ओवैसी ने वापस मांगी मस्जिद तो बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में विवादित जमीन का असल मालिक रामलला विराजमान को माना है। वहीं मस्जिद के लिए 5 एकड़ जमीन अलग से देने का फैसला भी दिया था। हालांकि इस फैसले से ओवैसी बिल्कुल खुश नहीं है और वे लगातार इस फैसले के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं।

मुंबई. सलमान खान के टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के 13वें सीजन में शिरकत कर चुकी 'साकी साकी गर्ल' कोएना मित्रा अक्सर सोशल मीडिया पर समसामयिक मुद्दों पर अपने विचार रखती हैं। अब बिग बॉस से बाहर आने के बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है। दरअसल, ओवैसी ने पहले ट्वीट कर मस्जिद लौटाने की मांग की थी, जिसके बाद एक्ट्रेस ने उन्हें मुहतोड़ जवाब दिया। 

ओवैसी ने किया था ये ट्वीट

Latest Videos

ओवैसी ने ट्वीट में लिखा था, 'मुझे मेरी मस्जिद वापस चाहिए।' इसी ट्वीट के जवाब में कोएना ने भी एक ट्वीट किया और पोस्ट में लिखा, 'मुझे हमारे 40 हजार मंदिर वापस चाहिए, #IdiotOwaisi.' बता दें, ओवैसी का यह ट्वीट अयोध्या में राम जन्मभूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में विवादित जमीन का असल मालिक रामलला विराजमान को माना है। वहीं मस्जिद के लिए 5 एकड़ जमीन अलग से देने का फैसला भी दिया था। हालांकि इस फैसले से ओवैसी बिल्कुल खुश नहीं है और वे लगातार इस फैसले के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। 

 

बिग बॉस 13 का रह चुकी हैं हिस्सा 

वहीं, अगर कोएना के वर्क फ्रंट की बात की जाए तो हाल ही में उनका टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 13 को अलविदा कहा है। बिग बॉस के घर में कोएना के गेम को लोगों ने खूब पसंद किया था और एक्ट्रेस के घर से बाहर आने के बाद उनके फैंस काफी नाराज भी थे। कोएना के फैंस का कहना है कि वह घर में पीठ पीछे चुगली नहीं करती थीं। ट्विटर पर लोगों ने कहा था कि सलमान खान जबरदस्ती कोएना मित्रा को गलत ठहराने की कोशिश  कर रहे थे। फैंस का मानना था कि वो सच सबके मुंह पर ही बोल देती थीं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल