नवाज का नया लुक देखकर इंटरनेट यूजर्स को याद आईं अर्चना पूरन सिंह, एक्ट्रेस बोलीं- 'यह तुलना मेरी तारीफ है'

मंगलवार को नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी नई फिल्म 'हड्डी' का फर्स्ट लुक रिलीज किया। इस फर्स्ट लुक में नवाज एक महिला के गेटअप में नजर आ रहे हैं। इसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने एक एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया...

एंटरटेनमेंट डेस्क. नवाजुद्दीन स‍िद्दीकी की अगली फिल्म का टाइटल 'हड्डी' है। मंगलवार को नवाज ने खुद इस फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया। इसमें वे एक महिला के लुक में नजर आ रहे हैं। मजेदार बात यह है कि इस पोस्टर को देखकर कई लोगों ने नवाज को एक्ट्रेस और 'द कपिल शर्मा शो' की जज अर्चना पूरन सिंह से जोड़ दिया है। इतना ही नहीं अर्चना ने भी लोगों द्वारा की गई इस तुलना पर अपना रिएक्शन दिया है। 

क्राइम कभी इतना खूबसूरत नहीं दिखा
बात करें फिल्म के पोस्टर में नवाज महाराजा कुर्सी पर बैठे हैं और उनके हाथ खून से सने हैं। उन्होंने ग्रे कलर का शिमरी गाउन पहना हुआ है और उनके बाल खुले है। न्यूड मेकअप के साथ लाल लिपस्टिक में काफी अच्छे लग रहे हैं। इस लुक में नवाज को पहचानना भी मुश्किल हो रहा है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए नवाज ने लिखा, 'क्राइम कभी इतना खूबसूरत नहीं दिखा।' 

Latest Videos

यूजर्स को याद आईं अर्चना पूरन सिंह 
इस पोस्टर के सामने आते ही लोगों ने नवाज के इस लुक की तुलना अर्चना पूरन सिंह से करना शुरू कर दी। कुछ लोगों ने तो नवाज की इस पोस्ट पर अर्चना पूरन सिंह को टैग करते हुए लिखा कि वाह मैम आप तो एक दम नवाज जैसी लग रही हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा, 'मुझे पहली नजर में लगा कि यह अर्चना पूरन सिंह हैं।' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'नवाज भाई आप अर्चना पूरन सिंह की तरह क्यों दिख रहे हैं?'

अर्चना ने कहा ये मेरी तारीफ है 
नवाज की इस पोस्ट पर जब कई लोगों ने अर्चना पूरन सिंह को टैग किया तो इस मामले पर अर्चना ने भी अपनी राय रखी। अर्चना से जब सवाल किया गया कि नवाज से तुलना को लेकर उन्हें कैसा लगा तो अर्चना ने कहा कि नवाज से मेरी तुलना मेरे लिए तारीफ है। उन्होंने आगे कहा कि इस लुक में सिर्फ हेयरस्टाइल के कारण नवाज का लुक मेरी तरह लग रहा है। 

ये किरदार मुझे और निखारेगा 
वहीं अपने इस किरदार को लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी कहते हैं, 'मैंने अलग-अलग दिलचस्प किरदार निभाए हैं, लेकिन 'हड्डी' एक अनोखा और खास किरदार होगा क्योंकि ऐसा किरदार मैंने पहले कभी नहीं किया। यह मुझे एक अभिनेता के रूप में मुझे और निखारेगा। बता दें कि 'हड्डी' एक रिवेंज ड्रामा फिल्म है जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है। यह साल 2023 में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें...

एक्टर बनने के लिए घर से भागी थीं शहनाज गिल, पहली सैलरी सुनकर उड़ जाएंगे होश

बुधवार को रिलीज होगा 'विक्रम वेधा' का डेढ़ मिनट का टीजर, प्राइवेट टीजर स्क्रीनिंग से गायब रहीं राधिका आप्टे

स्वरा भास्कर ने गिनाए बॉलीवुड बॉयकॉट के 4 कारण, सुशांत सिंह राजपूत के निधन को बताया शुरुआत की वजह

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025
पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़