सार

सिद्धू मूसेवाला की हत्या से कुछ मिनट पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है। इसमें व्यस्ततम सड़क पर दो कारों को मूसेवाला की एसयूवी का पीछा करते देखा जा सकता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala)  का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव मूसा में किया गया। उनके पसंदीदा ट्रेक्टर पर उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई और उस खेत में उनका दाह संस्कार किया गया, जहां अक्सर उनका आना-जाना होता था। इस बीच सिंगर की हत्या से ठीक पहले का एक CCTV फुटेज मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि दो वाहनों ने उनकी ब्लैक एसयूवी महिन्द्रा थार का पीछा किया था।

एक न्यूज एजेंसी ने वीडियो शेयर किया है और इसके साथ लिखा है, "देखें। एक CCTV वीडियो में दिख रहा है कि मानसा जिले में गोली मारकर हत्या किए जाने से पहले सिद्धू मूसेवाला के वाहन का दो कारों ने पीछा किया था।"

रविवार को हुई हत्या

रविवार (29 मई) को पंजाब के मानसा जिले के गांव जवाहरके में मूसेवाला की अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक़, मूसेवाला के शरीर पर गोलियों के 24 निशान मिले हैं। उनके सिर, छाती, पेट और पैर के साथ-साथ लीवर और बाएं फेफड़े पर भी गोली लगी है।

गोल्डी बराड़ ने ली जिम्मेदारी

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद उनके खिलाफ कई तरह के षड़यंत्र किए जाने की चर्चाओं का बाज़ार गर्म है। कई लोग इसे गंदी राजनीति का हिस्सा बता रहे हैं तो कई का मानना है कि उनके विवादित गानों से नाराज़ होकर उनका खून किया गया है, जिनमें वे गन कल्चर को बढ़ावा दे रहे थे। इस बीच कनाडा बेस्ड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए और सनसनी फैला दी। बराड़ ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखते हुए बताया कि उसने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ मिलकर मूसेवाला हत्याकांड को अंजाम दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

 

पिता ने दी बेटे को मुखाग्नि

28 साल के सिद्धू मूसेवाला को उनके पिता बलकौर सिंह मूसेवाला ने मुखाग्नि दी। इस दौरान वे फफक रहे थे और अपने बेटे के फैन्स का शुक्रिया अदा पगड़ी उतारकर कर रहे थे। मूसेवाला के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद मंगलवार सुबह ही शव मूसेवाला के परिजनों को सौंपा था। इसके बाद इसे अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया और फिर मां ने अंतिम बार अपने बेटे के बाल संवारे और पिता ने उन्हें लाल पगड़ी पहनाकर अंतिम विदाई थी।

और पढ़ें...

KGF Chapter 2 अब OTT पर आ रही, जानिए किस तारीख से कहां देख सकेंगे

फैन की मौत की खबर सुनते ही घर पहुंचा 46 साल का सुपरस्टार, पत्नी को नौकरी दिलाने और बेटी की पढ़ाई का लिया जिम्मा

Sidhu Moose Wala अपने पीछे छोड़ गए इतने करोड़ की संपत्ति , आलीशान हवेली से लेकर लग्जरी कारों तक के थे मालिक

5 पंजाबी सिंगर जिनकी मौत कम उम्र में हो गई, एक की तो हत्या बिलकुल 28 साल के सिद्धू मूसेवाला की तरह हुई थी