
एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान के टीवी शो 'बिग बॉस 16' की हर तरफ चर्चा बनी हुई है। घर में 16 कंटेस्टेंट्स बीते 14 दिन से साथ रह रहे हैं। कभी ये लड़ते हैं तो कभी इनके बीच प्यार नजर आता है। शो में 14वें दिन की शुरुआत सलमान खान के टास्क से हुई। इसके बाद सलमान खुद घर में आए और आकर कई कंटेस्टेंट्स के राज खोले। इस खबर में हम आपको 'बिग बॉस' के हर एपिसोड़ से जुड़ी ताजा अपडेट देते है तो चलिए बिना देर किए आपको बताते हैं बिग बॉस के घर में 14वें दिन क्या-क्या खास हुआ...
सलमान ने सुबह-सुबह की जूस एक्टिविटी
सुबह की शुरुआत सलमान खान ने की जूस एक्टिविटी से। इस एक्टिविटी के दौरान सभी कंटेस्टेंट को एक दूसरे को वजह बताते हुए उन्हें जूस पिलाने थे। इन जूस में पलटू प्याज, शातिर शिकंजी, कड़वा करेला, घंमडी गाजर और लालची लौकी जैसे जूस मौजूद थे। इस दौरान कई कंटेस्टेंट ने एक-दूसरे के प्रति अपनी खुन्नस निकाली। इस दौरान शालीन ने सौंदर्या को कड़वी जुबान जूस दिया।
साजिद और अब्दु को मिला चोरी करने का काम
इसके बाद सलमान ने साजिद को भी एक टास्क दिया। इस टास्क के मुताबिक साजिद को अब्दु की मदद से सिर्फ एक घंटे में सुम्बुल का फोटो, शालीन का शेकर, गौतम का जैकेट या शूज और टीना का टेडी बेयर चुराकर स्टोर रूम में रखना था। दोनों ने यह टास्क आधे घंटे में ही पूरा कर दिया।
साजिद ने अब्दु को एक्टिविटी रूम में छुपा दिया
इसके बाद सलमान ने साजिद के टास्क को और बढ़ाते हुए कहा कि अब्दु को 45 मिनट तक एक्टिविटी रूम में बंद कर दिया जाए। साजिद ने अब्दु को बंद करके घर वालों को भरोसा दिलाया कि अब्दु गायब हो गए हैं। इसके बाद खुद सलमान अब्दु को घर के अंदर लेकर पहुंचे।
घर के अंदर आकर सलमान ने खोले राज
सलमान ने चोरी हुई चीजें वापस पाने के लिए एक गेम खेला। इस गेम में सलमान ने लोगों को चुगली बताई और उनसे सही इंसान पहचानने के लिए कहा जिन्होंने सही चुगली करने वाले को पहचान लिया उन्हें वो गिफ्ट वापस मिल गए। इसके बाद सलमान ने टीना को निम्रत की चु्गली, गौतम को टीना की चुगली, सुम्बुल को टीना की चुगली, शालीन को साजिद की चुगली और प्रियंका को सौंदर्या की चुगली बताई।
सेट पर पहुंचे हार्डी संधु और परिणीति चोपड़ा
इसी बीच सेट पर हार्डी संधु और परिणीति चोपड़ा भी पहुंचे और उन्होंने कंटेस्टेंट्स के साथ अलग-अलग गेम खेले। दोनों यहां अपनी फिल्म 'कोड नेम तिरंगा' के प्रामोशन के लिए पहुंचे।
रो-रोकर प्रिंयका की हुई बुरी हालत
मेहमानों के जाने के बाद प्रियंका और सौंदर्या के बीच उस बात को लेकर बहस हुई जो सौंदर्या ने प्रियंका के बारे में कही थी। सौंदर्या ने कहा था, 'अंकित की मां अपना गला दबा लेंगी जब प्रियंका उनके घर में बहू बनकर जाएंगी।' यह बात प्रिंयका को इतनी बुरी लगी कि वे खुद को संभाल नहीं पाईं। वे काफी देर तक फूट-फूटकर रोती रहीं और अंकित उन्हें संभालते रहे।
सुम्बुल को पापा ने दिया हौसला
दिन के अंत में सुम्बुल के पिता सेट पर आए और उन्होंने वहां से सुम्बुल से बात करते हुए उन्हें शालीन और टीना की सच्चाई बताते हुए कहा कि उन्हें अब खुद के दम पर चलना चाहिए और फैसले लेने चाहिए। सुम्बुल के पिता ने गौतम, अंकित, शिव और अर्चना की तारीफ की और शालीन व टीना को गलत बताया। उन्होंने जाने से पहले सुम्बुल के लिए लिखी अपनी एक कविता भी सुनाई। दिन के अंत में टीना और शालीन एक-दूसरे से कहते नजर आए कि हमारी इमेज की तो वाट लग गई।
और पढ़ें...
LFW 2022 (Day 3): 40 पार की इन एक्ट्रेसेस के साथ रैंप पर नजर आईं सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड, 8 PHOTOS
इस क्रिकेटर के साथ होटल में क्या करने पहुंचीं सारा अली खान! फ्लाइट में भी साथ आईं नजर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।