'भेड़िया' डायरेक्टर अमर कौशिक की हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जो इससे पहले राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर 'स्त्री' और आयुष्मान खुराना स्टारर 'बाला' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म 'भेड़िया' (Bhediya) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। अमर कौशिक (Amar Kaushik) के निर्देशन में बनी इस फिल्म को 'स्त्री' (Stree) जैसी फ़िल्में बना चुके दिनेश विजान (Dinesh Vijan) ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में अभिषेक बनर्जी (Abhishek Bannerjee), वरुण शर्मा (Varun Sharma), दीपक डोबरियाल (Deepak Dobariyal) जैसे स्टार्स की अहम भूमिका है। ज्यादातर क्रिटिक्स की ओर से फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिला है। लेकिन आम दर्शकों के रिव्यू मिले-जुले आ रहे हैं। ज्यादातर दर्शक इसे पैसा वसूल बता रहे हैं तो कुछ ऐसे भी हैं, जो इसे बकवास बता रहे हैं। डालिए फिल्म को लेकर ट्विटर यूजर्स के रिव्यू पर एक नजर...
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने इस फिल्म को लुभावनी बताया है और साढ़े 3 स्टार दिए हैं। उन्होंने डायरेक्टर अमर कौशिक के काम की तारीफ़ की है। कॉन्सेप्ट की सराहना की है और VFX को भी शानदार बताया है। उन्होंने दर्शकों को देखने के लिए यह फिल्म रिकमंड की है।
ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन ने इस फिल्म को औसत बताया है। उनके मुताबिक़, फिल्म की कॉमेडी दर्शकों को हंसाने में फेल रही है। साथ ही यह डराने में भी सफल नहीं हुई है।अतुल मोहन ने इस ओर भी ध्यान दिलाया है कि इस फिल्म की अवधि को 30 मिनट कम किया जा सकता था। उनके मुताबिक़, सिर्फ VFX हैं, जो फिल्म को बचा सकते हैं। अतुल मोहन के मुताबिक़, फिल्म का क्लाइमैक्स बचकाना है और यह मानव और प्रकृति के बीच के संबंध को लेकर संदेश देने में भी सफल नहीं रही है।
केआरके (KRK) के नाम से मशहूर स्वघोषित फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान ने भेड़िया को टॉर्चर बताया है। उनके मुताबिक़, अगर आप यह सीखना चाहते हैं कि अरुणाचल प्रदेश के जंगल में सड़क कैसे बनाते हैं तो आपको यह फिल्म देखनी चाहिए। केआरके के मुताबिक़, डायरेक्टर ने खुद इंटरवल की जगह 'बच कर रहना इस फिल्म से' लिखा है। केआरके ने एक अन्य ट्वीट में फिल्म को डायरेक्टर के दिमाग की खुराफात बताया है। उन्होंने लिखा है, "जब लोग थिएटर तक नहीं आ रहे हैं, तब फिल्ममेकर्स को अच्छी फ़िल्में बनानी चाहिए। आप फिल्म बनाने की बजाय पैसा बनाने के लिए कॉरोपोरेट हाउसेस को बेवकूफ बनाने में व्यस्त हैं। आ थू...सिर्फ एक स्टार।"
ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म क्रिटिक सुमित कडेल ने भेड़िया को 4 स्टार दिए हैं। उन्होंने लिखा है, "भेड़िया शानदार क्रिएचर कॉमेडी है। अमर कौशिक ने मानव बनाम प्रकृति की अवधारणा को बेहद मनोरंजक तरीके से पेश किया है। VFX 3डी इफेक्ट्स के साथ वाकई वर्ल्डक्लास हैं। एक्स्ट्राआर्डिनरी क्लाइमैक्स के लिए आधा स्टार ज्यादा।जरूर देखें।"
एक इंटरनेट यूजर ने फिल्म देखने के बाद लिखा है, "भेड़िया मास्टर पीस है। 2022 की बेहतरीन फिल्मों में से एक। डरावने सीन के साथ मनोरंजक स्क्रीनप्ले इसकी खासियत हैं। वरुण धवन अपने परफॉर्मेंस के लिए नेशनल अवॉर्ड के हकदार हैं। कृति सेनन फिल्म की असली विलेन हैं, भेड़िया का श्राप नहीं। रेटिंग 4.5/5। प्रीडिक्शन 205 करोड़ नेट।"
एक यूजर ने रिव्यू लिखा है, "भेड़िया। 3 स्टार। फिल्म वरुण धवन के कंधों पर सवार है। अक्टूबर और बदलापुर के बाद मुझे उनका परफॉर्मेंस पसंद आया। अभिषेक बनर्जी और दीपक डोबरियाल अमेजिंग हैं। कृति सेनन ठीक-ठाक हैं। वीएफएक्स अमेजिंग हैं।"
एक यूजर ने लिखा है, "वरुण धवन भेड़िया में भेड़िया के रूप में। तीन शब्द...एंटरटेनिंग, इम्प्रेसिव, मैजिकल। वरुण धवन के परफॉर्मेंस में उनकी कड़ी मेहनत दिखती है। ट्रांसफॉर्मेशन सीन शानदार है। यह वरुण धवन की अब तक की सभी बेहतरीन फिल्मों में से एक है।"
एक इंटरनेट यूजर ने फिल्म को ढाई स्टार देते हुए लिखा है, "कोई हॉरर नहीं है। कॉमेडी एवरेज से भी नीचे है। नेचर और उत्तर पूर्व के स्टीरियोटाइप पर जबर्दस्ती का ज्ञान। VFX माइनस में हैं। ट्रांसफॉर्मेशन सीन घटिया हैं। एक्सपेक्टेड ट्विस्ट हैं। क्रेडिट के बाद के सीन बढ़िया हैं।"
एक यूजर का रिव्यू है, "भेड़िया घटिया परफॉर्मेंस और वेयरवुल्फ की घटिया नक़ल की कोशिश में 3rd क्लास सड़कछाप फिल्म बन गई है। घटिया आइटम नंबर 'ठुमकेश्वरी' के जरिए हिंदू भावनाओं का जबर्दस्ती मजाक बनाया गया है। ईश्वरी क्यों? क्या वे रसूल और आयशा जैसे शाब्दों से आइटम नंबर बना सकते हैं।"
एक यूजर ने लिखा है, "भेड़िया रिव्यू....यह एक मजेदार फिल्म थी। वीएफएक्स, एक्शन, कॉन्सेप्ट, कॉमेडी...खासकर अभिषेक बनर्जी और भेड़िया के रूप में वरुण धवन ने आग लगा दी। मजा आ गया कसम से।"
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी अरुणाचल प्रदेश में जीरो नाम की जगह से शुरू होती है, जहां रोड बननी है और यह प्रोजेक्ट भास्कर (वरुण धवन) को दिया गया है। भास्कर इस प्रोजेक्ट से ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट उठाना चाहता है और इसलिए वह रोड को जंगल के बीच से निकालने का प्लान बनाता है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब भास्कर को जंगल में एक भेड़िया काट लेता है और उसके बाद वह इच्छाधारी भेड़िया बन जाता है। कहानी में पांडा (दीपक डोबरियाल), जनार्दन (अभिषेक बनर्जी), जेमिन (पालिन कबाक) और डॉक्टर अनिका मित्तल (कृति सेनन) महत्वपूर्ण पात्र हैं। इच्छाधारी भेड़िया बना भास्कर खुद को कैसे वापस अपने असली रूप में लाता है? यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
और पढ़ें...
Cirkus Teaser: 180 करोड़ की कॉमेडी फिल्म में रणवीर सिंह का डबल डोज, जानिए कैसी है फुल स्टारकास्ट?
'दृश्यम 2' से पहले इन 7 फिल्मों में साथ दिखे अजय देवगन और तब्बू, 2 को छोड़ सभी हिट रहीं
'Hera Pheri 3' से अक्षय कुमार के निकलने पर इमोशनल हुए सुनील शेट्टी, बोले- मैं उन्हें मिस करूंगा
Exclusive: अनुपम खेर ने इस साल दीं 500 करोड़ कमाने वाली 3 HIT फ़िल्में, खुद खोला सक्सेस का राज