आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल' बनी स्टार ? अगस्त में रिलीज हुई फिल्मों को भी नहीं मिले इतने स्टार

Published : Sep 12, 2019, 06:51 PM ISTUpdated : Sep 13, 2019, 06:32 PM IST
आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल' बनी स्टार ? अगस्त में रिलीज हुई फिल्मों को भी नहीं मिले इतने स्टार

सार

आयुष्मान खुराना के भाई भी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की और उसमें अपारशक्ति ने एक टी-शर्ट पहनी हुई थी। इस पर लिखा था, 'मैं अपनी 'ड्रीम गर्ल' के साथ हूं।' 

मुंबई. आयुष्मान खुराना और नुसरत भारुचा स्टारर फिल्म 'ड्रीम गर्ल' 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इससे पहले स्टार्स के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इसमें बॉलीवुड के तमाम स्टार्स शामिल हुए थे। इस दौरान मूवी की सितारों ने जमकर तारीफ की। इसके साथ ही फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट कर मूवी की और आयुष्मान खुराना की एक्टिंग की जमकर तारीफ की। उन्होंने 'ड्रीम गर्ल' को 5 में से 4 स्टार दिए।

इन फिल्मों को भी नहीं मिले इतने स्टार 

आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल' को 4 स्टार मिले। इससे पहले 2019 में अगस्त के महीने में साहो (2.5 स्टार), बाटला हाउस (3.5), मिशन मंगल (3.5), जबरिया जोड़ी (2.5) और खानदानी शफाखाना (2.5) जैसी फिल्में रिलीज हुई थी। इनमें अधिकतर फिल्मों को में से 2.5 स्टार ही मिले हैं। जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म का बजट भी इन से कम 30 करोड़ ही बताया जा रहा है। ऐसे में रिलीज से पहले ही 4 स्टार मिलना मेकर्स के लिए काफी खुशी की बात होगी। 

 

फिल्म इसलिए पसंद करेंगी एक्टर की मां  

आयुष्मान खुराना के भाई भी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की और उसमें अपारशक्ति ने एक टी-शर्ट पहनी हुई थी। इस पर लिखा था, 'मैं अपनी 'ड्रीम गर्ल' के साथ हूं।' इस फोटो में उनके साथ आयुष्मान खुराना थे। इस तस्वीर के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा, 'मुझे फिल्म बहुत अच्छी लगी। मेरी मां को हमेशा से बेटी चाहिए थी लेकिन उनको दो शैतान बेटे मिल गए। असल में एक शैतान और एक थोड़ा कम शैतान। मुझे लगता है कि मां आयुष्मान भइया को पूजा के रूप में देखकर काफी खुश होंगी।'

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office: रणवीर सिंह की फिल्म ने की ताबड़तोड़ कमाई, 5वें दिन किया इतना बिजनेस
धुरंधर 2-टॉक्सिक संग धमाल 4 रिलीज करने से घबराए अजय देवगन, पोस्टपोन कर बताई नई डेट