Ayushmann Khurrana ने खोल दी Katrina Kaif और विक्की कौशल की 'पोल', डेट के सवाल पर एक्टर ने कहा वो जा चुकी हैं

Published : Nov 24, 2021, 08:57 PM ISTUpdated : Nov 24, 2021, 09:52 PM IST
Ayushmann Khurrana ने खोल दी Katrina Kaif और विक्की कौशल की 'पोल', डेट के सवाल पर एक्टर ने कहा वो जा चुकी हैं

सार

आयुष्मान अपनी अपकमिंग फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' का प्रमोशन कर रहे हैं। इसी के तहत वो एक इंटरव्यू में पहुंचे। इंटरव्यू के बीच आरजे सिद्धार्थ कनन ने  एक्टर से पूछा कि अगर आपको जिंदगी में इन एक्ट्रेसेज के साथ आशिकी करने का मौका मिले तो किसको डेट पर ले जाएंगे।

मुंबई. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky kaushal) अपनी शादी की खबरों पर खामोश हैं। हर दिन उनकी वेडिंग की बातें हो रही हैं, बावजूद इसके वो कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं। लेकिन बॉलीवुड में इनके प्यार के किस्से बताने वाले कम नहीं है।  हाल ही में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana)ने विक्की-कैटरीना के रिलेशन की पोल खोल दी। उन्होंने इनके रिश्ते पर मुहर लगा दी। इसके साथ ही उन्होंने विक्की कौशल के पंजाबी कनेक्शन का भी जिक्र किया।

प्रमोशन के दौरान आयुष्मान ने खोला राज

दरअसल, आयुष्मान अपनी अपकमिंग फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' का प्रमोशन कर रहे हैं। इसी के तहत वो एक इंटरव्यू में पहुंचे। इंटरव्यू के बीच आरजे सिद्धार्थ कनन ने  एक्टर से पूछा कि अगर आपको जिंदगी में इन एक्ट्रेसेज के साथ आशिकी करने का मौका मिले तो किसको डेट पर ले जाएंगे। सिद्धार्थ ने पहला नाम कैटरीना कैफ का लिया।

आयुष्मान ने पंजाबी कनेक्शन बताया 

आयुष्मान खुराना ये नाम सुनकर सोच में पड़ गए। तब सिद्धार्थ ने कहा कि अरे जल्दी करो नहीं तो वो किसी और के साथ डेट पर चली जाएगी। जिसे सुनकर आयुष्मान हंस पड़े और कहा कि वो तो पहले ही जा चुकी हैं। फिर कहा देखों यार मुझे उनकी तरह डांस करना नहीं आता है.. पर हां विक्की पंजाबी है ना तो मैं पक्का हूं कि कोई पंजाबी कनेक्ट जरूर होगा। 

आयुष्मान खुराना ने प्रत्यक्ष ना सही, अप्रत्यक्ष तौर पर जरूर कैट और विक्की के रिश्ते की पुष्टि करते नजर आएं। इस इंटरव्यू का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस कह रहे हैं कि अब शादी का इंतजार है। 

हर्षवर्धन ने भी की थी रिश्ते की पुष्टि 

इससे पहले हर्षवर्धन ने भी कैट और विक्की के रिश्ते का खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि दोनों साथ हैं। बता दें कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल दिसंबर में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। राजस्थान के एक पुराने महल में वेडिंग की तैयारी हो रही है। ये भी खबर है कि कैटरीना कैफ कभी भी इस रिश्ते का खुलासा करते हुए अपनी शादी के बारे में दुनिया को बताएंगी।

और पढ़ें:

BIGG BOSS 15 में RAKHI SAWANT की होगी एंट्री, एक्ट्रेस के गुमनाम पति भी जाएंगे घर के अंदर!

Atrangi Re गर्ल Sara Ali Khan सफेद सूट में लग रही थी हसीन, दुपट्टा लहराते हुए दिखाया शाही अंदाज

Kangana Ranaut को गिरफ्तारी से नहीं है डर, कातिलाना रूप दिखाते हुए कहा- अभी इस मूड में हूं

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की वो 10 सबसे लो बजट फ़िल्में, जो बॉक्स ऑफिस पर लाईं कमाई की सुनामी
Vickyy Kaushal ने खरीदी अल्ट्रा लग्जरी कार, कीमत इतनी कि आम आदमी खरीद ले 6 फ़्लैट!