सार

अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की मोस्ट अवैटेड फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' की रिलीज से पहले ही इस पर प्रतिबंध लगने का दौर शुरू हो गया है। फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में आएगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर हिस्टोरिकल ड्रामा 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) रिलीज से पहले ही ओमान और कुवैत में बैन हो गई है। ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने लिखा है, "एक डेवलपमेंट में कुवैत और ओमान की सरकार ने 'सम्राट पृथ्वीराज' पर प्रतिबंध लगा दिया है। वे यह फिल्म वहां रिलीज नहीं करेंगे।"

प्रतिबंध की वजह अब तक स्पष्ट नहीं

ओमान और कुवैत ने फिल्म पर प्रतिबंध क्यों लगाया? इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। ऐसा भी नहीं है कि फिल्म के मुख्य खलनायक मोहम्मद गोरी का इन दोनों देशों से कोई ताल्लुक हो। क्योंकि इतिहासकारों के मुताबिक़, मोहम्मद गोरी का जन्म गोर, घुरिद साम्राज्य में हुआ था, जो वर्तमान में अफगानिस्तान में है। जबकि उसकी मौत घुरिद साम्राज्य के धमैक में हुई थी, जो वर्तमान में पाकिस्तान के झेलम जिले में आता है। ऐसे में ओमान और कुवैत में फिल्म के प्रतिबंध को लेकर सवाल उठ रहा है।

लोग इतिहास पर नज़र नहीं डालना चाहते

इंडिया टीवी ने एक सूत्र के हवाले से लिखा है, "सम्राट पृथ्वीराज चौहान का जीवन इस बात की गवाही देता है कि भारतीय हमेशा सही के साथ खड़े हुए हैं और लूटपाट-मारकाट करने हमारे देश आए आततायी आक्रमणकारियों से लोगों की रक्षा करते आए हैं। फिल्म हकीकत में चर्चा में है और उम्मीद आसमान छू रही है। सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जीवनगाथा पर प्रतिबंध से एक ही सवाल उठता है कि लोग इतिहास पर और भारतीयों के साथ जो कुछ हुआ, उस पर नज़र नहीं डालना चाहते।"

18 साल के कड़े रिसर्च के बाद बनी फिल्म

फिल्म के बारे में बात करें तो इसका निर्देशन पद्मश्री से अलंकृत डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है, जो उनके द्वारा 18 साल तक किए गए कड़े रिसर्च पर बेस्ड है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिलर, सोनू सूद, मानव विज और संजय दत्त की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। 3 जून को रिलीज हो रही इस फिल्म की स्क्रीनिंग बुधवार रात नई दिल्ली में रखी गई थी, जिसमें केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मोदी कैबिनेट के कुछ अन्य मंत्री और वरिष्ठ ब्यूरोक्रेट्स ने इसे देखा।

और पढ़ें...

एक्ट्रेस के निधन पर संजय दत्त की मां ने कहा था- 'मौत मुबारक हो', जानिए आखिर क्या थी इसके पीछे की वजह?

Sidhu Moose wala की मौत से चंद मिनट पहले का VIDEO वायरल, दो कारों ने सड़क पर किया था उनकी SUV का पीछा

KGF Chapter 2 अब OTT पर आ रही, जानिए किस तारीख से कहां देख सकेंगे

Sidhu Moose Wala अपने पीछे छोड़ गए इतने करोड़ की संपत्ति , आलीशान हवेली से लेकर लग्जरी कारों तक के थे मालिक