सोनम कपूर के ससुराल में किसने लगाई सेंध, करोड़ों की चोरी का पर्दाफाश करेगी ये स्पेशल टीम

Published : Apr 11, 2022, 08:08 PM IST
सोनम कपूर के ससुराल में किसने लगाई सेंध, करोड़ों की चोरी का पर्दाफाश करेगी ये स्पेशल टीम

सार

सोनम कपूर के दिल्ली स्थित ससुराल में हुई करोड़ों की चोरी की जांच अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम करेगी। बता दें कि दो महीने पहले यानी फरवरी में हुई इस चोरी में करोड़ों के गहनों के अलावा नकदी भी गायब हुई थी। 

मुंबई। सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के दिल्ली स्थित ससुराल में हुई करोड़ों की चोरी के मामले का खुलासा कुछ दिनों पहले ही हुआ था। हालांकि, चोरी की वारदात फरवरी, 2022 में हुई थी, लेकिन सोनम कपूर की दादी सास ने जब इस मामले की शिकायत दर्ज कराई तब जाकर मामला सामने आया। पुलिस अब तक इस मामले की जांच कर रही थी, लेकिन करोड़ों की इस चोरी का पर्दाफाश अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल टास्क टीम करेगी। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बड़ी चोरी की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की चार स्पेशल टीमें बनाई गई हैं। मामले में अब तक दिल्ली पुलिस ने 3 घरेलू नौकरानियों के अलावा दो केयरटेकर, माली, ड्राइवर और एक कुक से पूछताछ की है। फिलहाल अब तक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। बता दें कि जिस कमरे में अलमारी रखी हुई थी, वहां सीसीटीवी कैमरा नहीं था, जिसके चलते जांच में दिक्कत आ रही है। हालांकि, घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिनकी मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। 

करोड़ों की ज्वैलरी और नकदी गायब : 
बता दें कि सोनम कपूर (Sonam Kapoor) का ससुराल दिल्ली के अमृता शेरगिल मार्ग पर स्थित है। 11 फरवरी को इस घर के एक कमरे से करीब 1 करोड़ 40 लाख की ज्वैलरी के अलावा एक लाख रुपए की नकदी चोरी हुई थी। बाद में आनंद आहूजा (Anand Ahuja) की दादी सरला आहूजा की शिकायत पर पुलिस ने तुगलक रोड थाने में केस दर्ज किया था। इस घर में आनंद आहूजा की 86 साल की दादी सरला के अलावा दादा हरीश आहूजा भी रहते हैं।

सोनम कपूर-आनंद आहूजा के दिल्ली वाले घर में बड़ी चोरी, लाखों के गहने-नकदी गायब, शक के घेरे में ये लोग

मां बनने वाली हैं सोनम कपूर : 
बता दें कि सोनम कपूर (Sonam Kapoor) इन दिनों प्रेग्नेंट हैं और इसीलिए वो मुंबई स्थित अपने मायके में हैं। सोनम अगस्त, 2022 में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। कुछ दिनों पहले सोनम और आनंद ने फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की थी। वहीं सोनम कपूर ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी फोटो भी शेयर की थी। नाना बनने की खुशी में अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने भी एक पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने जिंदगी में अपने नए रोल 'नाना' के लिए सोनम और आनंद का शुक्रिया अदा किया था। 

ये भी पढ़ें : 

5 महीने बाद नाना बनने वाले हैं अनिल कपूर, बेटी Sonam Kapoor की प्रेग्नेंसी को लेकर एक्टर ने कही ये बात

जब अनिल कपूर की बेटी ने ऐश्वर्या को आंटी कह कर खड़ा किया था बवाल, 2 और हीरोइनों का उड़ा चुकीं मजाक

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

भेलपुरी बनाने में भी एक्सपर्ट Salman Khan, वायरल वीडियो देख चौंके फैंस
1100Cr कमा Dhurandhar ने लगाई BOX OFFICE पर दहाड़, अब आ रही OTT पर मचाने गदर