ड्रग्स केस में भले ही आर्यन खान को मिल गई हो क्लीन चिट लेकिन कभी नहीं भूलेंगे वो 28 दिन

क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने क्लीन चिट दे दी है। दरअसल, शुक्रवार को नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने NDPS कोर्ट में 6000 पेज की चार्जशीट दाखिल की, जिसमें आर्यन खान का नाम नहीं था। 

Asianet News Hindi | Published : May 27, 2022 9:45 AM IST

Aryan Khan Drugs Case: क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की चार्जशीट में क्लीन चिट मिल गई है। NDPS कोर्ट में शुक्रवार को नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने 6000 पेज की चार्जशीट पेश की, जिसमें आर्यन खान का नाम शामिल नहीं है। बता दें कि आर्यन खान को कार्डेलिया क्रूज ड्रग्स केस में 2 अक्टूबर, 2021 को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद आर्यन को 28 दिनों तक जेल में रहना पड़ा, जिसे वो कभी नहीं भूल पाएंगे।

बता दें कि क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान की गिरफ्तारी 2 अक्टूबर को हुई थी। इसके बाद कोर्ट से उनकी जमानत नहीं हो पाई और उन्हें मुंबई की ऑर्थर रोड जेल भेज दिया गया। जेल में आर्यन खान का एक-एक दिन बड़ी मुश्किल से गुजरा। शाहरुख के लाडले को जेल में आम कैदियों की तरह ही खाना दिया जाता था। घर में अक्सर कई पकवानों का लुत्फ उठाने वाले आर्यन को पहले दिन जेल में मूंग की दाल, हरी सब्जी, गेहूं की रोटी और चावल दिए गए थे। 

आखिर जेल में कैसे कटी आर्यन की पहली रात : 
जेल में आर्यन खान का पहला दिन तो किसी तरह कट भी गया, लेकिन रात काटनी मुश्किल थी। सोते समय आर्यन के साथ एक और आरोपी अरबाज मर्चेंट को एक कंबल दिया गया। इसी कंबल को दोनों को शेयर करना पड़ा। जेल में काफी गर्मी थी। इसकी शिकायत जब आर्यन ने की तो उस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। शुरुआत में कोरोना के चलते 7 दिनों तक आर्यन और बाकी आरोपियों को क्वारेंटीन किया गया था। लेकिन बाद में उन्हें आम कैदियों के साथ शिफ्ट कर दिया गया।

कैदियों की तरह सुबह 6 बजे उठते थे आर्यन : 
बाकी आरोपियों के साथ ही आर्यन खान को भी जेल में सुबह 6 बजे उठना होता था। नियम के मुताबिक, सुबह 7 बजे उन्हें नाश्ता मिलता था। नाश्ते में उन्हें कभी हल्वा तो कभी पोहा मिलता था। आर्यन को अपनी नाश्ते और खाने की प्लेट साथ रखनी पड़ती थी। 

बिस्कुट-पानी से गुजारा करते रहे आर्यन खान :  
आर्थर रोड जेल में आर्यन को दोपहर का खाना 11 बजे दिया जाता था। उन्हें खाने में रोटी, सब्जी और दाल-चावल मिलता था। हालांकि, जेल में आर्यन खान ठीक से खाते-पीते नहीं थे। कई दिनों तक तो उन्होंने सिर्फ बिस्किट और पानी पीकर ही अपना गुजारा किया था। जेल जाते वक्त आर्यन ने अपने साथ पानी की 12 बोतलें रखी थीं। 

ये भी देखें : 
बेटे Aryan khan की रिहाई के बाद पटरी पर लौटी Shahrukh Khan की जिंदगी, लेकिन रख दी 1 बड़ी शर्त

Aryan Khan Drug Case में हमेशा याद रखे जाएंगे ये 23 किरदार, किसी के चैट ने चौंकाया-किसी ने पूरी कराई 'मन्नत'


 

Read more Articles on
Share this article
click me!