
एंटरटेनमेंट डेस्क। टाइगर श्रॉफ ने 'मिस हेयरन' (Miss Hairan) नामक फिल्म के लिए अपना पहला गाना रिकॉर्ड किया है। बॉलीवुड के सबसे युवा एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ ( Tiger Shroff) ने अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म 'हीरोपंती 2' (Heropanti 2) के लिए ए.आर. रहमान (A.R Rahman) का संगीतबद्ध किया फिल्म 'मिस हेयरन' के लिए अपना पहला गाना गाया है।
दीपिका -कैटरीना समेत इन 11 हसीनाओं के साथ रणबीर कपूर का जुड़ा था नाम, देखें तस्वीरें
टाइगर श्रॉफ हैं मल्टी टेलेटिंड
टाइगर श्रॉफ पहले भी कुछ गाने रिकॉर्ड करा चुके हैं। उनसमें जबरदस्त एक्शन क्षमता, डांस कैपेविलिटी के साथ अद्भुत गायन कौशल देखकर महान संगीत निर्देशक एआर रहमान भी अंचभित रह गए। बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब टाइगरश्राफ ने कोर् गाना रिकॉर्ड किया हो, इससे पहले भी वह कई सोलो सांग गा चुके हैं। टाइगर के गाए एक गीत ने तो बिलबोर्ड चार्ट में भी जगह बना ली थी। बता दें कि हमने इस एख्टर को पहली बार साल 2020 में गाते हुए सुना, जब उन्होंने अनबिलीबल (Unbelievable ) और उसके बाद कैसानोवा ( Casanova) को रिलीज़ किया था।
टाइगर श्रॉफ पहले भी कुछ गाने रिकॉर्ड करा चुके हैं
इसके बाद टाइगर श्राफ ने एक देशभक्ति गाना रिकॉर्ड किया था। उन्होंने वंदे मातरम और पंजाबी-अंग्रेज़ी नंबर पूरी गल बात (Vande Mataram, Punjabi-English number Poori Gal Baat) को रिलीज किया था। वहीं अब, वह अपनी आगामी हीरोपंती 2 के लिए प्रोफेशनल गायक बन गए हैं। हाल ही में एआर रहमान, जो इस गाने के संगीतकार भी हैं, उन्होंने टाइगर को उनकी गायकी को लेकर जमकर कसीदे पढ़े। हालांकि एआर रहमान इस गाने की रिलीजिंग के मौके पर मौजूद नहीं थे, लेकिन टाइगर की प्रशंसा करते हुए उनकी एक छोटी सी क्लिप जारी की है। जहां उन्हें एक सिंगर के रूप में टाइगर के बेहतरीन प्रदर्शन को सराहा है।
रणबीर कपूर से शादी करने से पहले Alia bhatt करने गई ये काम, मुंबई से बाहर जाते हुए किया गया स्पॉट
रहमान ने की जमकर तारीफ
उन्होंने कहा, "तीसरे गाने में टाइगर श्रॉफ का इंट्रोड्यूस देने वाला एक नया सिंगर है, मुझे उम्मीद है कि आपको उनकी आवाज पसंद आएगी। मैं इस गाने को इमोशन और ड्राइव देने की उनकी कैपेविलिटी से बहुत हैरान था। मिस हेयरन का आनंद लें!" 'हीरोपंती 2' में टाइगर श्रॉफ, बब्लू का किरदार निभा रहे हैं। जो दुनिया भर में साइबर अपराधों को रोकने के लिए सिद्दीकी की लैला के साथ काम करत्ता है। रजत अरोड़ा ने इस फिल्म को लिखा है। अहमद खान द्वारा निर्देशित यह फिल्म जल्द ही रिलीज के लिए तैयार है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।