इंटरनेट यूजर्स के निशाने पर 'ब्रह्मास्त्र': रणबीर के 11 साल पुराने बयान समेत बायकॉट की 5 बड़ी वजह

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों बॉयकॉट ट्रेंड पर छाए हुए हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की अगली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का बॉयकॉट करने की मांग की जा रही है। इसके लिए सोशल मीडिया कई नए कारण भी खोज-खोजकर ला रहे हैं। इस खबर में जानिए उन्हीं कारणों के बारे में...

Akash Khare | Published : Aug 30, 2022 7:50 AM IST / Updated: Aug 30 2022, 06:16 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'बॉयकॉट शमशेरा', 'बॉयकॉट लाल सिंह चड्ढा', 'बॉयकॉट रक्षा बंधन', 'बॉयकॉट बॉलीवुड' समेत कई बॉयकॉट्स के बाद इन दिनों सोशल मीडिया पर 'बॉयकॉट ब्रह्मास्त्र' ट्रेंडिंग में है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की यह फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर को रिलीज होने जा रही है और इससे पहले यह बायकॉट गैंग के निशाने पर हैं। सोशल मीडिया यूजर्स रणबीर कपूर के पुराने-पुराने वीडियो खोदकर ला रहे हैं और उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। सिर्फ रणबीर ही नहीं, उनकी पत्नी आलिया भट्ट और उनके परिवार को भी बॉयकॉट ट्रेंड में घसीटा जा रहा है। फिल्म का कई वजहों से बॉयकॉट किया जा रहा है। इनमें से कुछ वजहें हम पहले से ही जानते हैं जिनमें करन जौहर का फिल्म प्रोड्यूसर होना, रणबीर और आलिया का स्टार किड होना और फिल्म के एक सीन में जूते पहनकर रणबीर की घंटी बजाना शामिल है। अब बॉयकॉट गैंग फिल्म का बॉयकॉट करने की कुछ नई वजहें लेकर आई है। इस खबर में जानिए वो नई वजहें...


पहली वजह : रणबीर का बीफ वाला बयान
सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर का 11 साल पुराना एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रणबीर बता रहे हैं कि उन्हें रेड मीट मटन और पाया खाना बहुत पसंद है। इसके अलावा वह ये भी कह रहे हैं कि उन्हें प्रतिबंधित मांस (बीफ) खाना भी बेहद पसंद है। ये वीडियो देखने के बाद नेटिजन्स इस फिल्म का बायकॉट करने की मांग करने लगे हैं। कुछ ने इसी की तर्ज पर एक मीम भी बना डाला। बता दें कि हाल ही में रणबीर फिल्म प्रमोशन के दौरान साउथ में ट्रेडिशनल वेज फूड खाते नजर आए थे।

दूसरी वजह : आलिया भट्ट की मां का पुराना बयान
फिल्म का बॉयकॉट करने की दूसरी वजह जो सामने आ रही है वह भी एक पुराना बयान ही है। यह 3 साल पुराना बयान आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान का है जिसमें उन्होंने कहा था कि वे अगर पाकिस्तान में रहतीं तो ज्यादा खुश होतीं। 

तीसरी वजह: आलिया के भाई राहुल भट्ट
गौरतलब है कि आलिया भट्ट के भाई राहुल भट्ट ने 26/11 हमले के मास्टर माइंड डेविड हेडली की मदद की थी। मेकर्स इस मामले को फिर से उछालते हुए फिल्म का बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही आलिया के पिता महेश भट्ट और बहन पूजा भट्ट को भी विवाद में घसीटा गया है।

चौथी वजह: फिल्म रॉकस्टार का यह सीन
सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर की 2011 में रिलीज हुई फिल्म 'रॉकस्टार' का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। फिल्म के इस सीन में वे मंत्रों के लहजे में गाली देते नजर आ रहे हैं। इस पर भी कई इंटरनेट यूजर्स ने आपत्ति जताई है।


पांचवी वजह: आलिया भट्ट का यह एड
इसके अलावा आलिया भट्ट के एक पुराने विज्ञापन पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। जिसमें उन्होंने कन्यादान की जगह कन्यामान करने की बात कही थी। विज्ञापन में आलिया भट्ट को दुल्हन के रूप में पेश करते हुए कन्यादान की परंपरा पर सवाल उठाए गए थे।

कई बार पोस्टपोन हुई इस फिल्म की रिलीज
बात करें फिल्म की तो रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय जैसे कलाकारों से सजी इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। वहीं इसे करन जौहर के धर्मा प्रोड्क्शन के बैनर तले बनाया गया है। कई सालों में ये फिल्म बनकर तैयार हुई है जिसके लिए मेकर्स ने करोड़ों रुपए फूंक दिए। फिल्म की रिलीज डेट भी कोविड के चलते गई बार पोस्टपोन की गई। अब जब 9 सितंबर 2022 को ये सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है तो मेकर्स के लिए बॉयकॉट ट्रेंड परेशानी का सबब बना हुआ है।

और पढ़ें...

29 की उम्र में किया डेब्यू, 17 साल में की 10 फिल्में, अब 46 की उम्र में यह एक्ट्रेस करवाती है बोल्ड फोटोशूट

एक ही दिन में नेटफ्लिक्स ने अनाउंस किए 8 नए प्रोजेक्ट्स, शाहरुख की बेटी से लेकर इरफान के बेटे तक आएंगे नजर

सिर्फ अंबानी ही नहीं, शाहरुख खान से लेकर राखी सावंत तक इन सेलेब्स का है दुबई में आलीशान घर

Share this article
click me!