- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- इस हीरोइन पर इस कदर फिदा था ये विदेशी, सबकुछ छोड़ आ गया इंडिया, फिर ऐसे बना बॉलीवुड का विलेन
इस हीरोइन पर इस कदर फिदा था ये विदेशी, सबकुछ छोड़ आ गया इंडिया, फिर ऐसे बना बॉलीवुड का विलेन
मुंबई. बॉलीवुड की कई फिल्मों में अलग-अलग एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े स्टार्स ने काम किया है। इतना ही नहीं कई फिल्मों में विदेशियों ने भी अपने जोरदार अभिनय से सबका दिल जीता। इन्हीं में से एक है बॉब क्रिस्टो (Bob Christo), जिन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में विलेन का रोल प्ले किया। बॉब की आज यानी 20 मार्च को डेथ एनिवर्सरी है। उनका निधन 2011 में दिल का दौरा पड़ने से हो गया था। निधन के वक्त वे 72 साल के थे। आपको बता दें कि सिडनी में जन्में बॉब ने कम उम्र में ही थिएटर में काम करना शुरू कर दिया था। वे पढ़ाई के साथ-साथ नाटकों में काम करते थे। बड़े होने के बाद उन्होंने एक्टिंग फील्ड में किस्मत आजमाने की सोची। इसी दौरान उन्होंने 70 के दशक की जानीमानी एक्ट्रेस परवीन बाबी को देखा और उन्हें देखते ही वे उनकी खूबसूरती पर इस कदर फिदा हो गए कि वे अपना सबकुछ छोड़कर मुंबई आ गए और फिर उनका फिल्मी सफर शुरू हुआ। नीचे पढ़ें बॉब क्रिस्टो की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास और अनसुनी बातें...
| Published : Mar 20 2022, 12:28 PM IST / Updated: Mar 20 2022, 12:34 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि बॉब क्रिस्टो ने अपनी लाइफ में दो शादियां की थी। पहली पत्नी हेल्गा से उनकी पहली मुलाकात थिएटर करने के दौरान हुई थी। साथ काम करते-करते दोनों में दोस्ती हुई और फिर एक दिन दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया।
बॉब और हेल्गा के 3 बच्चे हुए। इनमें से एक बेटा और दो बेटियां थे। हालांकि, हेल्गा की एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। पहली पत्नी की मोत के बाद बॉब ने नरगिस नाम की महिला से शादी थी। दोनों का बेटा है, जिसका नाम सुनील है।
पेशे से सिविल इंजीनियर बॉब क्रिस्टो एक बार मस्कट, ओमान में अपना काम के लिए वर्क परमिट मांगने मुंबई आए थे। और इसी दौरान उन्होंने परवीन बाबी को देखा। वे परवीन की खूबसूरती पर इस कदर फिदा हो गए कि उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग का काम छोड़कर एक्टिंग में किस्मत आजमाने की सोची।
मुंबई में रहने के दौरान उन्होंने परवीन बाबी से मिलने और उन्हें देखने का काफी कोशिश की और उनकी ये कोशिश सफल भी रही है। वे फिल्म द बर्निंग ट्रेन के शूटिंग सेट पर पहुंचे, जहां परवीन से उनकी मुलाकात हुई।
आपको बता दें कि बॉब क्रिस्टो की पर्सनैलिटी देखकर डायरेक्टर-एक्टर संजय खान ने उन्हें फिल्मों में काम करने का ऑफर दिया। उन्हें 1980 में आई फिल्म अब्दुल्ला में रोल मिला। इस फिल्म में उन्होंने विलेन को किरदार निभाया था।
बॉब क्रिस्टो ने अपने करियर में करीब 200 फिल्मों में काम किया। इनमें हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयामल, कन्नडड और पंजाबी फिल्में भी शामिल है। हालांकि, ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने विलेन का ही किरदार निभाया।
आपको जानकर हैरानी होगी कि संजय खान ने जहां बॉब को फिल्मों में काम करने का मौका दिया वहीं, उन्होंने ही बॉब को टीवी सीरियल द सोड ऑफ टीपू सुल्तान में काम करने का मौका दिया। वे इस सीरिटल में जनरल मैथ्यू के रोल में दिखे थे। वहीं, उन्होंने द ग्रेट मराठा सीरियल में भी काम किया था। इसमें उन्होंने अहमद शाह अब्दाली का किरदार निभाया था।
आपको बता दें कि बॉब क्रिस्टो के निधन के बाद 2016 में उनकी फिल्म अमन के फरिश्ते रिलीज हुई थी। उन्होंने कालिया, उस्तादी उस्ताद से, नमक हलाल, अशांति, डिस्को डांसर, नास्तिक, जानी दोस्त, नौकर बीवी का, हमसे है जमाना, शराबी, राज तिलक, सरफरोश, बादल, मर्द, मिस्टर इंडिया, कमांडो, गुरु, फर्ज की जंग, कानून की आवाज, देश के दुश्मन, अग्निपथ, फरिश्ते जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया।
आपको बता दें कि बॉब क्रिस्टो को इंडस्ट्री के कई सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला। उन्होंने अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, विनोद खन्ना, सनी देओल, मिथुन चक्रवर्ती, जैकी श्रॉफ, राज कुमार, शत्रुघ्न सिन्हा जैसे के साथ काम किया।
ये भी पढ़ें
इस वजह से पति से सालों दूर रही ये सिंगर, 15 की उम्र में गाया था अमिताभ बच्चन की फिल्म का ये फेमस गाना
Katrina kaif-विक्की कौशल ने फैमिली संग डिनर डेट के लिए मजे, फोटोज देख फैंस करने लगे ऐसे कमेंट
ग्रे बिकिनी में TV की नागिन Mouni Roy का कातिलाना अंदाज देख आहें भर रहे लोग, देखें PHOTOS