दो साल पहले की शादी, सालभर में ही पति से रहने लगी अलग, अब आ गई एक्ट्रेस के तलाक की नौबत

Published : Jan 08, 2020, 07:38 PM ISTUpdated : Jan 11, 2020, 09:53 AM IST
दो साल पहले की शादी, सालभर में ही पति से रहने लगी अलग, अब आ गई एक्ट्रेस के तलाक की नौबत

सार

एक्ट्रेस अमृता पुरी की पर्सनल लाइफ में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। 2017 में शादी कपने वाली अमृता तलाक लेने पर विचार कर रही हैं। खबरों की मानें तो वे अपने पति के साथ लगातार तनावपूर्ण संबंधों के चलते ये कदम उठा रही हैं। 

मुंबई. काई पो चे, आयशा और जजमेंटल है क्या जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस अमृता पुरी की पर्सनल लाइफ में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। 2017 में शादी कपने वाली अमृता तलाक लेने पर विचार कर रही हैं। खबरों की मानें तो वे अपने पति के साथ लगातार तनावपूर्ण संबंधों के चलते ये कदम उठा रही हैं। बता दें कि नवंबर 2017 में अमृता पुरी ने मुंबई के रेस्टोरेंट मालिक इमरुन सेठी से बैंकाक में शादी की थी। इस कपल ने दो वेडिंग सेरेमनी रखी थी और शादी भी सिख और हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुई थी। 


तलाक लेने पर विचार
शादी के बाद दोनों के बीच तनाव बढ़ गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के बीच तनाव इतना ज्यादा बढ़ गया है कि वे तलाक लेने पर विचार कर रहे हैं। अमृता और सेठी पिछले कुछ समय से एक दूसरे के साथ समय बिताते हुए भी नजर नहीं आए हैं। इतना ही नहीं अमृता अपने पति के रेस्टोरेंट लॉन्च पर भी नहीं पहुंची थीं। दरअसल सेठी ने अपना यूरोपियन रेस्टोरेंट खोला था जिसका नाम टेर्टुलिया मुंबई था। 


बढ़ गए आपसी झगड़े
पुरी के एक करीबी सूत्र का कहना है कि कपल के बीच लगातार झगड़ों और बहस से परेशान होकर अमृता एक साल पहले अपने मायके चली गई थी। अमृता को अहसास हुआ था कि लगातार झगड़े उन्हें प्रभावित कर रहे थे और इसलिए उन्होंने घर छोड़ने का फैसला किया था। अमृता के परिवार और सेठी की बहन गुनीत सेठी ने दोनों का पैच-अप कराने की कोशिश की। दोनों ने अपने परिवार की रिक्वेस्ट भी मानी लेकिन आखिरकार अमृता ने अपने रिलेशनशिप को खत्म करने का फैसला लिया।


अमृता का वर्कफ्रंट 
अमृता फिल्मों के साथ ही साथ टीवी शोज और वेबसीरीज भी नजर आ चुकी है। वे जोया अख्तर की वेबसीरीज मेड इन हेवेन के एक एपिसोड में भी दिखी थीं। अमृता की अपकमिंग फिल्म 83 है। वे सीएए और एनआरसी कानून के खिलाफ प्रोटेस्ट में मुंबई में नजर आई थीं। 

PREV

Recommended Stories

Oscar 2026: ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट हुई Homebound, करण जौहर ने ऐसे जताई खुशी
महिमा चौधरी के साथ सेट पर होता था बुरा बर्ताव, सालों बाद एक्ट्रेस ने किया बड़ा शॉकिंग खुलासा