बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान ने दायर किया मानहानि का केस, अज्ञात सोशल मीडिया यूजर्स पर कार्रवाई की मांग

बॉलीवुड स्टार अरबाज खान ने मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है। बाम्बे सिविल कोर्ट में उन्होंने कुछ ज्ञात और अज्ञात लोगों के खिलाफ उन पोस्ट और ऑनलाइन वीडियो पर मानहानि का आरोप लगाया है, जिसमें उन्हें दिशा सलियन और सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से जोड़ा गया था।

बॉलीवुड डेस्क : नेपोटिज्म (Nepotism) को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार की जा रही पोस्ट से परेशान होकर बॉलीवुड स्टार अरबाज खान (Arbaaz Khan)ने मानहानि (Defamation) का मुकदमा दर्ज किया है। बाम्बे सिविल कोर्ट में उन्होंने कुछ ज्ञात और अज्ञात लोगों के खिलाफ उन पोस्ट और ऑनलाइन वीडियो पर मानहानि का आरोप लगाया है, जिसमें उन्हें दिशा सलियन और सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से जोड़ा गया था। बता दें कि दोनों ही केस की जांच अभी की जा रही है। ऐसे में अपने ऊपर लगे आरोपों से वे बेहद नाराज हैं।

'सोशल मीडिया से कंटेंट हटाने का आदेश'
डीएसके लीगल के वकील प्रदीप गांधी ने अरबाज खान की तरफ से कोर्ट में केस पेश किया, जिसपर न्यायमूर्ति वी.वी. विदवान ने 'प्रतिवादियों को तुरंत ही यह बदनाम करने वाला पोस्ट हटाने/ वापस का आदेश दिया है। मुकदमे में कंटेंट और कोई भी अन्य बदनामी कंटेंट, जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी के भी द्वारा पोस्ट किया गया है और कोई भी अन्य पोस्ट, संदेश, ट्वीट, वीडियो, साक्षात्कार, संचार और बदनामी कंटेंट के समान पत्राचार ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब और अन्य माध्यमों सहित सभी सार्वजनिक डोमेन और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अरबाज खान या उनके परिवार के सदस्यों के संबंध में किए गए अपमानजनक कंटेंट हटाने की बात कही गयी हैं'।

Latest Videos

नेपोटिज्म पर ट्रोल हुए थे अरबाज और सलमान खान
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर बहस शुरू हुई। जिसमें बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान और सलमान खान (Salman Khan) को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा था। उनपर भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देने का आरोप लग रहे हैं। कोर्ट केस करने से पहले अरबाज इन ट्रोलर्स को सोशल मीडिया पर भी जवाब दे चुके थे। उन्होंने ट्रोल करने वालों के लिए 'खाली दिमाग, शैतान का घर' कहावत के जरिए निशाना साधा था।

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts