'गुलाबो सिताबो' में बिग बी के साथ काम कर बोले आयुष्मान, बच्चन बनते नहीं, बच्चन तो बस होते हैं

Published : Jun 12, 2020, 05:37 PM IST
'गुलाबो सिताबो' में बिग बी के साथ काम कर बोले आयुष्मान, बच्चन बनते नहीं, बच्चन तो बस होते हैं

सार

अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' 12 जून को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई। फिल्म में आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन की जुगलबंदी लोगों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म रिलीज होने के बाद आयुष्मान खुराना ने अमिताभ बच्चन के लिए एक नोट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। 

मुंबई। अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' 12 जून को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई। फिल्म में आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन की जुगलबंदी लोगों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म रिलीज होने के बाद आयुष्मान खुराना ने अमिताभ बच्चन के लिए एक नोट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। नोट के साथ आयुष्मान ने लिखा कि ये सीधे मेरे दिल की गहराइयों से है। इस नोट में आयुष्मान ने बताया कि उन्होंने जब बचपन में चंडीगढ़ में अमिताभ की 'हम' देखी थी तभी से उनके मन में एक्टर बनने की ख्वाहिश जाग उठी थी।  

आयुष्मान खुराना ने अमिताभ बच्चन के लिए लिखा, "जब भी हमारे देश में कोई नौजवान अभिनय में कदम रखता है तो उसका ध्येय होता है अमिताभ बच्चन। मेरी आखिरी फिल्म में एक डायलॉग था कि बच्चन बनते नहीं, बच्चन तो बस होते हैं। जब मैंने चंडीगढ़ में फिल्म 'हम' देखी थी तो शरीर में ऐसी ऊर्जा उत्पन्न हुई, जिसने मुझे अभिनेता बनने पर मजबूर कर दिया। मेरा पहला टीवी शूट मुकेश मिल्ज में हुआ था और यह वही जगह थी जहां 'जुम्मा-चुम्मा' शूट हुआ था। उस दिन मुझे 'मैं आ चुका हूं' वाली फीलिंग आ रही थी।" अगर तब यह हाल था तो आप सोच सकते होंगे कि मैं किस अनुभूति से गुजर रहा होउंगा।"

आयुष्मान ने आगे लिखा, "गुलाबो सिताबो में मेरे सामने बतौर सह कलाकार यह हस्ती खड़ी थी और किरदारों की प्रवृत्ति ऐसी थी कि हमें एक दूसरे को बहुत 'सहना' पड़ा। वैसे असल में मेरी क्या मजाल कि मैं उनके सामने कुछ बोल पाऊं। इस विसमयकारी अनुभव के लिए मैं शूजीत दा का धन्यवाद करना चाहूंगा कि उन्होंने मुझे अमिताभ बच्चन जैसे महानायक के साथ एक फ्रेम में दिखाया। आप मेरे गुरु हैं और आपका हाथ थाम कर यहां तक पहुंचा हूं।" एक्टर ने आगे लिखा, "सौ जन्म कुर्बान यह जन्म पाने के लिए, जिंदगी ने दिए मौके हजार हुनर दिखाने के लिए।"

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Lohri 2026: वो 6 फिल्में जिसमें दिखी लोहड़ी की रौनक, एक में धर्मेंद्र संग दिखे सनी-बॉबी
Dharmendra-Hema Malini की शादी के वक्त कितने साल के थे सनी देओल और उनके 3 भाई-बहन?