BB16 (Day 13): शालीन ने सौंदर्या को किया जबरन किस, जानिए बिग बॉस ने किस बात पर अर्चना को कहा शट अप

Published : Oct 13, 2022, 11:22 PM IST
BB16 (Day 13): शालीन ने सौंदर्या को किया जबरन किस, जानिए बिग बॉस ने किस बात पर अर्चना को कहा शट अप

सार

टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' 16 को शुरू हुए 13 दिन पूरे हो चुके हैं। बिग बॉस के घर में हर रोज कुछ न कुछ होता ही रहता है। यहां जानिए हर एपिसोड़ और हर दिन से ज़डी ताजा अपडेट...

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान के टीवी शो 'बिग बॉस 16' की हर तरफ चर्चा बनी हुई है। घर में 16 कंटेस्टेंट्स बीते 13 दिन से साथ रह रहे हैं। कभी ये लड़ते हैं तो कभी इनके बीच प्यार नजर आता है। शो में 13वें दिन जहां एक तरफ बिग बॉस ने अर्चना गौतम को चुप रहने की सजा देते हुए शालीन भनोट को उनकी जुबान बनाया। वहीं दूसरी तरफ शालीन ने सौंदर्या को जबरन किस करते हुए गौतम को चिढ़ाने की कोशिश की, जिसके बाद शालीन और गौतम की लड़ाई हो गई। इस खबर में हम आपको 'बिग बॉस' के हर एपिसोड़ से जुड़ी ताजा अपडेट देते है तो चलिए बिना देर किए आपको बताते हैं बिग बॉस के घर में 13वें दिन क्या-क्या खास हुआ...

सौंदर्या को लेकर उलझे शालीन-गौतम
शो के 13वें दिन की शुरुआत गौतम-टीना और शालीन के मस्ती-मजाक से हुई। यहां मस्ती करते हुए शालीन ने गौतम को चिढ़ाने के लिए सौंदर्या को किस कर लिया। इसके बाद गौतम, शालीन और सौंदर्या दोनों से ही नाराज हो गए। यह मुद्दा दिन भर चर्चा में बना रहा। दिन के अंत में भी शालीन और गौतम इस बात को लेकर बहस करते रहे। हालांकि देर रात दोनों फिर से दोस्त बन गए।

अंकित को कन्फेशन रूम में बुलाया
बिग बॉस ने अंकित को कन्फेशन रूम में बुलाकर उनकी तुलना खुद से की। उन्होंने अंकित से घर में मौजूद सभी लोगों को लेकर उनकर रिएक्शन जाना। इस मौके पर अंकित ने कहा कि टीना और शालीन फेक रोमांस कर रहे हैं। वे ऐसा सिर्फ चर्चित होने के लिए कर रहे हैं।

अर्चना को कराया शटअप
दोपहर बाद बिग बॉस ने सभी घर वालों को लिविंग एरिया में एकत्रित करके जाना कि उनके हिसाब से घर में सबसे इरिटेटिंग आवाज किसकी है। चूंकि ज्यादातर लोगों ने अर्चना का नाम लिया। ऐसे में बिग बॉस ने उन्हें अपने अगले आदेश तक मौन रहने की सजा दी।

शालीन को बनाया अर्चना का तोता
बाद में बिग बॉस ने अर्चना को कन्फेशन रूम में बुलाकर उनके मन की कई बातें जानीं। इसके बाद उन्होंने शालीन को बुलाकर उन्हें अर्चना का तोता बना दिया। इस स्थिति में बिग बॉस के अगले आदेश तक अर्चना चुप रहेंगी और शालीन उनकी आवाज बनकर रहेंगें। अर्चना को किसी से कुछ कहना होगा तो वे शालीन से कहेंगी और फिर शालीन बाकी कंटेस्टेंटस को बताएंगे। 

दिन के अंत में मिले विशेष गिफ्ट
इसके बाद बिग बॉस ने दिन के अंत में अर्चना और शालीन को इस टास्क में विजयी मानते हुए उन्हें अपने वादे के मुताबिक गिफ्ट्स दिए। जहां शालीन को दो हफ्ते का चिकन तो वहीं अर्चना को एक किलो अदरक दी गई। अदरक मिलने के बाद अर्चना ने घर में सौंदर्या को खूब चिढ़ाया।

और पढ़ें...

BB16: टीना को इम्प्रेस करने में जुटे शालीन की एक्स वाइफ ने खोली पोल, ट्वीट कर लगाई एक्टर को फटकार

KarwaChauth Celebration 10 PHOTOS: अनिल कपूर के घर लगा सितारों का जमघट, छन्नी से चेहरा छिपाते दिखे राज कुंद्रा

Best of Celeb Karva Chauth: वीडियो कॉल पर रवीना ने तोड़ा था व्रत, आयुष्मान की पत्नी ने लगाई थी कोरोना मेंहदी

किस्से बॉलीवुड के: बड़े भाई के जन्मदिन पर छोटे भाई ने छोड़ा था साथ, दोनों ने मिलकर दी थी ये 5 हिट फिल्में

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar 2 का रणवीर सिंह ने खोला राज? दानिश पंडोर के किरदार से उठाया पर्दा
क्या Kangana Ranaut ने बनारस को किया गंदा? मणिकर्णिका ने दी सफाई