
मुंबई. क्रूज ड्रग्स मामले में फंसे शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan khan) के खिलाफ अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है। ऐसे में आर्यन खान को क्लीन चिट मिलती दिखाई दे रही हैं। आर्यन के खिलाफ एसआईटी (SIT) को कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं। इतना ही नहीं यह भी साबित नहीं होता है कि वो एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट का हिस्सा थे। आर्यन के पास ड्रग्स बरामदगी के भी कोई एविडेंश नहीं मिले हैं।
वहीं,मीडिया में चल रही बात को लेकर एसआईटी चीफ संजय सिंह ने आर्यन खान के खिलाफ सबूत ना मिलने की खबरों पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने बताया कि जहां तक आर्यन खान के खिलाफ सबूत ना मिलने की बात है ये सही नहीं है। ये बस अफवाह है और कुछ नहीं। उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह के बयान को एनसीबी के साथ क्रॉस चेक नहीं किया गया था। अभी जांच चल रही है। वो पूरी नहीं हुई है। अभी इस स्थिति में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।
cruise drugs case में सीधे तौर पर Aryan Khan के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले
क्रूज ड्रग्स केस की जांच कर रही एनसीबी की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) के सूत्रों के मुताबिक ऐसे दावे थे कि अभी तक की जांच में आर्यन को लेकर सीधे तौर पर कोई सबूत नहीं मिला है। जिससे यह पता चले कि वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ड्रग्स तस्करी का हिस्सा हो। ऐसे में सिर्फ व्हाट्सएप चैट से ये साबित नहीं होता कि वो एक बडे ड्रग्स तस्करी का हिस्सा हैं।
जांच अभी जारी हैं
इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया जानने के लिए ईटाइम्स ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की मुख्य इकाई के एक करीबी सूत्र से बात की। सूत्र ने रिपोर्टों का जवाबी तर्क दिया और कहा, 'पहले, दो अदालतों ने इन मामलों में जमानत खारिज कर दी थी, इसलिए हम यह नहीं कह सकते कि एनसीबी द्वारा की गई कार्रवाई गलत थी क्योंकि मामला विचाराधीन है।'
और पढ़ें:
Mahashivratri पर Rubina Dilaik बनीं नागिन, जहरीली अदाओं ने फैंस को किया जख्मी
Hina Khan की पतली कमर पर फिदा हुए फैंस,अब तक की सबसे खूबसूरत साड़ी में कराया फोटोशूट
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।