Bachchan Pandey: ट्रेलर रिलीज से पहले कुछ ने फिल्म को कहा हिट तो कुछ कर रहे बायकॉट की मांग

Published : Feb 18, 2022, 07:52 AM IST
Bachchan Pandey: ट्रेलर रिलीज से पहले कुछ ने फिल्म को कहा हिट तो कुछ कर रहे बायकॉट की मांग

सार

अक्षय कुमार और कृति सेनन की फिल्म बच्चन पांडे का ट्रेलर शुक्रवार को सुबह 10.40 बजे रिलीज किया जाएगा। हालांकि, ट्रेलर रिलीज से पहले ही फिल्म झलेमे में पड़ गई है। ट्विटर पर बच्चन पांडे को लेकर अभी मिला जुला रिस्पॉन्स आ रहा है। 

मुंबई. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म बच्चन पांडे (Bachchan Pandey) का ट्रेलर शुक्रवार को सुबह 10.40 बजे रिलीज किया जाएगा। हालांकि, ट्रेलर रिलीज से पहले ही फिल्म झलेमे में पड़ गई है।  ट्विटर पर बच्चन पांडे को लेकर अभी मिला जुला रिस्पॉन्स आ रहा है। फिलहाल तो ट्रेलर देखने के बाद ही पता चलेगा कि क्या अक्षय कुमार की बच्चन पांडे पोस्टर की तरह ही धमाकेदार होगा या नहीं? फैन्स इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं और उनका कहना है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। एक यूजर ने लिखा- बॉलीवुड का गॉडफादर आ रहा है...। तो एक ने ताना मारते हुए लिखा- अगर ये फिल्म आलिया की गंगूबाई काठियावाड़ी से ज्यादा कमाई कर लेगी तो भी अक्षय के लिए बड़ी बात होगी। एक ने लिखा- सर प्लीज यंग गर्ल्स के साथ एक्टिंग करना बंद कर दीजिए। वहीं, कुछ ने लिखा- ट्रेलर देखने का इंतजार नहीं कर सकते।


रिवील हुआ पोस्टर
हाल में फिल्म से जुड़े दो पोस्टर रिवील किए गए। इसमें एक में अक्षय कुमार का लुक देखने को मिला था वहीं, दूसरे में कृति सेनन का। सामने आए पोस्टर में कृति, अक्षय के साथ बाइक पर बैठी और वे किसी पर पिस्तौल ताने नजर आ रही थी। इस पोस्टर को कृति ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। उन्होंने पोस्टर शेयर कर लिखा था- बघवा का बच्चन पांडे और मुंबई की मायरा। एक गैंगस्टर और एक महत्वाकांक्षी डायरेक्टर, क्या होगी हमारी कहानी?  वहीं, अक्षय कुमार का खूंखार लुक भी सामने आया था। ये लुक उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। उन्होंने लुक शेयर कर लिखा था-  ये एक कैरेक्टर है, जिसमें एक पेंट की दुकान की तुलना में अधिक रंग हैं। #BachchhanPaandey आपको डराने, हंसाने, रूलाने सब के लिए तैयार हैं। कृपया उसे अपना सारा प्यार दें, 18 फरवरी, 2022 को ट्रेलर आउट।


- अक्षय कुमार फिलहाल फिल्म ओएमजी 2 और रामसेतु की शूटिंग में बिजी है। इसके अलावा अक्षय रक्षाबंधन, सिंड्रैला, डबल एक्स एल, ड्राइविंग लाइसेंस, राउडी राठौर 2, सेल्फी, गोरखा में नजर आने वाले है। वे आखिरी बार डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे में सारा अली खान और धनुष के साथ नजर आए थे।


- बात कृति सेनन के वर्कफ्रंट की करें तो उनके पास भी फिल्मों की लाइन लगी है। वे बच्चन पांडे के अलावा भेड़िया, गणपत, आदि पुरुष, हीरोपंती 2, शहजादा, सेकंड इनिंग्स में नजर आएंगी। इन फिल्मों में वे टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन, प्रभास, राजकुमार राव के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। 

 

ये भी पढ़ें
Nalini Jaywant Birthday:खूबसूरती में मधुबाला को टक्कर देती थी 50 के दशक की ये हीरोइन

Farhan Akhtar- Shibani Dandekar की मेहंदी सेरिमनी की धूम,पीले ड्रेस में पहुंचीं शबाना आजमी

Kajol ने घर से कुछ ही दूरी पर खरीदे दो नए अपार्टमेंट, 2 हजार स्क्वेयर फीट में फैले इन घरों की कीमत इतने करोड़

Alia Bhatt की गंगूबाई काठियावाड़ी ही नहीं इन फिल्मों को लेकर भी खूब हुआ विवाद, कुछ तो नहीं हो पाई रिलीज

होने वाले मौसाजी ने Shilpa Shetty की बेटी को खिलाया केक, मौसी Shamita के गले लग खुशी से झूम उठी समीशा

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

मर्दानी 3: रानी मुखर्जी की दमदार वापसी, ‘बब्बर शेरनी’ गीत ने बढ़ाया जोश
सनी देओल की Border 2 के साथ मिलने वाले हैं 2 बड़े सरप्राइज, जमकर मचेगा गदर