
एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान के टीवी शो 'बिग बॉस 16' की हर तरफ चर्चा बनी हुई है। घर में 16 कंटेस्टेंट्स बीते 12 दिन से साथ रह रहे हैं। कभी ये लड़ते हैं तो कभी इनके बीच प्यार नजर आता है। शो में 12वें दिन एक तरफ जहां प्रियंका और निम्रत ने अब्दु रोजिक का म्यूजिक वीडियो बनाया। वहीं दूसरी तरफ एमसी स्टैन और अर्चना गौतम के बीच बेवजह लड़ाई हुई। इस खबर में हम आपको 'बिग बॉस' के हर एपिसोड़ से जुड़ी ताजा अपडेट देते है तो चलिए बिना देर किए आपको बताते हैं बिग बॉस के घर में 12वें दिन क्या-क्या खास हुआ...
गौतम ने कन्फेस की टीना के लिए फीलिंग
12वें दिन की शुरुआत कॉफी पर विवाद से हुई। श्रीजिता ने जो साजिद को कॉफी दी उसमें दूध फट गया। इसके बाद श्रीजिता, अर्चना और प्रियंका के बीच कॉफी पर विवाद हुआ। इसके बाद टीना और शालीन एक दूसरे से रिलेशनशिप को लेकर बात करते नजर आए। बाद में शालीन ने गौतम से बात करते हुए यह कनफेस भी किया कि वे टीना के लिए कुछ फील करने लगे हैं।
प्रियंका ने जीता म्यूजिक वीडियो वाला टास्क
इसके बाद बिग बॉस ने घर में एक कॉम्पिटीशन रखते हुए प्रियंका और निम्रत को अब्दु रोजिक को लेकर म्यूजिक वीडियो बनाने का टास्क दिया। इस कॉम्पिटीशन को प्रियंका ने जीता। उन्हें 8 लोगों ने वोट दिए वहीं निम्रत को सिर्फ 6 वोट मिले।
प्रियंका ने अलॉट किए अपने हिसाब से बेडरूम
इस टास्क को जीतने के बाद बिग बॉस ने प्रियंका को यह विशेष अधिकार दिया कि वे घर पर मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स को अपने हिसाब से बेड रूम और बेड अलॉट कर सकती है। ऐसे में प्रियंका ने सबसे पहले शालीन को अर्चना के साथ रूम ऑफ 2 में शिफ्ट किया। हालांकि, उनके इस फैसले से किसी को कोई तकलीफ नहीं हुई सिवाय शालीन के।
स्टैन की गाली सुनकर अर्चना का चढ़ा पारा
दिन के अंत में एमसी स्टैन और अर्चना के बीच जंग छिड़ गई। इस बहस के दौरान स्टैन ने उन्हें बेवकूफ कहकर गाली दी। गाली सुनते ही अर्चना का पारा हाई हो गया और वो स्टैन को फाड़कर रख देने की धमकी देने लगीं। अर्चना बोलीं- 'मैं शेरनी हूं...ये शेरनी घायल हो गई तो कोई बचेगा नहीं।' अर्चना और स्टैन की लड़ाई देख बाकी घर वाले बीच बचाव में उतरे।
और पढ़ें...
BIGG BOSS 16: सेट से लीक हुआ शालीन भनोट का बदतमीजी भरा वीडियो, MBBS डॉक्टर का इस तरह किया अपमान
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।