
एंटरटेनमेंट डेस्क. हाल ही में मां बनीं एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। अस्पताल से घर लौटने के बाद बिपाशा ने बेटी देवी और पति करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) के साथ पैपराजी को पोज दिए। इस मौके पर का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।इसमें देखा जा सकता है कि बिपाशा बसु ने प्रिंटेड ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस पहनी हुई है, जबकि उन्होंने अपनी बेटी देवी को पिंक कलर के कंबल में लापता हुआ है। वहीं करण कैजुअल शॉर्ट और टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं।
12 नवम्बर को बिपाशा ने दिया बेटी को जन्म
बिपाशा बसु ने बीते शनिवार यानी 12 नवम्बर को मुंबई के एक अस्पताल में बेटी को जन्म दिया है। करण और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात का एलान किया था। उन्होंने अपनी एक पोस्ट में साझा मैसेज देते हुए पहले बच्ची की जन्म की तारीख (12-11-22) लिखी और फिर बताया कि उन्होंने बच्ची को माता-पिता दोनों का सरनेम देते हुए उसका नाम देवी बसु सिंह ग्रोवर रखा है। करण और बिपाशा ने फैन्स को खुशखबरी देते हुए मैसेज में आगे लिखा था, "हमारे प्यार और मां के आशीर्वाद की भौतिक अभिव्यक्ति अब यहां है और वह दैवीय है।"
अगस्त में बिपाशा ने अनाउंस की थी प्रेग्नेंसी
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने तीन महीने पहले अगस्त में अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक मैटरनिटी फोटोशूट शेयर किया था और उसके साथ भावुक पोस्ट भी लिखी थी।बिपाशा और करण ने अपने साझा मैसेज में लिखा था, "एक नया समय, एक नया फेज, एक नया उजाला हमारे जीवन के प्रिज्म में एक और अनूठा शेड जोड़ रहा है। हम पहले की तुलना में और ज्यादा पूर्ण हो रहे हैं। हमने इस लाइफ की शुरुआत अकेले-अकेले की। फिर हम एक-दूजे से मिले और तब से हम दो थे। इतना प्यार सिर्फ दो के लिए हमें थोड़ा ठीक नहीं लगा। इसलिए जल्दी ही हम जो कभी दो थे, तीन होने जा रहे हैं।"
8 साल पुराना ही बिपाशा-करण का रिश्ता
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के रिश्ते की बात करें तो यह वैसे तो 8 साल पुराना है, लेकिन पति-पत्नी के रूप में उन्हें 6 साल ही हुए हैं। 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'अलोन' के सेट पर बिपाशा बासु और करण सिंह ग्रोवर की लव स्टोरी शुरू हुई थी। फिल्म की रिलीज के लगभग एक साल बाद 30 अप्रैल 2016 को बिपाशा और करण ने शादी कर ली। प्रेग्नेंसी को लेकर बिपाशा ने एक बातचीत में बताया था कि उन्होंने महामारी से पहले इसकी कोशिश शुरू कर दी थी, लेकिन वे अब बेबी कंसीव कर पाईं।
और पढ़ें...
BOX OFFICE पर छाई अमिताभ बच्चन की ऊंचाई, सिर्फ 486 स्क्रीन पर रिलीज, फिर भी कर रही बंपर कमाई
सारा अली खान के साथ रिश्ते पर क्रिकेटर शुभमन गिल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- सारा का सारा सच...
इस साल इन 26 फिल्मों ने 100 करोड़ से 1235 करोड़ रुपए तक कमाए, 19 सिर्फ साउथ सिनेमा की
SHOCKING: भीड़ ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस को घेरकर की बदसलूकी, VIRAL हो रहा VIDEO
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।