अब 14 अप्रैल को रिलीज नहीं होगी शाहिद कपूर की Jersey, तो क्या इस वजह से मेकर्स को टालनी पड़ी डेट

Published : Apr 11, 2022, 01:04 PM ISTUpdated : Apr 11, 2022, 05:07 PM IST
अब 14 अप्रैल को रिलीज नहीं होगी शाहिद कपूर की Jersey, तो क्या इस वजह से मेकर्स को टालनी पड़ी डेट

सार

शाहिद कपूर की मोस्टअवेटेड मूवी जर्सी की रिलीज डेट फिलहाल टल गई है। पहले यह फिल्म 14 अप्रैल को केजीएफ चैप्टर 2 के साथ रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब मेकर्स ने इसे एक हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दिया है। 

मुंबई। शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की मोस्टअवेटेड मूवी 'जर्सी' (Jersey) 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। हालांकि, मेकर्स ने फिल्म की रिलीज फिलहाल टाल दी है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म अब अपनी पुरानी रिलीज डेट से हफ्तेभर बाद यानी 22 अप्रैल को रिलीज होगी। बता दें कि अब तक जर्सी के साथ ही साउथ के सुपरस्टार यश (Yash) की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) भी रिलीज होने वाली थी। ऐसे में जर्सी के मेकर्स नहीं चाहते कि उनकी फिल्म का केजीएफ 2 से क्लैश हो। यही वजह है कि फिल्म को एक हफ्ते आगे बढ़ा दिया गया है। 

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए बताया कि जर्सी अब 22 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी। मेकर्स ने रविवार देर रात ये फैसला लिया। बता दें कि जर्सी में शाहिद कपूर के अलावा मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने काम किया है। वो इस मूवी में शाहिद कपूर की पत्नी का रोल कर रही हैं। वहीं, मूवी में शाहिद कपूर के पापा पंकज कपूर (Pankaj Kapoor) भी अहम रोल में नजर आएंगे।

2 साल से टलती आ रही जर्सी : 
बता दें कि जर्सी की रिलीज पिछले 2 साल से टलती आ रही है। पहले यह मूवी 2020 में रिलीज होने वाली थी। हालांकि, कोरोना के चलते मेकर्स ने इसे पोस्टपोन कर दिया था। इसके बाद यह फिल्म दिसंबर, 2021 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन तभी कोरोना के ओमिक्रॉन वैरियंट और तीसरी लहर के चलते इसे एक बार फिर टाल दिया गया था। अब तीसरी बार फिल्म को केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) के क्लैश से बचाने के लिए टाल दिया गया है। 

इस वजह से भी टली जर्सी : 
बता दें कि जर्सी 14 अप्रैल को रिलीज होनी थी और उससे एक दिन पहले यानी 13 अप्रैल को साउथ के सुपरस्टार विजय की फिल्म 'बीस्ट' भी रिलीज हो रही है। ऐसे में मेकर्स ने साउथ की दो बड़ी फिल्मों से टक्कर लेने के बजाय अपनी फिल्म को हफ्तेभर के लिए टालना ही बेहतर समझा है। बता दें कि बीस्ट और केजीएफ 2 ने अमेरिका और यूके में एडवांस बुकिंग में नया रिकॉर्ड बनाया है। दर्शकों को इन दोनों ही बड़ी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है। 

ये भी पढ़ें : 
सिर पर पल्लू और साड़ी में दिखने वाली अंगूरी भाभी रियल लाइफ में हैं हॉट, PHOTOS में देखें बोल्ड लुक

PHOTOS: बिन मेकअप रानी मुखर्जी को पहचानना हुआ मुश्किल, अनिल कपूर के घर के बाहर इस हाल में आईं नजर

आलिया के होने वाले पति इस उम्र में खो चुके हैं वर्जिनिटी, इन 5 विवाद से जुड़ा है रणबीर कपूर का नाता

सिर से पैर तक काले कपड़ों में ढंके दिखे शिल्पा शेट्टी के पति, एक बोला- मुंह छुपाने वाला काम ही क्यों करते हो

जब सर्जरी के बाद इतना बिगड़ गया था आयशा टाकिया का चेहरा, सूज गए थे होंठ, पहचान नहीं पा रहा था कोई भी

अब 9 साल के बच्चे की मां बन चुकी है Complan गर्ल, शादी के बाद सलमान खान संग इस फिल्म में आई नजर

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dharmendra की एक और प्रेयर मीट होगी, जानिए कब, कहां, कितने बजे समेत पूरी डिटेल
Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग