भूल भुलैया 2 के एक्टर कार्तिक आर्यन को फैंस ने हड़काया, कहा- सब कुछ आपके फेवर में है फिर क्यों...

कार्तिक आर्यन ने फिल्म शहजादा की नई रिलीज की तारीख का भी ऐलान किया है। यह फिल्म पहले इसी साल नवंबर में रिलीज होने वाली थी। इससे उनके फैंस भड़क गए हैं। कई ने तो उन्हें नसीहत भी दे डाली है। 

Rupesh Sahu | Published : Jul 16, 2022 12:24 PM IST / Updated: Jul 16 2022, 06:18 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क। कार्तिक आर्यन ( Kartik Aaryan) को लेकर उनके फैंस कुछ ज्यादा ही पजेसिव हो गए हैं. । उनकी गलती ना भी हो तो भी प्रशंसक उनकी खिंचाई कर देते हैं। दरअसल  आज यानि 16 जुलाई को  सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग फिल्म शहजादा (Shehzaada) से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है। एक्टर ने  फिल्म के लिए नई रिलीज की तारीख का भी ऐलान किया है। ये मूवी पहले इस साल नवंबर में रिलीज होने वाली थी। कार्तिक की पोस्ट के मुताबिक अब यह अगले साल (2023) की पहली तिमाही में रिलीज होगी। इस फिल्म को लेकर दी गई अपडेट को लेकर फैंस ने अपने रिएक्शन दिए हैं। कुछ यूजर्स ने इस पर पॉजिटिव एटीट्यूड दिखाया है, वहीं कुछ लोगों ने इस पर निराशा भी जताई है। 

कार्तिक ने शेयर की पिक्स
शनिवार दोपहर को, कार्तिक ने फिल्म से अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "#शहजादा रिटर्न्स होम (क्राउन इमोजी) 10 फरवरी 2023।" पिक्स में, एक मूवमेंट शॉट में कार्तिक कैमरे की ओर दौड़ते दिख रहे हैं। ये शॉट एक लेंस फ्लेयर फ्रेम का है जिससे इसका ज्यादातर हिस्सा धुंधला हो गया है।  शहजादा में कार्तिक के साथ कृति सनोन ( Kriti Sanon) भी हैं, जिन्हें कार्तिक ने अपने ट्वीट में क्रू के अन्य सदस्यों के साथ टैग किया है।

फैंस को पसंद आया कार्तिक का लुक
एक्टर के फैंस ने कहा कि उन्हें फिल्म में कार्तिक का लुक पसंद आया। एक फैन ने कार्तिक के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'धमाका से लेकर शहजादा तक ये इंटेंसिटी आप पर सूट करती है। एक अन्य ने ट्वीट किया, "मैं इसे पहले से ही सुपरहिट देख सकता हूं।" एक अन्य प्रशंसक ने ट्वीट किया, "यह आपकी पिछली फिल्मों से बड़ी हिट होगी... और इंतजार नहीं कर सकता।"

फैंस ने  कॉमेन्ट के जरिए जताई नाराज़गी
हालांकि, कई लोग कार्तिक को स्क्रीन पर देखने के लिए तीन महीने और इंतजार करने से नाखुश थे। एक नाराज फैंस ने ट्वीट किया, “इसे सस्पेंड क्यों किया गया !!! सब कुछ आपके फेवर में चल रहा है। जाओ और इसे कैच करो। ”  एक अन्य फैंस ने इसे ‘disappointed’ हैशटैग जोड़ा और लिखा, "एक साल में 2 फिल्में आइडल हैं। आपने इसे नवंबर 2022 की रिलीज़ के बीच में अच्छे डिस्टेंस के साथ रिलीज़ का मूड बनाया था, फिर सस्पेंड क्यों?"
 

शहजादा तेलुगु हिट अला वैकुंटापुरमलू की रीमेक है। 2020 की फिल्म में अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े मुख्य भूमिकाओं में थे और त्रिविक्रम श्रीनिवास द्वारा निर्देशित थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 260 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की थी। शहजादा रोहित धवन द्वारा निर्देशित है । शहजादा तेलुगु हिट अला वैकुंटापुरमलू की रीमेक है। 
ये भी पढ़ें-

नम्रता मल्ला को बिना मेकअप पहचानना हुआ मुश्किल, लाइट-कैमरा-एक्शन कहते हीनम्रता मल्ला को बिना मेकअप पहचानना हुआ मुश्किल, लाइट-कैमरा-एक्शन कहते ही
भोजपुरी एक्ट्रेस हर्षिका पूनच्चा ने पवन सिंह के साथ की थी फिल्मों में एंट्री, अब
भोजपुरी एक्ट्रेस हर्षिका पूनच्चा ने पवन सिंह के साथ की थी फिल्मों में एंट्री, अब

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Modi 3.0 : मंत्री बनने का था ऑफर, भाजपा सांसद ने खुद बताया क्यों कर दिया इंकार
EVM पर देश में फिर मचा घमासान, Elon Musk के बाद Rahul Gandhi और Akhilesh Yadav ने भी उठा दिए सवाल
Weather Update : भयंकर गर्मी से कब मिलेगी निजात, आखिर कब होगी बारिश
Kanpur Viral Video : ट्रैफिक सिपाही की सरेआम दबंगई, कार चालक पर बरसाया थप्पड़
NCERT किताब से हटा बाबरी मस्जिद का जिक्र, क्या हैं बड़े बदलाव जो उठ रहे गंभीर सवाल