Bell Bottom: लारा दत्ता ने कैसे पाया इंदिरा गांधी का लुक, एक्ट्रेस ने बताई मेकअप की इनसाइड कहानी

Published : Aug 04, 2021, 03:07 PM IST
Bell Bottom: लारा दत्ता ने कैसे पाया इंदिरा गांधी का लुक, एक्ट्रेस ने बताई मेकअप की इनसाइड कहानी

सार

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और लारा दत्ता (Lara Dutta) की फिल्‍म 'बेल बॉटम' का ट्रेलर (Bell Bottom) मंगलवार को रिलीज हुआ। यह मूवी 19 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा जिस रोल की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो है इंदिरा गांधी का किरदार, जिसे लारा दत्ता ने निभाया है।

मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और लारा दत्ता (Lara Dutta) की फिल्‍म 'बेल बॉटम' का ट्रेलर (Bell Bottom) मंगलवार को रिलीज हुआ। यह मूवी 19 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा जिस रोल की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो है इंदिरा गांधी का किरदार, जिसे लारा दत्ता ने निभाया है। फिल्म में इंदिरा गांधी के रोल में लारा दत्ता को देख लोग हैरान हैं। यहां तक कि सोशल मीडिया पर उनका मेकअप करने वाले आर्टिस्‍ट की भी जमकर तारीफ हो रही है। लारा दत्ता ने इंदिरा गांधी का लुक पाने के लिए काफी मेहनत की है। इसके लिए उन्हें कई घंटे मेकअप आर्टिस्ट के साथ बिताने पड़ते थे।   

लारा दत्ता के मुताबिक, मुझे एक फोन आया जिसमें कहा गया कि हम एक फिल्म बना रहे हैं, जिसमें आपको इंदिरा गांधी का रोल निभाना है। ये सुनते ही मैंने स्‍क्र‍िप्‍ट देखे बिना ही इस रोल को फाइनल कर दिया। हालांकि, मैंने हां तो कह दी लेकिन असली जिम्मेदारी तो अब आने वाली थी क्योंकि मुझे जिसका रोल करना था वो एक पब्‍ल‍िक फ‍िगर हैं।

लारा दत्ता ने बताया कि इंदिरा गांधी का रोल निभाने के लिए मुझे उनक पर काफी रिसर्च और स्टडी करनी पड़ी। मैंने उनसे जुड़ी कई किताबें पढ़ीं, उनके वीडियो देखे, उनके बोलने, चलने और एक्सप्रेशन पर बारीकी से गौर किया। यहां तक कि उनकी तरह बोलने के लिए भी मुझे काफी मेहनत करनी पड़ी। 

लारा दत्ता के मुताबिक, मेरे साथ ही इस किरदार के लिए मेकअप आर्टिस्ट ने भी कड़ी मेहनत की है। मुझे इंदिरा गांधी का रोल देने के पहले कई बार लुक टेस्ट किया गया। इसके लिए मुझे मेकअप लगाकर कई बार अलग-अलग एंगल से तैयार किया गया। जब मेरा लुक फाइनल हो गया तो इसके बाद शूटिंग से पहले हर एक शॉट देने के लिए 4-4 घंटे प्रोस्थेटिक मेकअप कराना पड़ता था।

PREV

Recommended Stories

B Praak के घर गूंजी किलकारी, यूनिक नाम का किया खुलासा
Dhurandhar Day 15: रणवीर सिंह की मूवी का Box Office पर दे दनादन, कूट डाले इतने करोड़