
एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान के टीवी शो 'बिग बॉस 16' की हर तरफ चर्चा बनी हुई है। घर में 16 कंटेस्टेंट्स बीते 13 दिन से साथ रह रहे हैं। कभी ये लड़ते हैं तो कभी इनके बीच प्यार नजर आता है। शो में 13वें दिन जहां एक तरफ बिग बॉस ने अर्चना गौतम को चुप रहने की सजा देते हुए शालीन भनोट को उनकी जुबान बनाया। वहीं दूसरी तरफ शालीन ने सौंदर्या को जबरन किस करते हुए गौतम को चिढ़ाने की कोशिश की, जिसके बाद शालीन और गौतम की लड़ाई हो गई। इस खबर में हम आपको 'बिग बॉस' के हर एपिसोड़ से जुड़ी ताजा अपडेट देते है तो चलिए बिना देर किए आपको बताते हैं बिग बॉस के घर में 13वें दिन क्या-क्या खास हुआ...
सौंदर्या को लेकर उलझे शालीन-गौतम
शो के 13वें दिन की शुरुआत गौतम-टीना और शालीन के मस्ती-मजाक से हुई। यहां मस्ती करते हुए शालीन ने गौतम को चिढ़ाने के लिए सौंदर्या को किस कर लिया। इसके बाद गौतम, शालीन और सौंदर्या दोनों से ही नाराज हो गए। यह मुद्दा दिन भर चर्चा में बना रहा। दिन के अंत में भी शालीन और गौतम इस बात को लेकर बहस करते रहे। हालांकि देर रात दोनों फिर से दोस्त बन गए।
अंकित को कन्फेशन रूम में बुलाया
बिग बॉस ने अंकित को कन्फेशन रूम में बुलाकर उनकी तुलना खुद से की। उन्होंने अंकित से घर में मौजूद सभी लोगों को लेकर उनकर रिएक्शन जाना। इस मौके पर अंकित ने कहा कि टीना और शालीन फेक रोमांस कर रहे हैं। वे ऐसा सिर्फ चर्चित होने के लिए कर रहे हैं।
अर्चना को कराया शटअप
दोपहर बाद बिग बॉस ने सभी घर वालों को लिविंग एरिया में एकत्रित करके जाना कि उनके हिसाब से घर में सबसे इरिटेटिंग आवाज किसकी है। चूंकि ज्यादातर लोगों ने अर्चना का नाम लिया। ऐसे में बिग बॉस ने उन्हें अपने अगले आदेश तक मौन रहने की सजा दी।
शालीन को बनाया अर्चना का तोता
बाद में बिग बॉस ने अर्चना को कन्फेशन रूम में बुलाकर उनके मन की कई बातें जानीं। इसके बाद उन्होंने शालीन को बुलाकर उन्हें अर्चना का तोता बना दिया। इस स्थिति में बिग बॉस के अगले आदेश तक अर्चना चुप रहेंगी और शालीन उनकी आवाज बनकर रहेंगें। अर्चना को किसी से कुछ कहना होगा तो वे शालीन से कहेंगी और फिर शालीन बाकी कंटेस्टेंटस को बताएंगे।
दिन के अंत में मिले विशेष गिफ्ट
इसके बाद बिग बॉस ने दिन के अंत में अर्चना और शालीन को इस टास्क में विजयी मानते हुए उन्हें अपने वादे के मुताबिक गिफ्ट्स दिए। जहां शालीन को दो हफ्ते का चिकन तो वहीं अर्चना को एक किलो अदरक दी गई। अदरक मिलने के बाद अर्चना ने घर में सौंदर्या को खूब चिढ़ाया।
और पढ़ें...
BB16: टीना को इम्प्रेस करने में जुटे शालीन की एक्स वाइफ ने खोली पोल, ट्वीट कर लगाई एक्टर को फटकार
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।