BB16 (Day 14): बिग बॉस के घर में खो गए अब्दु, सुम्बुल के पिता ने शालीन और टीना को लताड़ा

टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' 16 को शुरू हुए 14 दिन पूरे हो चुके हैं। बिग बॉस के घर में हर रोज कुछ न कुछ होता ही रहता है। यहां जानिए हर एपिसोड़ और हर दिन से ज़डी ताजा अपडेट...

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान के टीवी शो 'बिग बॉस 16' की हर तरफ चर्चा बनी हुई है। घर में 16 कंटेस्टेंट्स बीते 14 दिन से साथ रह रहे हैं। कभी ये लड़ते हैं तो कभी इनके बीच प्यार नजर आता है। शो में 14वें दिन की शुरुआत सलमान खान के टास्क से हुई। इसके बाद सलमान खुद घर में आए और आकर कई कंटेस्टेंट्स के राज खोले। इस खबर में हम आपको 'बिग बॉस' के हर एपिसोड़ से जुड़ी ताजा अपडेट देते है तो चलिए बिना देर किए आपको बताते हैं बिग बॉस के घर में 14वें दिन क्या-क्या खास हुआ...

सलमान ने सुबह-सुबह की जूस एक्टिविटी
सुबह की शुरुआत सलमान खान ने की जूस एक्टिविटी से। इस एक्टिविटी के दौरान सभी कंटेस्टेंट को एक दूसरे को वजह बताते हुए उन्हें जूस पिलाने थे। इन जूस में पलटू प्याज, शातिर शिकंजी, कड़वा करेला, घंमडी गाजर और लालची लौकी जैसे जूस मौजूद थे। इस दौरान कई कंटेस्टेंट ने एक-दूसरे के प्रति अपनी खुन्नस निकाली। इस दौरान शालीन ने सौंदर्या को कड़वी जुबान जूस दिया।

Latest Videos

साजिद और अब्दु को मिला चोरी करने का काम
इसके बाद सलमान ने साजिद को भी एक टास्क दिया। इस टास्क के मुताबिक साजिद को अब्दु की मदद से सिर्फ एक घंटे में सुम्बुल का फोटो, शालीन का शेकर, गौतम का जैकेट या शूज और टीना का टेडी बेयर चुराकर स्टोर रूम में रखना था। दोनों ने यह टास्क आधे घंटे में ही पूरा कर दिया।

साजिद ने अब्दु को एक्टिविटी रूम में छुपा दिया
इसके बाद सलमान ने साजिद के टास्क को और बढ़ाते हुए कहा कि अब्दु को 45 मिनट तक एक्टिविटी रूम में बंद कर दिया जाए। साजिद ने अब्दु को बंद करके घर वालों को भरोसा दिलाया कि अब्दु गायब हो गए हैं। इसके बाद खुद सलमान अब्दु को घर के अंदर लेकर पहुंचे।

घर के अंदर आकर सलमान ने खोले राज
सलमान ने चोरी हुई चीजें वापस पाने के लिए एक गेम खेला। इस गेम में सलमान ने लोगों को चुगली बताई और उनसे सही इंसान पहचानने के लिए कहा जिन्होंने सही चुगली करने वाले को पहचान लिया उन्हें वो गिफ्ट वापस मिल गए। इसके बाद सलमान ने टीना को निम्रत की चु्गली, गौतम को टीना की चुगली, सुम्बुल को टीना की चुगली, शालीन को साजिद की चुगली और प्रियंका को सौंदर्या की चुगली बताई।

सेट पर पहुंचे हार्डी संधु और परिणीति चोपड़ा
इसी बीच सेट पर हार्डी संधु और परिणीति चोपड़ा भी पहुंचे और उन्होंने कंटेस्टेंट्स के साथ अलग-अलग गेम खेले। दोनों यहां अपनी फिल्म 'कोड नेम तिरंगा' के प्रामोशन के लिए पहुंचे।

रो-रोकर प्रिंयका की हुई बुरी हालत
मेहमानों के जाने के बाद प्रियंका और सौंदर्या के बीच उस बात को लेकर बहस हुई जो सौंदर्या ने प्रियंका के बारे में कही थी। सौंदर्या ने कहा था, 'अंकित की मां अपना गला दबा लेंगी जब प्रियंका उनके घर में बहू बनकर जाएंगी।' यह बात प्रिंयका को इतनी बुरी लगी कि वे खुद को संभाल नहीं पाईं। वे काफी देर तक फूट-फूटकर रोती रहीं और अंकित उन्हें संभालते रहे।

सुम्बुल को पापा ने दिया हौसला
दिन के अंत में सुम्बुल के पिता सेट पर आए और उन्होंने वहां से सुम्बुल से बात करते हुए उन्हें शालीन और टीना की सच्चाई बताते हुए कहा कि उन्हें अब खुद के दम पर चलना चाहिए और फैसले लेने चाहिए। सुम्बुल के पिता ने गौतम, अंकित, शिव और अर्चना की तारीफ की और शालीन व टीना को गलत बताया। उन्होंने जाने से पहले सुम्बुल के लिए लिखी अपनी एक कविता भी सुनाई। दिन के अंत में टीना और शालीन एक-दूसरे से कहते नजर आए कि हमारी इमेज की तो वाट लग गई।

और पढ़ें...

BB16 ELIMINATION: बिग बॉस के घर से बेघर होने वाली पहली कंटेस्टेंट होंगी श्रीजिता डे! ट्रेंड कर रहा है नाम

LFW 2022 (Day 3): 40 पार की इन एक्ट्रेसेस के साथ रैंप पर नजर आईं सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड, 8 PHOTOS

'XXX' वेब सीरीज मामला: सुप्रीम कोर्ट ने लगाई एकता कपूर को फटकार, कहा- 'आप युवाओं का दिमाग दूषित कर रही हैं'

इस क्रिकेटर के साथ होटल में क्या करने पहुंचीं सारा अली खान! फ्लाइट में भी साथ आईं नजर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा