KK के निधन पर शोक जताया तो बादशाह पर भड़क गया सोशल मीडिया यूजर, पूछा- तू कब मरेगा?

Published : Jun 02, 2022, 05:44 PM IST
KK के निधन पर शोक जताया तो बादशाह पर भड़क गया सोशल मीडिया यूजर, पूछा- तू कब मरेगा?

सार

36 साल के बादशाह ने उन्हें ट्रोल करने वाले सोशल मीडिया यूजर का मैसेज साझा किया है और लिखा है कि कुछ लोग आपको देखने के लिए मर रहे हैं और कुछ आपके मरने की दुआ कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के पॉपुलर रैपर बादशाह (Badshah) ने सिंगर कृष्णकुमार कुन्नाथ (Krishna kumar Kunnath) उर्फ़ केके (KK) के निधन पर शोक जताया। लेकिन सोशल मीडिया के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त करना उन्हें भारी पड़ गया। यहां सेलिब्रिटीज की टांग खींचने के लिए तैयार रहने वाले शरारती सोशल मीडिया यूजर्स में से एक ने उनकी शोक संवेदना वाली पोस्ट पर भी उन्हें ट्रोल कर दिया।

ट्रोलर ने पुछा- तू कब मरेगा?

दरअसल, बादशाह ने केके के निधन पर भावुक होते हुई उनकी फोटो और ब्रोकन इमोजी शेयर कर इंस्टा स्टोरी पर लिखा था, 'Why' (आखिर क्यों?). कुछ घंटे बाद बादशाह ने एक स्क्रीनशॉट साझा किया, जो उनके डायरेक्ट मैसेज में आया था। इस मैसेज में लिखा हुआ था, "तू कब मरेगा?" बादशाह ने स्क्रीनशॉट के कैप्शन में लिखा, "आपको यह अंदाजा देने के लिए कि हम रोज किस तरह की नफरत का सामना करते हैं।" हालांकि, बादशाह ने इस सोशल मीडिया यूजर के नाम का खुलासा नहीं किया।

बादशाह ने लिखा- कुछ आपके मरने की प्रार्थना कर रहे हैं

बादशाह ने अगली इंस्टा स्टोरी में लिखा, "जो आप देखते हैं, वह भ्रम है। जो आप सुनते हैं, वह झूठ है। कुछ आपको देखने के लिए मर रहे हैं तो कुछ आपके मरने की प्रार्थना कर रहे हैं।"

मंगलवार को हुआ केके का निधन

मंगलवार रात 53 साल केके कोलकाता में एक कॉन्सर्ट कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें बेचैनी महसूस हुई। आनन-फानन में कॉन्सर्ट पूरा कर केके अपने रूम में पहुंचे और वहां से उन्हें अस्पताल ले जाया गया। लेकिन रास्ते में ही उनका निधन हो गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी तरह की साजिश का खुलासा नहीं हुआ है। बताया गया है कि केके का निधन कार्डिएक अरेस्ट से हुआ है।

बादशाह पिछली बार इंडियाज गॉट टैलेंट में दिखे थे

बात बादशाह की करें तो उनका असली नाम आदित्य प्रताप सिंह सिसोदिया है। उन्हें हिंदी गानों के साथ-साथ पंजाबी ट्रैक्स और रीमिक्स गानों के लिए भी जाना जाता है। उनका पिछला सॉन्ग 'बुदू' था, जो अप्रैल में रिलीज हुआ था। फिल्म में उनका अगला गाना 'एक विलेन रिटर्न्स' में सुनाई देगा। नोरा फतेही पर फिल्माया जा रहा यह गाना 'हाय गर्मी 2.0' होगा। टीवी पर उन्हें पिछली बार 'इंडियाज गॉट टैलेंट' में जज के तौर पर देखा गया था।

और पढ़ें...

जॉनी डेप की सबसे गरीब,उम्र में सबसे छोटी पत्नी रहीं एम्बर हर्ड, संपत्ति बेचकर भी नहीं जुटा पाएगी मुआवजे की रकम

KK की मौत से चंद मिनट पहले का CCTV VIDEO वायरल, आखिरी समय में ऐसी हो रही थी सिंगर की हालत

23 साल की अनन्या पांडे का Shocking खुलासा , बोलीं- लोग मुझसे इस तरह की मांग करते थे

Samrat Prithviraj : रिलीज से पहले ही दो जगह बैन हुई अक्षय कुमार की फिल्म

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Lohri 2026: वो 6 फिल्में जिसमें दिखी लोहड़ी की रौनक, एक में धर्मेंद्र संग दिखे सनी-बॉबी
Dharmendra-Hema Malini की शादी के वक्त कितने साल के थे सनी देओल और उनके 3 भाई-बहन?