
मुंबई। शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की मोस्टअवेटेड मूवी 'जर्सी' (Jersey) 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। हालांकि, मेकर्स ने फिल्म की रिलीज फिलहाल टाल दी है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म अब अपनी पुरानी रिलीज डेट से हफ्तेभर बाद यानी 22 अप्रैल को रिलीज होगी। बता दें कि अब तक जर्सी के साथ ही साउथ के सुपरस्टार यश (Yash) की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) भी रिलीज होने वाली थी। ऐसे में जर्सी के मेकर्स नहीं चाहते कि उनकी फिल्म का केजीएफ 2 से क्लैश हो। यही वजह है कि फिल्म को एक हफ्ते आगे बढ़ा दिया गया है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए बताया कि जर्सी अब 22 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी। मेकर्स ने रविवार देर रात ये फैसला लिया। बता दें कि जर्सी में शाहिद कपूर के अलावा मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने काम किया है। वो इस मूवी में शाहिद कपूर की पत्नी का रोल कर रही हैं। वहीं, मूवी में शाहिद कपूर के पापा पंकज कपूर (Pankaj Kapoor) भी अहम रोल में नजर आएंगे।
2 साल से टलती आ रही जर्सी :
बता दें कि जर्सी की रिलीज पिछले 2 साल से टलती आ रही है। पहले यह मूवी 2020 में रिलीज होने वाली थी। हालांकि, कोरोना के चलते मेकर्स ने इसे पोस्टपोन कर दिया था। इसके बाद यह फिल्म दिसंबर, 2021 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन तभी कोरोना के ओमिक्रॉन वैरियंट और तीसरी लहर के चलते इसे एक बार फिर टाल दिया गया था। अब तीसरी बार फिल्म को केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) के क्लैश से बचाने के लिए टाल दिया गया है।
इस वजह से भी टली जर्सी :
बता दें कि जर्सी 14 अप्रैल को रिलीज होनी थी और उससे एक दिन पहले यानी 13 अप्रैल को साउथ के सुपरस्टार विजय की फिल्म 'बीस्ट' भी रिलीज हो रही है। ऐसे में मेकर्स ने साउथ की दो बड़ी फिल्मों से टक्कर लेने के बजाय अपनी फिल्म को हफ्तेभर के लिए टालना ही बेहतर समझा है। बता दें कि बीस्ट और केजीएफ 2 ने अमेरिका और यूके में एडवांस बुकिंग में नया रिकॉर्ड बनाया है। दर्शकों को इन दोनों ही बड़ी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है।
ये भी पढ़ें :
सिर पर पल्लू और साड़ी में दिखने वाली अंगूरी भाभी रियल लाइफ में हैं हॉट, PHOTOS में देखें बोल्ड लुक
PHOTOS: बिन मेकअप रानी मुखर्जी को पहचानना हुआ मुश्किल, अनिल कपूर के घर के बाहर इस हाल में आईं नजर
आलिया के होने वाले पति इस उम्र में खो चुके हैं वर्जिनिटी, इन 5 विवाद से जुड़ा है रणबीर कपूर का नाता
जब सर्जरी के बाद इतना बिगड़ गया था आयशा टाकिया का चेहरा, सूज गए थे होंठ, पहचान नहीं पा रहा था कोई भी
अब 9 साल के बच्चे की मां बन चुकी है Complan गर्ल, शादी के बाद सलमान खान संग इस फिल्म में आई नजर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।