शाहरुख की फिल्म के सेट पर हाथापाई, असिस्टेंट ने जड़ दिया डायरेक्टर को तमाचा

Published : Jan 22, 2021, 02:35 PM ISTUpdated : Feb 01, 2022, 09:36 PM IST
शाहरुख की फिल्म के सेट पर हाथापाई, असिस्टेंट ने जड़ दिया डायरेक्टर को तमाचा

सार

शाहरुख खान (Shahukh Khan) की अपकमिंग मूवी 'पठान' (Pathan) के सेट पर असिस्टेंट डायरेक्टर ने फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद को तमाचा मार दिया। इस घटना के बाद प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने यशराज स्टूडियो की सिक्युरिटी बढ़ा दी है। इसके साथ ही उन्होंने सेट पर हुई इस घटना की जांच के आदेश भी दिए हैं।

मुंबई। शाहरुख खान (Shahukh Khan) की अपकमिंग मूवी 'पठान' (Pathan) के सेट पर असिस्टेंट डायरेक्टर ने फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद को तमाचा मार दिया। इस घटना के बाद प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने यशराज स्टूडियो की सिक्युरिटी बढ़ा दी है। इसके साथ ही उन्होंने सेट पर हुई इस घटना की जांच के आदेश भी दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में आदित्य चोपड़ा के करीबी के हवाले से लिखा गया है- इससे पहले उनके सेट पर कभी इस तरह का वाकया नहीं हुआ। आदित्य चोपड़ा ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। 

बताया जा रहा है कि असिस्टेंट डायरेक्टर सेट पर लगातार नो कैमरा, नो मोबाइल के नियम को तोड़ रहा था। वह डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के कई बार मना करने के बाद भी नहीं माना और उलटा उन्हें ही गालियां बकने लगा। गुस्से में जब सिद्धार्थ ने उसे थप्पड़ मारा तो जवाब में उसने भी सिद्धार्थ को तमाचा जड़ दिया।

इस वाकये के बाद एक दिन के लिए शूटिंग रोक दी गई थी। वहीं, थप्पड़ मारने वाले असिस्टेंट डायरेक्टर को प्रोजेक्ट से बाहर निकाल दिया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस घटना के बाद से शाहरुख सेट पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर काफी चिंता में हैं। आदित्य चोपड़ा ने उनसे कहा है कि हम सेट पर लोगों के बीच किसी भी तरह का झगड़ा नहीं देखना चाहते। 

बता दें कि फिल्म पठान में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और डिंपल कपाड़िया भी काम कर रहे हैं। इसके अलावा इसमें सलमान खान भी कैमियो में नजर आएंगे। इस फिल्म के जरिए शाहरुख 3 साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। वो आखिरी बार दिसंबर, 2018 में आई फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे। 
 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?