- Home
- Entertianment
- Bollywood
- किस्से बॉलीवुड के: बड़े भाई के जन्मदिन पर छोटे भाई ने छोड़ा था साथ, दोनों ने मिलकर दी थी ये 5 हिट फिल्में
किस्से बॉलीवुड के: बड़े भाई के जन्मदिन पर छोटे भाई ने छोड़ा था साथ, दोनों ने मिलकर दी थी ये 5 हिट फिल्में
- FB
- TW
- Linkdin
भाई- भाई (1956)
एमवी रमन निर्देशित इस फैमिली ड्रामा फिल्म में दोनों भाई साथ नजर आए। इसकी कहानी दो ऐसे भाइयों के साथ आने की थी जिनमें से एक युवा अवस्था में ही घर छोड़कर भाग जाता है और बड़ा भाई अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़कर किसी दूसरी औरत से रिश्ता बना लेता है।
बंदी (1957)
इसके अगले ही साल दोनों भाई सत्येन बोस निर्देशित सोशल ड्रामा फिल्म में साथ नजर आए। यह पहली फिल्म भी थी जिसमें तीनों भाई अशोक कुमार, किशोर कुमार और अनूप कुमार साथ नजर आए।
रागिनी (1958)
यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म थी जिसमें अशोक कुमार लीड रोल में थे। वहीं पद्मिनी और किशोर कुमार उनके सहायक कलाकारों के रूप में नजर आए।
चलती का नाम गाड़ी (1958)
यह दूसरी फिल्म थी जिसमें तीनों भाई एक बार फिर से साथ नजर आए। मधुबाला अभिनीत यह कॉमेडी फिल्म बेहद सफल रही। इसका म्यूजिक एस डी बर्मन ने दिया था और ज्यादातर गानों को किशोर कुमार ने आशा भोसले के साथ अपनी आवाज दी थी।
दूर का राही (1971)
इस फिल्म को खुद किशोर कुमार ने लिखा और डायरेक्ट किया था। इसमें उनके अलावा अशोक कुमार और तनुजा अहम रोल में नजर आए थे।
इन फिल्मों में भी दिखे साथ
सभी जानते हैं कि किशोर कुमार ने अपने बड़े भाई अशोक कुमार की देखते हुए ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। 1946 में रिलीज हुई फिल्म 'शिकारी' किशोर कुमार की पहली बॉलीवुड फिल्म थी। यही वो पहली फिल्म भी थी जिसमें दोनों भाई पहली बार साथ नजर आए थे। इन फिल्मों के अलावा भी दोनों भाई 'साधु और शैतान', 'बढ़ती का नाम दाढ़ी', 'लव इन मुंबई' और 'तमाशा' जैसी फिल्मों में भी साथ नजर आए।
और पढ़ें...
BIGG BOSS 16: सेट से लीक हुआ शालीन भनोट का बदतमीजी भरा वीडियो, MBBS डॉक्टर का इस तरह किया अपमान