Bigg Boss OTT: तो क्या शमिता के साथ ही उनकी मां को भी पसंद है ये कंटेस्टेंट, सुनंदा शेट्टी ने कही ये बात

‘बिग बॉस ओटीटी’ में सबसे ज्यादा जिस कपल की चर्चा होती है वो है शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और राकेश बापट। दोनों शो की शुरुआत से ही चर्चा में हैं। राकेश बापट कई बार शमिता को लेकर अपनी फीलिंग्स भी बयां कर चुके हैं। जब घर के सारे कंटेस्टेंट्स शमिता के अगेंस्ट हो गए थे तब भी राकेश उनके सपोर्ट में खड़े नजर आए।

मुंबई। ‘बिग बॉस ओटीटी’ में सबसे ज्यादा जिस कपल की चर्चा होती है वो है शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और राकेश बापट। दोनों शो की शुरुआत से ही चर्चा में हैं। राकेश बापट कई बार शमिता को लेकर अपनी फीलिंग्स भी बयां कर चुके हैं। जब घर के सारे कंटेस्टेंट्स शमिता के अगेंस्ट हो गए थे तब भी राकेश उनके सपोर्ट में खड़े नजर आए। दोनों की हल्की-फुल्की नोंकझोंक और प्यार दर्शकों को भी पसंद आ रहा है। इतना ही नहीं, शमिता की मां सुनंदा शेट्टी भी राकेश को पसंद करती हैं। 

 

हाल ही में, शमिता शेट्टी की मां सुनंदा शेट्टी ‘बिग बॉस’ के घर पहुंचीं और अपनी बेटी का हौसला बढ़ाया। उन्होंने ये भी कहा कि उनकी बड़ी बहन शिल्पा उन्हें बहुत मिस कर रही हैं। इसके बाद जब शमिता ने मां से पूछा कि वो राकेश के बारे में क्या सोचती हैं तो उन्होंने राकेश को जेंटलमैन बताया। सुनंदा ने कहा- कितना स्वीट इंसान है वो। जब शमिता ने मां से कहा कि घर के कंटेस्टेंट्स उन्हें ‘बॉसी’ बुलाते हैं तो उन्होंने कहा कि लोगों की बातों पर ध्यान मत दो।

शमिता की मां सुनंदा ने कहा- तुम्हें दूसरों के लिए खुद को बदलने की जरूरत नहीं है। मैं जानती हूं कि तुम कौन हो और दुनिया तुम्हारे बारे में क्या सोचती है। वो सोचती है कि आप एक रानी हैं, जो उनके दिल में बसी हुई हैं। मैं जानती हूं कि घरवाले तुम्हें बहुत-कुछ उल्टा-सीधा बोलते हैं और तुम उसे बिल्कुल भी डिजर्व नहीं करती हो, लेकिन उतार-चढ़ाव लाइफ का एक पार्ट है। 

बता दें कि शमिता शेट्टी और राकेश बापट कई बार रोमांस करते नजर आ चुके हैं। राकेश कई बार शमिता को सरेआम Kiss भी कर चुके हैं। यहां तक कि एक बार तो खुद शमिता ने राकेश को फोर्स किया था कि वो उन्हें अभी किस करें। कुछ दिनों पहले नेहा कक्कड़ शो में पहुंचीं थीं। इस दौरान नेहा ने बिग बॉस के घर में मौजूद सदस्यों से एक सवाल पूछा, जिसे सुन राकेश बापट खुद पर काबू नहीं रख सके और उन्होंने फौरन शमिता शेट्टी को सबके सामने Kiss कर लिया। ये देख वहां मौजूद नेहा कक्कड़ और बाकी कंटेस्टेंट भी हैरान रह गए।

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts