पिछले कुछ दिनों में 54 लोगों के संपर्क में आया बच्चन परिवार, इनमें से 28 लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट

अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक के बाद अब बहू ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि परिवार में अभी जया बच्चन की रिपोर्ट नेगेटिव है। वहीं बच्चन परिवार के संपर्क में आए 54 लोगों में से 28 का कोरोना टेस्ट हो चुका है, जिसकी रिपोर्ट सोमवार को आएगी।

Asianet News Hindi | Published : Jul 12, 2020 12:51 PM IST / Updated: Feb 02 2022, 10:29 AM IST

मुंबई। अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक के बाद अब बहू ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि परिवार में अभी जया बच्चन की रिपोर्ट नेगेटिव है। वहीं बच्चन परिवार के संपर्क में आए 54 लोगों में से 28 का कोरोना टेस्ट हो चुका है, जिसकी रिपोर्ट सोमवार को आएगी। बाकी लोगों का भी टेस्ट किया जाएगा। 

वहीं नानावटी हॉस्पिटल के सूत्रों के मुताबिक, भर्ती होने के 19 घंटों के बाद अमिताभ और अभिषेक दोनों की हालत स्थिर हैं। दोनों फिलहाल आइसोलेशन वार्ड में अलग-अलग कमरों में हैं। उन्हें न तो आईसीयू की जरूरत है और ना ही वेंटिलेशन की। डॉक्टर कोरोना के साथ अमिताभ की पुरानी बीमारियों को ध्यान में रखते हुए उनका इलाज कर रहे हैं।

हाल ही में अभिषेक की पहली वेब सीरीज ब्रीद लॉन्च हुई है। इस सीरीज की एडिटिंग के लिए वो जुहू में ही साउंड एंड डबिंग स्टूडियो में जा रहे थे। माना जा रहा है कि वहां से ही किसी संक्रमित व्यक्ति के कारण पहले अभिषेक पॉजिटिव हुए और फिर उनसे अमिताभ को भी संक्रमण हुआ होगा। यह जानकारी सामने आने के बाद साउंड एंड डबिंग स्टूडियो को भी सील कर दिया गया है। 

SEE PICS: Aaradhya's day out with Aishwarya, Abhishek and Amitabh ...

अमिताभ बच्चन के जल्द ठीक होने के लिए भोपाल, मुंबई, वाराणसी और भीलवाड़ा जैसे शहरों में पूजा-पाठ किए जा रहे हैं। भोपाल अमिताभ का ससुराल है और यहां के टीटी नगर इलाके में स्थित नौ दुर्गा मंदिर में बच्चन के स्वास्थ्य के लिए रुद्राभिषेक किया गया।  

Share this article
click me!