Bigg Boss 15: बिग बॉस हाउस में सलमान खान ने ली एंट्री, घरवालों को टास्क देकर कर दिया इमोशनल

बिग बॉस हाउस में सलमान खान ने घर के सदस्यों को मौका दिया कि वो 35 लाख में 15 लाख और जोड़ सकते हैं। विजेता की राशि 50 लाख रुपए हो सकते हैं, लेकिन इसके लिए एक टास्क करना होगा।

मुंबई. बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के सोमवार के एपिसोड में  सलमान खान (Salman Khan) अपने वादे के मुताबिक नजर आए। बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान अपने साथ ट्विस्ट के लेकर घर में दाखिल हुए। जैसे ही वो बिग बॉस के हाउस में एंट्री ली घरवाले उन्हें देखकर हैरान रह गए। कंटेस्टेंट्स उन्हें देखकर ज्यादा देर खुश नहीं रह पाए जब उन्होंने घर के अंदर आने का अपना मकसद बताया। इस हफ्ते बिग बॉस ने नहीं बल्कि खुद शो के मेजबान सलमान खान ने घरवालों को अपनी प्राइज मनी बढ़ाने के लिए एक टास्क दिया। दरअसल अभी तक घरवालों के पास सिर्फ 35 लाख रुपए जमा हुए हैं। 

सलमान खान ने घर के सदस्यों को मौका दिया कि वो 35 लाख में 15 लाख और जोड़ सकते हैं। विजेता की राशि 50 लाख रुपए हो सकते हैं, लेकिन इसके लिए एक टास्क करना होगा। लेकिन ये टास्क उमर, प्रतीक, निशांत, राजीव, तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा और शमिता शेट्टी को दिया गया। घर के वीआईपी सदस्यों को इससे दूर रखा गया। टास्क में  हर घरवाले की एक कीमत भी लगाई।

Latest Videos

इन सदस्यों ने रकम गंवाकर परिवार से की बात

वो टास्क था कि सदस्यों को अपने परिवार से बात करना है या फिर तय की गई राशि को बचाना है। उमर रियाज, राजीव अदातिया और प्रतीक सहजपाल ने राशि के बदले अपने परिवारवालों से बातचीत की। जबकि तेजस्वी प्रकाश, शमिता शेट्टी, निशांत, और करण कुंद्रा ने राशि को बचाया। उन्होंने घरवालों से बातचीत नहीं करके ये कुर्बानी दी। सलमान खान के बार-बार लालच देने के बावजूद इनलोगों ने विजेता के लिए राशि बचाई। इस दौरान सभी घरवाले भावुक नजर आएं। 

घर में हंगामा होने के आसार

बता दें कि इस हफ्ते घर से किसी को बेघर नहीं किया गया है। सभी घरवाले अपन टिकट टू फिनाले के लिए लड़ते नजर आएंगे। राखी सावंत पहले ही टिकट टू फिनाले में पहुंच गई हैं। आनेवाले एपिसोड हंगामा भरा होने वाला है। क्योंकि शो को जीतने में महज 4 हफ्ते बचे हैं, ऐसे में ट्रॉफी पाने के लिए घर का हर सदस्य प्लानिंग करता नजर आएंगे।

और पढ़ें:

CORONA POSITIVE होने के बाद बेटे तैमूर और जेह के साथ KAREENA KAPOOR क्वारंटाइन, BMC ने सील किया घर

Raj Kapoor Birth Anniversary: राज कपूर की दरियादिली ने बनाया उन्हें सबसे कामयाब शोमैन, सुनकर हैरान रह जाएंगे

‘तड़प’ की कामयाबी के बाद AHAN SHETTY गर्लफ्रेंड तान्या श्रॉफ के साथ निकले छुट्टी पर, ये सेलेब्स भी हुए स्पॉट

बिकिनी में ILEANA D'CRUZ ने समंदर में दिखाया सिजलिंग अदाएं, फैंस बोल-जलपरी हो क्या, हमेशा पानी में दिखती हो

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts