
एंटरटेनमेंट डेस्क. सोशल मीडिया से स्टार बनीं इन्फ्लूएंजर अंजलि अरोड़ा के डांस वीडियो और रील्स आए दिन वायरल होते रहते हैं। हालांकि, इन दिनों जिस वीडियो के चलते वे चर्चा में हैं वो उनके लिए थोड़ा चिंता का विषय है। अब इस मामले में एक्ट्रेस अजमा फल्लाह ने उन पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि अंजलि का यह वीडियो एक दम हॉलीवुड लेवल का है। बता दें कि अजमा रियलिटी शो 'लॉक अप' में अंजलि के साथ नजर आई थीं। दोनों के बीच शो में भी खूब गंदी लड़ाईयां हुई थीं।
लगता है कर्मा ने उसको हिट किया है
अजमा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वे खुलकर अंजलि का मजाक उड़ा रही है। इतना ही नहीं वे अंजलि को लेकर अभद्र भाषा का भी प्रयोग कर रही हैं। इसे शेयर करते हुए अजमा ने कैप्शन में लिखा, 'करमजली का वायरल वीडियो'। वहीं इस वीडियो में वे बोलीं, 'हलो हॉलीवुड के फैन्स, आप लोगों ने तो करमजली के वायरल वीडियोज़ देखे ही होंगे। मुझसे रहा नहीं गया और लगा कि आप लोगों से करमजली के कुछ करम शेयर करूं। हमारे गारमेंट्स 'लॉकअप' में छत पर फेंके गए थे वो खुद बिना गारमेंट्स के पाए गए हैं। मैं आपसे जानना चाहूंगी कि आप लोगों को कैसा लगा, लगा नहीं कि कर्मा ने उसको हिट किया है?'
'हॉलीवुड लेवल के वीडियो की क्वॉलिटी बड़ी बेकार थी'
वहीं वीडियो में अजमा आगे कह रही हैं, 'वैसे तो चलो वीडियो अच्छी-खासी हॉलीवुड लेवल की थी लेकिन वीडियो की जो क्वॉलिटी थी वो बड़ी बेकार थी। रील पर वो करमजली नाच-नाचकर बादाम दिखाकर वीडियोज बनाती है। इस बार उसके बादाम एचडी में नजर नहीं आए, मुझे इस बात का अफसोस है।' इतना ही नहीं अंजलि को लेकर अजमा ने और भी कई बाते बोली हैं। यहां देखें पूरा वीडिया...
अपना पक्ष रखकर सफाई दे चुकी हैं अंजलि
बता दें कि अंजलि अरोड़ा इन दिनों अपने लीक हुए एमएमएस वीडियो को लेकर चारों तरफ चर्चा में हैं। इंटरनेट पर भी मौजूद उनके कई फैन्स का मानना है कि इस वीडियो में नजर आ रही लड़की अंजलि अरोड़ा ही हैं, जबकि अंजलि खुद इस बात से लगातार इंकार कर रही हैं। उनका कहना है कि इस वीडियो में नजर आने वाली लड़की वे नहीं हैं बल्कि उनकी चेहरे के साथ वीडियो में छेड़छाड़ कर किसी ने शरारत की है। अंजलि ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपना पक्ष भी रखा है और बताया कि इस एमएमएस की वजह से उनकी फैमिली क्या कुछ झेल रही है।
और पढ़ें...
सरसों के खेत में अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा ने रीक्रिएट किया 'डीडीएलजे' मोमेंट
21 किलो गांजे के साथ पकड़ा गया यह सिंगर, गा चुका है 100 से ज्यादा भोजपुरी गाने
'ताल' के 23 साल पूरे: रहमान की वजह से घई को सूझा था फिल्म का टाइटल, बिके थे रिकॉर्ड 4 मिलियन कैसेट
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।