अर्जुन रामपाल से NCB की पूछताछ, ड्रग्स मामले को लेकर किए जा रहे सवाल

Published : Nov 13, 2020, 04:11 PM IST
अर्जुन रामपाल से NCB की पूछताछ, ड्रग्स मामले को लेकर किए जा रहे सवाल

सार

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद ड्रग्स मामले का खुलासा हुआ था, जिसके बाद से एनसीबी लगातार मामले की जांच कर रही है। ऐसे में ड्रग्स मामले में रकुल प्रीत सिंह, दीपिका पादुकोण और सारा अली खान जैसे कई बड़े स्टार्स के नाम सामने आए थे। पिछले कुछ दिनों से अर्जुन रामपाल का नाम भी इस केस की वजह से चर्चा में बना हुआ है।

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद ड्रग्स मामले का खुलासा हुआ था, जिसके बाद से एनसीबी लगातार मामले की जांच कर रही है। ऐसे में ड्रग्स मामले में रकुल प्रीत सिंह, दीपिका पादुकोण और सारा अली खान जैसे कई बड़े स्टार्स के नाम सामने आए थे। पिछले कुछ दिनों से अर्जुन रामपाल का नाम भी इस केस की वजह से चर्चा में बना हुआ है। बीते दिनों उनकी गर्लफ्रेंड ग्रेबिएला को एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। अब अर्जुन रामपाल भी एनसीबी दफ्तर पहुंचे हैं। अर्जुन रामपाल से हो रही पूछताछ...

ड्रग्स कनेक्शन को लेकर बॉलीवुड सितारों पर एनसीबी का शिकंजा कसता जा रहा है। एक्टर अर्जुन रामपाल से एनसीबी दफ्तर में पूछताछ हो रही है। इससे पहले अर्जुन रामपाल की लिव इन पार्टनर गैब्रिएला से एनसीबी ने पूछताछ की थी। मालूम हो, अर्जुन रामपाल के बंगले पर सर्च ऑपरेशन के बाद NCB ने एक्टर और उनकी लिव इन पार्टनर गैब्रिएला को समन भेजा था। उनके घर से बैन दवाइयां बरामद की गई थीं।

अर्जुन की लिव इन पार्टनर के भाई को किया गया गिरफ्तार 

दूसरी तरफ, NCB ने ऑस्ट्रेलियन मूल के आर्किटेक्ट पॉल बार्टल को सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया है। पॉल बार्टल पकड़े गए ड्रग सप्लायर Agisialos Demetriades (अर्जुन रामपाल की लिव इन पार्टनर गैब्रिएला का भाई) और अर्जुन रामपाल का करीबी है। 

NCB के सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि अर्जुन रामपाल और पॉल बार्टल से आमने सामने बैठाकर पूछताछ हो सकती है। बुधवार की रात NCB ने पॉल के बांद्रा स्थित घर पर रेड की थी। पॉल के घर से कोई बरामदगी नहीं की गई। बाद में एनसीबी ने समन जारी कर पॉल गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया था। तकरीबन 9 घंटे की पूछताछ के बाद पॉल को एजेंसी ने गिरफ्तार किया।

ड्रग्स केस में कैसे सामने आया अर्जुन का नाम?

इस पूरे केस में अर्जुन और उनकी लिव इन पार्टनर का नाम तब सामने आया, जब एनसीबी को गैब्रिएला डेमेट्रियड्स के भाई Agisialos Demetriades के पास से हशीश और एल्प्राजोलम की टेबलेट्स बरामद हुईं। अभी Agisialos Demetriades एनसीबी की गिरफ्त में है। NCB के सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है कि उन्हें अर्जुन और गैब्रिएला के खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक सबूत मिले हैं। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Sunny Deol संग रिश्ते के सवाल पर भड़कीं सौतेली मां हेमा मालिनी, जानिए क्या कहा?
रानी मुखर्जी की वो आखिरी 5 फिल्में, 3 हिट-2 फ्लॉप, एक के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड