Bappi Lahiri: आखिर क्या हुआ उस रात, जिसने बप्पी दा को हमेशा-हमेशा के लिए छीन लिया, दामाद ने सुनाई पूरी कहानी

Published : Feb 17, 2022, 02:36 PM IST
Bappi Lahiri: आखिर क्या हुआ उस रात, जिसने बप्पी दा को हमेशा-हमेशा के लिए छीन लिया, दामाद ने सुनाई पूरी कहानी

सार

बॉलीवुड सिंगर और म्यूजिक कम्पोजर बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) अब हमारे बीच नहीं हैं। 15 फरवरी की देर रात बप्पी दा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इसके बाद 17 फरवरी को बेटे बप्पा के अमेरिका से मुंबई लौटने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया। बप्पी दा की पत्नी, बेटी दामाद और बहू सभी गहरे सदमे में हैं।

मुंबई। बॉलीवुड सिंगर और म्यूजिक कम्पोजर बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) अब हमारे बीच नहीं हैं। 15 फरवरी की देर रात बप्पी दा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इसके बाद 17 फरवरी को बेटे बप्पा के अमेरिका से मुंबई लौटने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया। बप्पी दा की पत्नी, बेटी दामाद और बहू सभी गहरे सदमे में हैं। इसी बीच बप्पी दा के दामाद गोविंद बंसल ने उस मनहूस रात की पूरी कहानी बताई है, जब अचानक तबीयत बिगड़ने पर बप्पी दा को अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा था।

बप्पी दा (Bappi Lahiri) के दामाद गोविंद बसंल के मुताबिक, मंगलवार रात बप्पी दा को हार्ट अटैक आया था। इससे पहले तीन हफ्तों तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद उन्हें कुछ दिनों पहले ही डिस्चार्ज किया गया था। गोविंद बसंल के मुताबिक, रात करीब 8 बजे बप्पी दा ने खाना खाया। खाना खाने के करीब आधे घंटे बाद उन्हें हार्ट अटैक आया। उनकी पल्स रेट काफी नीचे आ चुकी थी। इसके बाद हम लोग उन्हें फौरन अस्पताल लेकर पहुंचे। कुछ घंटों तक इलाज के बाद डॉक्टर ने उन्हें रात 11: 44 पर मृत घोषित कर दिया। 

इस बीमारी ने ली बप्पी दा की जान :
डॉक्टरों के मुताबिक, 69 साल के बप्पी दा (Bappi Lahiri) पिछले एक साल से ऑब्सट्रक्टिव स्लीप ऐप्नी नामक बीमारी से पीड़ित थे। उन्हें सीने में संक्रमण भी था। इस बीमारी में सोते समय नाक में एयरफ्लो कम हो जाता है। इसमें नाक और मुंह के ऊपरी हिस्से में हवा भर जाती है, जिससे नाक के ऊपरी वायुमार्ग का हिस्सा या पूरी नाक ब्लॉक हो जाती है। ऑब्सट्रक्टिव स्लीप ऐप्नी नींद से रिलेटेड एक बीमारी है और इसे ब्रीदिंग डिसऑर्डर भी कहते हैं। इस बीमारी में सोते वक्त आपकी सांस बार-बार रुकती है और फिर चलती है। कई बार सोते समय आपकी सांस नींद में ही रुक सकती है। 

गुरुवार को हुआ अंतिम संस्कार : 
बप्पी दा (Bappi Lahiri) का अंतिम संस्कार गुरुवार को विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट में किया गया। इस दौरान उनके बेटे बप्पा लहरी ने मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में उनके फैमिली मेंबर्स के अलावा बॉलीवुड से शक्ति कपूर, विद्या बालन, मीका सिंह, बिंदु दारा सिंह, उदित नारायण, शान, अभ‍िजीत भट्टाचार्य, अलका याग्‍न‍िक, ईला अरुण, भूषण कुमार, निख‍िल द्व‍िवेदी, बी. सुभाष, रूपाली गांगुली, सुनील पाल समेत कई सेलेब्स श्मशान घाट में मौजूद थे।

ये भी पढ़ें :
Bappi Lahiri Funeral: बेटे ने दी मुखाग्नि, पंचतत्व में विलीन हुए बप्पी दा; पत्नी-बेटी का रो-रोकर बुरा हाल

Alia Bhatt की गंगूबाई काठियावाड़ी ही नहीं इन फिल्मों को लेकर भी खूब हुआ विवाद, कुछ तो नहीं हो पाई रिलीज

होने वाले मौसाजी ने Shilpa Shetty की बेटी को खिलाया केक, मौसी Shamita के गले लग खुशी से झूम उठी समीशा

Lara Dutt Wedding Anniversary: 9 साल तक विदेशी एक्टर को डेट करने के बाद लारा दत्ता ने थामा इनका हाथ 

पापा को बर्थडे विश करने पहुंची Kareena Kapoor का दिखा कातिलाना अंदाज, Neetu Singh भी नजर आई बिंदास

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

मर्दानी 3: रानी मुखर्जी की दमदार वापसी, ‘बब्बर शेरनी’ गीत ने बढ़ाया जोश
सनी देओल की Border 2 के साथ मिलने वाले हैं 2 बड़े सरप्राइज, जमकर मचेगा गदर