आयुष्मान की गे लव स्टोरी के आगे चित हुई विक्की की 'भूत', इन वजहों से देख सकते हैं 'शुभ मंगल...'

आयुष्मान खुराना डिफ्रेंट सब्जेक्ट वाली फिल्म के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' शुक्रवार 21 फरवरी को रिलीज की जा चुकी है। इस फिल्म का भी सब्जेक्ट अलग है। इसमें आयुष्मान खुराना ने गे लव स्टोरी को दिखाने और लोगों को संदेश देने की कोशिश भी की।

फिल्म- शुभ मंगल ज्यादा सावधान
स्टार्स- 3.5/5
स्टार कास्ट- आयुष्मान खुराना, जितेंद्र कुमार, गजराज राव, नीना गुप्ता, शिखा तल्सानिया
निर्देशक- हितेश केवल्या
निर्माता- भूषण कुमार 

मुंबई. आयुष्मान खुराना डिफ्रेंट सब्जेक्ट वाली फिल्म के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' शुक्रवार 21 फरवरी को रिलीज की जा चुकी है। इस फिल्म का भी सब्जेक्ट अलग है। इसमें आयुष्मान खुराना ने गे लव स्टोरी को दिखाने और लोगों को संदेश देने की कोशिश भी की। आयुष्मान की फिल्म के साथ ही विक्की कौशल की फिल्म 'भूत' भी रिलीज हुई है, लेकिन वो आयुष्मान की मूवी के आगे चित होती दिख रही है। इस फिल्म को 5 में से ढाई स्टार दिए जा रहे हैं। 

Latest Videos

आयुष्मान खुराना की शुभ मंगल ज्यादा सावधान को दुबई और मिडल ईस्ट देशों में बैन कर दिया गया है। बावजूद इसके इस पर कोई असर नहीं पड़ा और भारत में लोगों को ये फिल्म पसंद आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में इसे क्रिटिक्स की ओर से 5 में से 3.5 स्टार् दे रहे हैं। ऐसे में इस मूवी को देखने की वजहों के बारे में बता रहे हैं।

कहानी 

फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में आयुष्मान खुराना और जितेंद्र के बीच गे लव स्टोरी को दिखाया गया है, जो कि अपनी फैमिली को इस रिश्ते को कबूल करने के लिए लाख कोशिशें करते हैं। फिल्म में दोनों लीड कैरेक्टर एक-दूसरे के प्यार में हैं, लेकिन इनके प्यार के बीच विलेन दुनिया के साथ-साथ गजराज राव भी होते हैं, जो कि जितेंद्र के पिता रोल प्ले कर रहे हैं। 

सॉन्ग्स  

इस फिल्म के गाने भी लोगों को काफी पसंद आया है। रिलीज से पहले ही मूवी के गाने को काफी पसंद किया गया था। एक गंभीर विषय पर होने के बावजूद इस फिल्म का धमाकेदार म्यूजिक लोगों को फिल्म से जोड़े रखता है। इमोशनल, पंजाबी और पार्टी सॉन्ग इस फिल्म को और मजबूत बनाते हैं।

स्क्रीनप्ले 

फिल्म का स्क्रीनप्ले भी काफी शानदार है। इसका विषय काफी गंभीर है, बावजूद इसके इसे पारिवारिक कॉमेडी फिल्म की तरह लोगों को दिखाने की कोशिश की गई। कहा जाए तो डायरेक्टर हितेश केवल्या ने बड़ी ही खूबसूरती से फिल्म को अंजाम तक पहुंचाया है और सभी कैरेक्टर्स को स्क्रीन पर बखूबी तरीके से दिखाया है। 

संदेश 

आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' लोगों को संदेश देती है कि समाज में लोगों को ऐसे रिश्तों को भी जगह देनी चाहिए और उसे स्वीकार करना चाहिए। 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी