- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- Bhojpuri फिल्मों में ऐसे होती है रोमांटिक सीन की शूटिंग, कई बार शर्म से पानी पानी हो जाती हैं हीरोइनें
Bhojpuri फिल्मों में ऐसे होती है रोमांटिक सीन की शूटिंग, कई बार शर्म से पानी पानी हो जाती हैं हीरोइनें
मुंबई। भोजपुरी (Bhojpuri) फिल्म इंडस्ट्री भारत का तेजी से बढ़ता फिल्म उद्योग है। रीजनल सिनेमा में भोजपुरी फिल्में साउथ की फिल्मों से भी कहीं ज्यादा देखी जाती हैं। यही वजह है कि भोजपुरी (Bhojpuri) फिल्में न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी डब कर दिखाई जाती हैं। हालांकि इन फिल्मों का बजट बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों के कम्पेरिजन में काफी कम होता है। कम बजट के चलते ज्यादातर भोजपुरी फिल्में किसी छोटे शहर या फिर एक बड़े से घर में ही शूट कर ली जाती हैं। लेकिन इन फिल्मों की शूटिंग में सबसे ज्यादा दिक्कत तब होती है, जब फिल्म में कोई रोमांटिक सीन फिल्माया जाना हो। जानें भोजपुरी फिल्मों में कैसे फिल्माए जाते हैं लवमेकिंग सीन..

भीड़ की वजह से लवमेकिंग सीन में होती है दिक्कत :
दरअसल, अगर किसी घर के अंदर रोमांटिक सीन शूट करना हो तो फिर भी ठीक है, लेकिन जब कई बार छोटी-छोटी जगहों पर ऐसे सीन शूट किए जाते हैं तो अक्सर वहां भीड़ लग जाती है। इस वजह से रोमांटिक और लवमेकिंग सीन शूट करने में एक्ट्रेसेस को काफी परेशानी होती है।
बार-बार रीटेक की वजह से बढ़ जाती है परेशानी :
हीरो-हीरोइन की मुसीबत तब और बढ़ जाती है, जब अनजान लोगों के सामने किसी लवमेकिंग सीन की शूटिंग करते वक्त बार-बार रीटेक लेना पड़ता है। ऐसे में कई बार वहां मौजूद भीड़ हीरोइन पर भद्दे कमेंट मारने और फब्तियां कसने से भी बाज नहीं आते हैं।
रोमांटिक सीन के हिसाब से डिसाइड होती है लोकेशन :
डायरेक्टर रोमांटिक सीन के हिसाब से लोकेशन डिसाइड करता है कि रोमांटिक सीन बंद कमरे में करना है या फिर बाहर किसी खुली जगह पर। इसके बाद हीरो-हीरोइन को बताया जाता है कि उन्हें बेड पर किस तरह से रोमांस करना है। कमरे में होने वाले रोमांटिक सीन के दौरान डायरेक्टर, कैमरामैन, कोरियोग्राफर, मेकअपमैन और लाइटिंग टीम भी होती है।
कई बार असहज हो जाती हैं एक्ट्रेस :
फिल्मों में दिखाए जाने वाले रोमांटिक सीन देखकर हमें ये लगता है कि रोमांस करते वक्त सिर्फ हीरो और हीरोइन ही मौजूर रहते हैं। लेकिन हीरो-हीरोइन को रोमांटिक सीन पूरी टीम के सामने करने पड़ते हैं। कई बार कुछ हीरोइनें रोमांटिक सीन करते वक्त असहज भी हो जाती हैं।
डबल कैमरा सेटअप का इस्तेमाल :
बंद कमरे में रोमांटिक सीन शूट करने के लिए डबल कैमरा सेटअप का इस्तेमाल किया जाता है। ताकि हर एंगल से रोमांटिक सीन दिखाया जा सके। कई बार हीरोइन कुछ लोगों के सामने जब असहज हो जाती है तो कुछ लोगों को बाहर भी भेज दिया जाता है। इसके बाद बेहद जरूरी लोग ही शूटिंग पर मौजूद होते हैं।
वीडियो भी बनाने लगते हैं लोग :
कई बार रोमांटिक सीन बाहरी लोकेशन पर फिल्माए जाते हैं। फिल्म में शूटिंग के दौरान सही शॉट नहीं होने पर एक्टर व एक्ट्रेस को सीन को कई बार शूट करना पड़ता है। इसी तरह छोटे शहरों में भीड़ के सामने लव सीन शूट करने में काफी दिक्कत आती है। लोग मोबाइल से वीडियो बनाने लगता है तो कभी फोटो खींचते हैं।
ताने मारने से भी बाज नहीं आती पब्लिक :
भोजपुरी एक्ट्रेस पूनम दुबे ने कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में बताया था- पब्लिक प्लेस में ऐसे सीन करने में बहुत शर्म महसूस होती है। इस दौरान सैकड़ों लोग आपको देख रहे होते हैं। फिर भी फिल्म की डिमांड के हिसाब से रोमांटिक सीन करने पड़ते हैं।
कई बार मजबूरी में करने पड़ते हैं सीन :
एक्टिंग के समय स्टोरी की डिमांड पर ऐसे सीन सूट करना मजबूरी होती है। चाहे लोग सपोर्ट करें या नहीं, हमें तो अपना काम करना होता है। लोग भी इस बात को समझते हैं कि फिल्म की शूटिंग हो रही है तो कुछ मजेदार सीन देखने को मिलेंगे। शायद इसीलिए इतनी भीड़ जमा हो जाती है।
ये भी पढ़ें :
Holi 2022: श्वेता तिवारी ने कभी ऐसे खेली थी होली; मोनालिसा से आम्रपाली तक, भोजपुरी सेलेब्स की PHOTOS
इस वजह से पति से सालों दूर रही ये सिंगर, 15 की उम्र में गाया था अमिताभ बच्चन की फिल्म का ये फेमस गाना
Katrina kaif-विक्की कौशल ने फैमिली संग डिनर डेट के लिए मजे, फोटोज देख फैंस करने लगे ऐसे कमेंट
ग्रे बिकिनी में TV की नागिन Mouni Roy का कातिलाना अंदाज देख आहें भर रहे लोग, देखें PHOTOS
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।