
बॉलीवुड डेस्क : बॉलीवुड में दंबग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। सलमान से लेकर अक्षय कुमार तक उन्होंने सभी बड़े एक्टर्स के साथ काम किया हैं। इस बार सोनाक्षी की दिग्गज स्टार और उनके पापा शत्रुघन सिन्हा (Shatrughan Sinha) के साथ काम करने की इच्छा पूरी होने वाली है। जी हां बॉलीवुड की पापा - बेटी की दमदार जोड़ी अब बड़े पर्दे पर कमाल करती दिखेंगी। बताया जा रहा हैं कि दोनों एक म्युजिक वीडियो (Music Video)में साथ नजर आने वाले हैं।
'ज़रूरत' में साथ नजर आएंगे पापा - बेटी
शत्रुघन सिन्हा और सोनाक्षी एक प्रोजेक्ट के लिए स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ये दोनों बाप-बेटी जल्द ही एक गाने 'ज़रूरत' में साथ में स्क्रीन पर दिखेंगे। इसमें सोनाक्षी और शत्रुघन सिन्हा के अलावा एसिड-अटैक सरवाइवर लक्ष्मी अग्रवाल, किरण बेदी, एमपी सोनल मनसिंह, ट्रान्सजेंडर राइट्स एक्टिविस्ट लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी जैसी शख्सियत भी होंगी। बता दें कि ये गाना श्रवण पुंडीर ने लिखा है। सिमरन चौधरी, अजय केसवानी, श्रुति अनविंड और रैपर मुहफद और वायलीना सहित कई कलाकारों ने गाया है।
'मुश्किल दौर में पॉजिटिविटी देगा ये गाना'
बता दें कि ये गाना कोरोना महामारी के दौर में उम्मीदों और पॉजिटिविटी की बात करने वाला होगा। गाने के बारे में बात करते हुए शत्रुघन सिन्हा ने कहा कि, 'ये गाना हमारे मौजूदा दौर और हालातों की बात करता है, जिसमें हम रह रहे हैं'। उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि हम लोग इस तूफानी दौर से जल्द ही उबरेंगे। मैं खुश हूं कि मुझे ऐसे क्रिएटिव इनिशिएटिव में काम करने का मौका मिला। वहीं, सोनाक्षी ने कहा कि, 'हम अभी बड़ी समस्याओं जैसे आर्थिक मंदी, आंतरिक संघर्ष और सीमाओं पर तनाव से निपट रहे हैं। ऐसे में हमारी यह कोशिश आपको थोड़ा सुकून और मुस्कान देने के लिए है'।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।