Armaan Kohli के मोबाइल से मिली ड्रग्स चैट, विदेश की इन जगहों से आता था माल, 1 सितंबर तक कस्टडी में

ड्रग्स केस में फंसे अमराम कोहली की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। ड्रग्स मामले में एनसीबी को सोमवार को काफी ठोस सबूत हाथ लगे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सप्लायर अजय राजू सिंह कोलंबिया और पेरू से ड्रग्स मंगवा रहा था। खबरों की मानें तो दोनों को 1 सितंबर तक कस्टडी में रखा जाएगा।

Asianet News Hindi | Published : Aug 31, 2021 2:16 AM IST

मुंबई. ड्रग्स केस में फंसे अमराम कोहली (Armaan Kohli) की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। ड्रग्स मामले में एनसीबी (NCB) को सोमवार को काफी ठोस सबूत हाथ लगे हैं। एनसीबी को कोहली के मोबाइल से ड्रग्स से जुड़ी चैट बरामद हुई है। अब एनसीबी उनके द्वारा ड्रग्स के लिए किए गए फाइनेंशियल लेन-देन की भी जांच कर रही है। यदि कोई फाइनेंशियल लेन-देन के सबूत हाथ लगते है तो कोहली के खिलाफ केस और मजबूत हो जाएगा। इसके अलावा अरमान के ड्रग्स मामले में नेक्सस में रूसी और नाइजीरियाई लोगों के लिंक मिले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सप्लायर अजय राजू सिंह कोलंबिया और पेरू से ड्रग्स मंगवा रहा था। खबरों की मानें तो दोनों को 1 सितंबर तक कस्टडी में रखा जाएगा।


धरपकड़ का काम जारी
अरमान कोहली के मोबाइल फोन से ड्रग्स को लेकर की गई चैट बरामद हुई है। उनके फोन से जो चैट मिली है, उसके आधार एनसीबी इस बात की जांच कर रही है कि क्या वो ड्रग्स की सप्लाई चेन में शामिल है। बता दें कि कोहली के पास 1.2 ग्राम कोकीन मिली है। जुहू इलाके से सोमवार को 2 ड्रग सप्लायर को एनसीबी ने एमडी की कुछ मात्रा के साथ पकड़ा था।

Latest Videos


1 सितंबर कर कस्टडी में
कोहली और अजय की एनसीबी हिरासत की अवधि एक सितंबर तक बढ़ा दी। उनकी रिमांड बढ़ाने की मांग करते हुए एनसीबी ने सोमवार को कोर्ट से कहा था कि छापेमारी के दौरान कोहली के घर से एक ग्राम से अधिक कोकीन जब्त की है। कोहली और सिंह से आगे की पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में लेने की जरूरत है। 
दोनों को एनसीबी ने मुंबई में कोहली के घर पर 28 अगस्त को छापेमारी कर गिरफ्तार किया था। 


ऐसे सामने आया था ड्रग्स रैकेट
बॉलीवुड में ड्रग्स रैकेट केस की बात करें तो पिछले साल जून, 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एनसीबी उस वक्त इस केस में इनवॉल्व हुई जब रिया चक्रवर्ती और उनके भाई की चैट में ड्रग्स को लेकर बातचीत का खुलासा हुआ। इसके बाद इस मामले में तार जुड़ते गए और एक के बाद एक भारती सिंह, रकुल प्रीत सिंह, दीपिका पादुकोण, अर्जुन रामपाल, सारा अली खान समेत कई सेलेब्स से पूछताछ हुई थी। भारती के घर से तो गांजा भी बरामद हुआ था, जिसकी वजह से उन्हें जेल भी जाना पड़ा था।

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
बंगाल में फिर हड़ताल पर जाने की तैयारी में डॉक्टर, जानें क्या है नया मामला । Kolkata Doctor Case
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts