31 साल की हुई Arjun Kapoor की बहन, मजेदार वीडियो शेयर कर कुछ इस अंदाज में किया अंशुला को विश

Published : Dec 29, 2021, 07:30 AM ISTUpdated : Dec 29, 2021, 07:32 AM IST
31 साल की हुई Arjun Kapoor की बहन, मजेदार वीडियो शेयर कर कुछ इस अंदाज में किया अंशुला को विश

सार

अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर 31 साल की हो गई है। अर्जुन ने अपनी बहन को अनोखे अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बहन के साथ डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। 

मुंबई. अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) 31 साल की हो गई है। उनका जन्म 29 दिसंबर, 1990 को मुंबई में हुआ था। अर्जुन ने अपनी बहन को अनोखे अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बहन के साथ डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले तो दोनों भाई-बहन मस्ती में डांस करते है और आखिर अंशुला थक जाती है और अर्जुन खुद को बेस्ट दिखाते हैं। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- दयालु रहो, हर रोज खुद का सबसे अच्छा वर्जन बनो, खुश रहो, हमेशा मुस्कुराते रहो और मां को याद करो। मुझे हमेशा तुम्हारा सहारा मिला है, तुम्हें वो सब मिले जो तुम चाहती हैं और इस साल तुम सबसे ज्यादा प्यार डिजर्व करती हो। उनकी पोस्ट पर फैन्स के साथ सेलेब्स भी अंशुला को विश कर रहे हैं। भाई द्वारा मिली जन्मदिन की बधाई पर अंशुल ने लिखा- मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। 


बहन के बहुत करीब है अर्जुन कपूर
बता दें कि अर्जुन कपूर की बहन अंशुला शुरू से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर रही। उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शौक नहीं रहा। दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब है। अंशुला एक इंटरव्यू में बताया था-  एक्टिंग कभी भी उनके बस का नहीं रहा है। मेरे परिवार की हमेशा इंडस्ट्री और जिस पेशे में वे हैं, उनमें उनकी गहरी रुचि रही है। बचपन में मुझे पता ही नहीं था कि मैं क्या चाहती हूं। एक्टिंग में मेरी रुचि कभी नहीं रही है। बता दें कि अंशुला स्कूल में थिएटर करती थी, लेकिन उनका कहना है कि वो बस उतने तक ही सीमित रहना चाहती थीं, उससे आगे जाने की उनकी ख्वाहिश नहीं थी।


पढ़ाई में बेस्ट रही हैं अंशुला
अंशुला बॉलीवुड से दूर हैं और उन्होंने न्यूयॉर्क की कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन किया है। लगातार तीन साल सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट फॉर एकेडमी एक्सीलेंस अवॉर्ड मिला है। 9वीं और 10वीं क्लास में हेड ऑफ मीडिल ईयर्स अवॉर्ड भी मिल चुका है। 2007 में कम्युनिटी सर्विस अवॉर्ड मिला था। उन्होंने रोमानिया में हाउस बिल्डिंग प्रोजेक्ट पर भी काम किया है। अंशुला ने 2014 में एक्सीड एंटरटेनमेंट प्रायवेट लिमिटेड मुंबई में एक साल बतौर एसोसिएट लिसनिंग एंड मर्चेंडिसिंग काम किया है। वे गूगल की एम्प्लॉय भी रह चुकी हैं। आपको बता दें कि वे कभी ऋतिक रोशन की कंपनी एचआरएक्स में बतौर ऑपरेशन मैनेजर काम करती थी।

 

ये भी पढ़ें
छुट्टियां मनाने निकली Salman Khan की फैमिली, नैनी की गोद में मम्मी अर्पिता को ढूंढती नजर आई बेटी आयत

Rajesh Khanna Birth Anniversary: पहला सुपरस्टार जिसे देख लड़कियां हो जाती थी पागल, फोटो से कर लेती थी शादी

Round Up 2021: हिना खान समेत टीवी की ये संस्कारी बहुएं हॉट अवतार में आईं नजर, बिकिनी पहन लगाई आग

Amitabh bachchan से लेकर शाहरुख खान तक ये सितारे आज करोड़ों में लेते हैं फीस,पहली सैलरी जान हैरान रह जाएंगे आप

मच्छरदानी जैसी ड्रेस पहने दिखी Ramanand Sagar की पड़पोती, एक यूजर बोला- अब बोरी भी नहीं बचेगी क्या

ठंड में ठिठुरती दिखी Amitabh Bachchan की नातिन, न्यू ईयर मनाने रवाना हुए Sidharth Malhotra-Kiara Advani

Bollywood Release 2022: तीनों खान के अलावा Akshay Kumar-Kareena Kapoor सहित ये स्टार्स की फिल्में होगी रिलीज

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 ने किया Dhurandhar का खेल खत्म, 50 वें दिन की इतनी कमाई
Palak Muchal के भाई ने किया 40 लाख का फ्रॉड? Palaash Muchhal ने दी सफाई