- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 5 महीने बाद नाना बनने वाले हैं अनिल कपूर, बेटी Sonam Kapoor की प्रेग्नेंसी को लेकर एक्टर ने कही ये बात
5 महीने बाद नाना बनने वाले हैं अनिल कपूर, बेटी Sonam Kapoor की प्रेग्नेंसी को लेकर एक्टर ने कही ये बात
- FB
- TW
- Linkdin
नाना बनने की खुशी में अनिल कपूर ने सोमवार को सोनम कपूर की चार फोटो शेयर कीं। इन तस्वीरों के साथ अनिल कपूर ने लिखा- अब मेरी जिंदगी के सबसे रोमांचक रोल की तैयारी- नाना। हमारी जिंदगी फिर कभी पहले जैसी नहीं होगी और मैं इससे ज्यादा आभारी नहीं बन सकता। सोनम और आनंद इस अविश्वसनीय खबर से हमारी खुशी का ठिकाना नहीं है।
अनिल कपूर की इस पोस्ट पर सोनम की चचेरी बहन शनाया कपूर के अलावा वर्धा नाडियाडवाला, मुक्ति मोहन, नीतू कपूर, शिल्पा शिरोडकर समेत कई लोगों ने बधाई दी है। वहीं एक यूजर ने लिखा- लगता है आपको भी सोशल मीडिया से ही पता चला है अनिल जी।
एक और शख्स ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- मजनू भाई अब नाना बनने वाले हैं। एक और बोला- इतना यंग इंसान और नाना। सबसे जवान और हैंडसम नाना होंगे अनिल कपूर। बता दें कि सोनम कपूर फिलहाल 4 महीने की प्रेग्नेंट हैं और वो अगस्त के तीसरे हफ्ते में मां बनेंगी।
बता दें कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी 8 मई, 2018 को हुई थी। शादी के दौरान सोनम के होनेवाले पति आनंद आहूजा ने उन्हें घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया था। ये देख सोनम अपनी हंस नहीं रोक पाई थीं। शादी के दौरान सोनम लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत लगी थीं।
सोनम कपूर और आनंद आहूजा की बातचीत फेसबुक और स्नैपचैट पर शुरू हुई थी। दो महीने बाद दोनों ने मिलने का फैसला लिया और पहली ही डेट में सोनम समझ गई थीं कि उन्हें अपनी सारी जिंदगी अब आनंद के साथ ही बितानी है।
सोनम और आनंद ने दो साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद 2018 में शादी की थी। मुंबई में हुई शानदार शादी में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स शामिल हुए थे। दोनों ने सिख रीति रिवाजों के साथ शादी की थी। सोनम शादी के बाद ज्यादातर पति के साथ लंदन में ही रहती हैं।
अनिल कपूर के दामाद आनंद आहूजा बिजनेसमैन हैं। खबरों की मानें तो वो 3 हजार करोड़ के मालिक हैं। दिल्ली से शुरुआती पढ़ाई करने के बाद आनंद ने अमेरिका से ग्रैजुएशन की और वही पर बिजनेस स्कूल व्हार्टन से एमबीए किया।
आनंद आहूजा ने अमेजॉन में बतौर प्रोडक्ट मैनेजर काम भी किया है। आनंद दिल्ली बेस्ड कंपनी BHANE के सीईओ और को-फाउंडर हैं। ये कंपनी देश की सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट करने वाली कंपनियों में से एक है। जिसका सालाना टर्नओवर लगभग 450 मिलियन है।
ये भी पढ़ें :
आखिर क्यों पति को आए दिन गालियां देती हैं रानी मुखर्जी, 4 साल पहले एक्ट्रेस ने खुद बताई थी वजह
Priyanka Chopra के कलेक्शन से देखें उनकी ये सिजलिंग बिकिनी फोटोज, सोशल मीडिया पर मचा रही तहलका
इस हीरोइन पर इस कदर फिदा था ये विदेशी, सबकुछ छोड़ आ गया इंडिया, फिर ऐसे बना बॉलीवुड का विलेन
बॉलीवुड से अचानक गायब हो गईं 90 के दशक की ये 10 खूबसूरत हीरोइनें, जी रहीं गुमनामी की जिंदगी