सामने आया सैफ अली खान की Bhoot Police का नया पोस्टर, महीनेभर बाद रिलीज होगी फिल्म, इस दिन आएगा ट्रेलर

Published : Aug 17, 2021, 03:04 PM IST
सामने आया सैफ अली खान की Bhoot Police का नया पोस्टर, महीनेभर बाद रिलीज होगी फिल्म, इस दिन आएगा ट्रेलर

सार

सैफ अली खान और अर्जुन कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म भूत पुलिस का नया पोस्टर सामने आया है। फैन्स के लिए एक खुशखबरी यह भी है कि फिल्म का ट्रेलर 18 अगस्त को रिलीज हो रहा है। वहीं, फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 17 सिंतबर की रिलीज होगी।

मुंबई. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की मोस्ट अवेटेड फिल्म भूत पुलिस (Film Bhoot Police) का नया पोस्टर सामने आया है। पोस्टर में सैफ-अर्जुन के साथ जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) और यामी गौतम ( Yami Gautam)भी नजर आ रहे हैं। सामने आए पोस्टर में चारों स्वैग से चलते नजर आ रहे हैं। पोस्टर में जैकलीना डेनिम के जंपसूट पहने नजर आ रही है। वहीं सैफ कुर्ता- पजामा और जैकेट में दिख रहे हैं। वहीं, अर्जुन डेमिन जीन्स के साथ कुर्ता कैरी कर रखा है और उन्होंने जैकेट भी पहन रखी है। यामी गौतम बूट के साथ सफेद रंग की गाउन पहने दिख रही है।  वहीं, फैन्स के लिए एक खुशखबरी यह भी है कि फिल्म का ट्रेलर 18 अगस्त को रिलीज हो रहा है। 


अर्जुन कपूर ने फिल्म का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा- जब जिंदगी बने हॉन्टेड, #BhootPolice मोस्ट वांटेड हैं। #BhootPolice का ट्रेलर कल रिलीज हो रहा है, देखते रहिए! ये पहली बार है जब अर्जुन, सैफ के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। जैकलीन और यामी ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर किया है। बता दें कि फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 17 सिंतबर की रिलीज होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म पहले सिनेमाघरों में ही रिलीज होनी थी लेकिन मेकर्स ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए इसे ओटीटी पर ही  रिलीज करने का फैसला लिया। फिल्म के डायरेक्टर पवन कृपलानी है। बता दें कि फिल्म की शूटिंग पिछले साल हिमाचल प्रदेश में हुई थी। 


करीना कपूर ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर भूत पुलिस का टीजर शेयर किया था। उन्होंने टीजर शेयर लिखा था- भूत पुलिस का ट्रेलर 18 अगस्त को आने वाला है। एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- भुज के बाद दूसरी डिजास्टर फिल्म डिज्नी पर रिलीज होने वाली है। वहीं, कई फैन्स ने दिल और आग लगाने वाली इमोजी शेयर की थी। बता दें कि करीना इन दिनों पति सैफ और दोनों बेटों के साथ मालदीव में हॉलिडे एन्जॉय कर रही है। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

मर्दानी फ्रेंचाइजी के कौन हैं वो 3 भयानक चेहरे, जिनकी दहशत ने हिलाया दिल-दिमाग
Sunny Deol संग रिश्ते के सवाल पर भड़कीं सौतेली मां हेमा मालिनी, जानिए क्या कहा?