
मुंबई. फिल्मकार अनुभव सिन्हा और निर्माता भूषण कुमार अब मिलकर फिल्में बनाएंगे। इस जोड़ी की पहली फिल्म ‘थप्पड़’ होगी। इस फिल्म में तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में होंगी। फिल्म की कहानी महिला-पुरुष संबंध के आधार और लैंगिक समानता को केंद्र में रखकर बनाई जाएगी। यह कहानी एक पति और पत्नी के माध्यम से बताई जाएगी।
कुमार ने कहा, ‘‘मैं एक बार फिर अनुभव के साथ जुड़कर खुश हूं। वह न सिर्फ एक अच्छे फिल्मनिर्माता हैं बल्कि वह संगीत की भी अच्छी समझ रखते हैं। वह ऐसी फिल्में बनातें हैं जो समसामयिक होती हैं और उनकी फिल्मों से एक बहस शुरू होती है। मैं इस तरह के सिनेमा के लिए उनसे जुड़ने को लेकर आशान्वित हूं। हमें उम्मीद है कि हम मिल कर कुछ बेहतरीन विषय-वस्तु और संगीत वाली फिल्में बनाएंगे।’’
वहीं सिन्हा ने कहा कि जब दो रचनात्मक लोग साथ आते हैं तो ‘जादू’ होता है।
निर्देशक ने कहा, ‘‘मैं भूषण कुमार के साथ साझेदारी को लेकर आशान्वित हूं क्योंकि वह रचनात्मक स्वतंत्रता देते हैं और उन्हें पता है कि दर्शकों को क्या चीजें अच्छी लगेंगी और क्या नहीं।’’ कुमार और सिन्हा कई फिल्में साथ बनाने के लिए चर्चा कर रहे हैं और इसकी आधिकारिक घोषणा शीघ्र ही होगी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।