मां बनते ही बिपाशा बसु ने दिखाई अपनी बेटी की पहली झलक, नाम का खुलासा भी कर दिया

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने इसी साल अगस्त में सोशल मीडिया के जरिए खुलासा किया था कि वे पैरेंट्स बनने जा रहे हैं। उनके घर में यह खुशखबरी शादी के 6 साल बाद आई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) ने अपनी नवजात बच्ची की पहली झलक फैन्स के साथ साझा कर दी है। इसके साथ उन्होंने बेटी के नाम का खुलासा भी किया है। हालांकि, कपल ने बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है, बल्कि सिर्फ उसके नन्हे-नन्हे से पैर दिखाए हैं। बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, "Blessed." बाक़ी की जानकारी उन्होंने फोटो के ऊपर ही लिखी है।

यह भी पढ़ें : 43 साल की बिपाशा बसु ने दिया बेटी को जन्म, कोरोना के पहले से कर रही थीं मां बनने की कोशिश

Latest Videos

बिपाशा-करण ने बेटी का नाम देवी रखा 

बिपाशा और करण ने बेटी की तस्वीर पर सबसे पहले उसके जन्म की तारीख 12.11.22 डाली है और फिर उसके नाम का खुलासा किया है, जो है देवी बसु सिंह ग्रोवर। स्पष्ट है कि बिपाशा और करण ने बेटी को मां और पिता दोनों का सरनेम दिया है। खैर, आगे मैसेज में बिपाशा और करण ने लिखा है, "हमारे प्यार और मां के आशीर्वाद की शारीरिक अभिव्यक्ति अब यहां है और वह दैवीय है।"

बिपाशा-करण के दोस्त दे रहे बधाई

बिपाशा की पोस्ट देखने के बाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से उनके कलीग्स, दोस्त और प्रशंसक उन्हें बधाई दे रहे हैं। मसलन, सोनम कपूर ने बिपाशा को बधाई देते हुए लिखा है, "बधाई हो प्रिय बिपाशा। कितना प्यारा नाम है।" दिया मिर्जा ने लिखा है, "दुनिया में नन्ही बच्ची का स्वागत है। हमेशा ढेर सारा प्यार। तुमसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकती। हमारा आशीर्वाद है।" सोफी चौधरी ने बधाई देते हुए लिखा है, "सबसे अच्छी खबर। आप लोगों के लिए बेहद रोमांचित हूं। भगवान आपकी लिटिल एंजल पर आशीर्वाद बनाए रखे।" शमिता शेट्टी, सुरभि ज्योति, एजाज खान और आरती सिंह समेत कई अन्य सेलेब्स ने भी बिपाशा और करण को बधाई दी है।

66 साल बाद आई खुशखबरी 

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की शादी को 6 साल हो चुके हैं। अप्रैल 2016 में वे शादी के बंधन में बंधे थे।  एक रिपोर्ट में बिपाशा बसु ने खुलासा किया था कि प्रेग्नेंसी की कोशिश उन्होंने कोरोना महामारी से पहले कर दी थी, लेकिन अब जाकर वे बच्चा कंसीव कर पाईं। अगस्त में उन्होंने प्रेग्नेंसी का एलान किया था और 12 नवम्बर को मुंबई के एक अस्पताल में उन्होंने बेटी को जन्म दिया।

और पढ़े...

शाहरुख़ खान को मुंबई एयरपोर्ट पर एक घंटे तक रोका गया, जानिए आखिर ऐसा क्या कर बैठे SRK?

FLOP अक्षय कुमार क्यों हुए 'हेरा फेरी 3' से आउट? जानिए आखिर कैसे कार्तिक आर्यन ने मार ली बाजी?

सारा अली खान ने वैकेशन पर दिया ऐसा पोज कि भड़क गए लोग, बोले- थोड़ी तो सैफ अली खान की इज्जत रख लो

Box Office पर 'ब्लैक पैंथर' की जबर्दस्त ओपनिंग, अमिताभ की ऊंचाई समेत कई बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

मुसलमानों के खिलाफ प्रोजेक्ट है कि उन्हें अपने धर्म से दूर कर दिया जाए: , Asaduddin Owaisi
वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट-2025 में भारत से कैसे खुशहाल हैं पाकिस्तान-यूक्रेन-सीरिया जैसे देश?
Delhi Assembly में Parvesh Verma ने पूछा ऐसा सवाल कि भड़क गया Opposition, हुआ हंगामा
Patna: 'दिमाग की बत्ती नहीं जली' बिहार विधानसभा में जमकर गरजे Tejashwi Yadav
Jamnagar: Vantara से लौटे Salman Khan ने 2 बच्चियों से मिलाया हाथ, कहा- केम छो #shorts #salmankhan