कंगना vs BMC: संजय राउत के 'हरामखोर' वाले बयान पर कोर्ट ने लगाई फटकार, कहा- हमारे पास भी डिक्शनरी है

कंगना रनोट (Kangana Ranaut) के ऑफिस में 9 सितंबर को बीएमसी (मुंबई महानगरपालिका) द्वारा की गई तोड़-फोड़ के मामले की सुनवाई बॉम्बे हाईकोर्ट में चल रही है। जस्टिस कथावाला और आरआई छागला की बेंच इस केस की सुनवाई कर रही है। सुनवाई के दौरान कोर्ट में संजय राउत (Sanjay Raut) के कंगना के खिलाफ दिए गए बयान की ऑडियो क्लिप भी चलाई गई।

Asianet News Hindi | Published : Sep 28, 2020 9:56 AM IST / Updated: Sep 28 2020, 07:28 PM IST

मुंबई। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) के ऑफिस में 9 सितंबर को बीएमसी (मुंबई महानगरपालिका) द्वारा की गई तोड़-फोड़ के मामले की सुनवाई बॉम्बे हाईकोर्ट में चल रही है। जस्टिस कथावाला और आरआई छागला की बेंच इस केस की सुनवाई कर रही है। सुनवाई के दौरान कोर्ट में संजय राउत (Sanjay Raut) के कंगना के खिलाफ दिए गए बयान की ऑडियो क्लिप भी चलाई गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चल रही सुनवाई में बेंच ने कंगना को 'हरामखोर' कहे जाने पर संजय राउत के भाषा ज्ञान पर सवाल उठाते हुए कहा कि हमारे पास भी डिक्शनरी है।

कंगना की ओर से उनका पक्ष वरिष्ठ एडवोकेट बीरेन्द्र सराफ ने रखा। सराफ ने कहा कि संजय राउत ने कंगना के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और उन्हें 'हरामखोर' कहते हुए सबक सिखाने की बात कही थी। इस पर जस्टिस कथावाला ने क्लिप सुनवाने की बात कही और फिर बयान की ऑडियो क्लिप प्ले हुई। 

Kangana Ranaut VS Sanjay Raut: कंगना के इस बयान की वजह से कम होने लगे थे  ट्विटर फ्लॉवर्स, संजय और रनौत में Twitter पर तीखी जंग, जानिए पूरा मामला

वहीं संजय राउत के वकील प्रदीप थोरात ने अपने क्लाइंट की ओर से कहा कि संजय ने बयान में कंगना का नाम नहीं लिया था। इस पर बेंच ने कहा "क्या आप ये कह रहे हैं कि आपके क्लाइंट ने उसे 'हरामखोर' लड़की नहीं कहा है? क्या हम ये बयान दर्ज कर सकते हैं कि राउत ने याचिकाकर्ता को हरामखोर नहीं कहा है। इसके जवाब में राउत के वकील ने कहा कि हम इस पर कल एक हलफनामा दायर करेंगे।

बता दें कि इस केस में बीएमसी को कोर्ट में यह बताना होगा कि उन्होंने जितनी तेजी से कंगना के दफ्तर पर कथित अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई की, क्या बाकी मामलों में भी उतनी ही तेजी से एक्शन लिया है। कंगना ने बीएमसी से अपने ऑफिस की तोड़फोड़ के एवज में 2 करोड़ रुपए का हर्जाना मांगा है। वहीं, हाईकोर्ट के आदेश पर संजय राउत को इस केस में मुख्य आरोपी बनाया गया है। कंगना और संजय राउत के बीच ट्विटर वॉर के बाद ही कंगना के ऑफिस में तोड़फोड की गई थी। 

Rape Of My Dreams': Kangana Ranaut Shares Heartbreaking PHOTOS Of Her  Demolished Office

कंगना के वकील बीरेन्द्र सराफ ने अदालत में बताया कि जब कंगना का घर गिरा तो संजय राउत के अखबार ने उसका जश्न मनाया, पूरे देश ने इसको देखा है। इस बात को नकारा नहीं जा सकता है कि मेरे क्लाइंट से बदला लिया गया है। 

Share this article
click me!