Bachchan Pandey: ट्रेलर रिलीज से पहले कुछ ने फिल्म को कहा हिट तो कुछ कर रहे बायकॉट की मांग

अक्षय कुमार और कृति सेनन की फिल्म बच्चन पांडे का ट्रेलर शुक्रवार को सुबह 10.40 बजे रिलीज किया जाएगा। हालांकि, ट्रेलर रिलीज से पहले ही फिल्म झलेमे में पड़ गई है। ट्विटर पर बच्चन पांडे को लेकर अभी मिला जुला रिस्पॉन्स आ रहा है। 

मुंबई. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म बच्चन पांडे (Bachchan Pandey) का ट्रेलर शुक्रवार को सुबह 10.40 बजे रिलीज किया जाएगा। हालांकि, ट्रेलर रिलीज से पहले ही फिल्म झलेमे में पड़ गई है।  ट्विटर पर बच्चन पांडे को लेकर अभी मिला जुला रिस्पॉन्स आ रहा है। फिलहाल तो ट्रेलर देखने के बाद ही पता चलेगा कि क्या अक्षय कुमार की बच्चन पांडे पोस्टर की तरह ही धमाकेदार होगा या नहीं? फैन्स इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं और उनका कहना है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। एक यूजर ने लिखा- बॉलीवुड का गॉडफादर आ रहा है...। तो एक ने ताना मारते हुए लिखा- अगर ये फिल्म आलिया की गंगूबाई काठियावाड़ी से ज्यादा कमाई कर लेगी तो भी अक्षय के लिए बड़ी बात होगी। एक ने लिखा- सर प्लीज यंग गर्ल्स के साथ एक्टिंग करना बंद कर दीजिए। वहीं, कुछ ने लिखा- ट्रेलर देखने का इंतजार नहीं कर सकते।


रिवील हुआ पोस्टर
हाल में फिल्म से जुड़े दो पोस्टर रिवील किए गए। इसमें एक में अक्षय कुमार का लुक देखने को मिला था वहीं, दूसरे में कृति सेनन का। सामने आए पोस्टर में कृति, अक्षय के साथ बाइक पर बैठी और वे किसी पर पिस्तौल ताने नजर आ रही थी। इस पोस्टर को कृति ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। उन्होंने पोस्टर शेयर कर लिखा था- बघवा का बच्चन पांडे और मुंबई की मायरा। एक गैंगस्टर और एक महत्वाकांक्षी डायरेक्टर, क्या होगी हमारी कहानी?  वहीं, अक्षय कुमार का खूंखार लुक भी सामने आया था। ये लुक उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। उन्होंने लुक शेयर कर लिखा था-  ये एक कैरेक्टर है, जिसमें एक पेंट की दुकान की तुलना में अधिक रंग हैं। #BachchhanPaandey आपको डराने, हंसाने, रूलाने सब के लिए तैयार हैं। कृपया उसे अपना सारा प्यार दें, 18 फरवरी, 2022 को ट्रेलर आउट।

Latest Videos


- अक्षय कुमार फिलहाल फिल्म ओएमजी 2 और रामसेतु की शूटिंग में बिजी है। इसके अलावा अक्षय रक्षाबंधन, सिंड्रैला, डबल एक्स एल, ड्राइविंग लाइसेंस, राउडी राठौर 2, सेल्फी, गोरखा में नजर आने वाले है। वे आखिरी बार डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे में सारा अली खान और धनुष के साथ नजर आए थे।


- बात कृति सेनन के वर्कफ्रंट की करें तो उनके पास भी फिल्मों की लाइन लगी है। वे बच्चन पांडे के अलावा भेड़िया, गणपत, आदि पुरुष, हीरोपंती 2, शहजादा, सेकंड इनिंग्स में नजर आएंगी। इन फिल्मों में वे टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन, प्रभास, राजकुमार राव के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। 

 

ये भी पढ़ें
Nalini Jaywant Birthday:खूबसूरती में मधुबाला को टक्कर देती थी 50 के दशक की ये हीरोइन

Farhan Akhtar- Shibani Dandekar की मेहंदी सेरिमनी की धूम,पीले ड्रेस में पहुंचीं शबाना आजमी

Kajol ने घर से कुछ ही दूरी पर खरीदे दो नए अपार्टमेंट, 2 हजार स्क्वेयर फीट में फैले इन घरों की कीमत इतने करोड़

Alia Bhatt की गंगूबाई काठियावाड़ी ही नहीं इन फिल्मों को लेकर भी खूब हुआ विवाद, कुछ तो नहीं हो पाई रिलीज

होने वाले मौसाजी ने Shilpa Shetty की बेटी को खिलाया केक, मौसी Shamita के गले लग खुशी से झूम उठी समीशा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा