- Home
- Entertainment
- Bollywood
- एक ही दिन में नेटफ्लिक्स ने अनाउंस किए 8 नए प्रोजेक्ट्स, शाहरुख की बेटी से लेकर इरफान के बेटे तक आएंगे नजर
एक ही दिन में नेटफ्लिक्स ने अनाउंस किए 8 नए प्रोजेक्ट्स, शाहरुख की बेटी से लेकर इरफान के बेटे तक आएंगे नजर
एंटरटेनमेंट डेस्क. ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने सोमवार को फिल्म्स डे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर नेटफ्लिक्स ने #HarDinFilmyOnNetflix टैग के साथ एक के बाद एक 8 बड़े प्रोजेक्ट्स की अनाउंसमेंट की। इसके साथ ही इनके फर्स्ट लुक भी रिलीज किए गए। इन प्रोजेक्ट्स में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की डेब्यू वेब सीरीज से लेकर इरफान खान के बेटे की डेब्यू वेब सीरीज तक शामिल है। इसके अलाव इसमें अनुष्का शर्मा की 'चकदा एक्सप्रेस', तब्बू और अली फजल की 'खुफिया' और सान्या मल्होत्रा की 'कटहल' समेत कई और वेब सीरीज और फिल्में हैं। इस खबर में जानिए इन सभी 8 प्रोजेक्ट्स के बारे में...

द आर्चीज
जोया अख्तर जल्द ही आर्चीज कॉमिक पर बनी फिल्म 'द आर्चीज' लेकर आने वाली हैं। इस फिल्म से बॉलीवुड में कई स्टार किड्स डेब्यू करेंगे। फिल्म के जरिए शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा डेब्यू कर रहे हैं।
क्वाला (Qala)
यह इरफान खान के बेटे बाबिल खान की डेब्यू फिल्म है। मेकर्स ने फिल्म से बाबिल और उनके अपोजिट नजर आने वाली एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी का भी लुक शेयर किया है। अनुष्का और कर्नेश शर्मा के प्रोडक्शन बैनर क्लीन स्लेट फिल्म्स तले बनी इस फिल्म से स्वास्तिका चक्रवर्ती भी नजर आएंगी।
कटहल
यह एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें सान्या मल्होत्रा पहली बार पुलिस के रोल में नजर आएंगी। फिल्म की कहानी दो कटहल के बारे में है। इसमें सान्या के अलावा राजपाल यादव और विजय राज भी नजर आएंगे।
चकदा एक्सप्रेस
अनुष्का शर्मा स्टारर झूलन गोस्वामी की बायोपिक 'चकदा एक्सप्रेस' भी नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज होगी। फिल्म से जुड़ा एक वीडियो नेटफ्लिक्स ने शेयर किया है। इस वीडियो में अनुष्का शर्मा को अपने झूलन गोस्वामी के रोल में देखा जा सकता है।
मोनिका ओ माय डार्लिंग
राजकुमार राव की फिल्म 'मोनिका ओ माय डार्लिंग' के फर्स्ट लुक को भी शेयर किया कर दिया गया है। इस फिल्म में उनके अलावा हुमा कुरैशी, राधिका आप्टे और सिकंदर खेर जैसे एक्टर्स भी नजर आएंगे।
चोर निकल के भागा
सनी कौशल और यामी गौतम स्टारर यह फिल्म एक्शन से भरी होने वाली है। फिल्म के फर्स्ट लुक से माना जा रहा है कि दोनों एक्टर्स फिल्म में चोर की ही भूमिका निभा रहे हैं।
प्लान ए प्लान बी
रितेश देशमुख लंबे समय बाद किसी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में नजर आने वाले हैं। इसमें उनके अपोजिट तमन्ना भाटिया नजर आएंगी। जहां रितेश फिल्म में डिवोर्स लॉयर बने हैं और तमन्ना एक मैचमेकर के किरदार में हैं।
खूफिया
तब्बू, अली फजल और वामिका गब्बी स्टारर इस फिल्म को डायरेक्शन विशाल भरद्वाज ने किया है। इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म के टीजर में तब्बू के अलावा आशीष विद्यार्थी, अली फजल और वामिका गब्बी भी नजर आए।
और पढ़ें...
सिर्फ अंबानी ही नहीं, शाहरुख खान से लेकर राखी सावंत तक इन सेलेब्स का है दुबई में आलीशान घर
बिकिनी पहने 'दयाबेन' का वीडियो हुआ वायरल, ट्रोलर्स ने पूछा- 'कहां गए आपके संस्कार ?'
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।