
मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और लारा दत्ता (Lara Dutta) की फिल्म 'बेल बॉटम' का ट्रेलर (Bell Bottom) मंगलवार को रिलीज हुआ। यह मूवी 19 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा जिस रोल की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो है इंदिरा गांधी का किरदार, जिसे लारा दत्ता ने निभाया है। फिल्म में इंदिरा गांधी के रोल में लारा दत्ता को देख लोग हैरान हैं। यहां तक कि सोशल मीडिया पर उनका मेकअप करने वाले आर्टिस्ट की भी जमकर तारीफ हो रही है। लारा दत्ता ने इंदिरा गांधी का लुक पाने के लिए काफी मेहनत की है। इसके लिए उन्हें कई घंटे मेकअप आर्टिस्ट के साथ बिताने पड़ते थे।
लारा दत्ता के मुताबिक, मुझे एक फोन आया जिसमें कहा गया कि हम एक फिल्म बना रहे हैं, जिसमें आपको इंदिरा गांधी का रोल निभाना है। ये सुनते ही मैंने स्क्रिप्ट देखे बिना ही इस रोल को फाइनल कर दिया। हालांकि, मैंने हां तो कह दी लेकिन असली जिम्मेदारी तो अब आने वाली थी क्योंकि मुझे जिसका रोल करना था वो एक पब्लिक फिगर हैं।
लारा दत्ता ने बताया कि इंदिरा गांधी का रोल निभाने के लिए मुझे उनक पर काफी रिसर्च और स्टडी करनी पड़ी। मैंने उनसे जुड़ी कई किताबें पढ़ीं, उनके वीडियो देखे, उनके बोलने, चलने और एक्सप्रेशन पर बारीकी से गौर किया। यहां तक कि उनकी तरह बोलने के लिए भी मुझे काफी मेहनत करनी पड़ी।
लारा दत्ता के मुताबिक, मेरे साथ ही इस किरदार के लिए मेकअप आर्टिस्ट ने भी कड़ी मेहनत की है। मुझे इंदिरा गांधी का रोल देने के पहले कई बार लुक टेस्ट किया गया। इसके लिए मुझे मेकअप लगाकर कई बार अलग-अलग एंगल से तैयार किया गया। जब मेरा लुक फाइनल हो गया तो इसके बाद शूटिंग से पहले हर एक शॉट देने के लिए 4-4 घंटे प्रोस्थेटिक मेकअप कराना पड़ता था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।