
मुंबई. बिपाशा बसु (Bipasha Basu) के पति करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) 40 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 23 फरवरी 1982 को दिल्ली में हुआ था। पति के बर्थडे के मौके पर बिपाशा ने एक शानदार सरप्राइज पार्टी थ्रो की, जिसे देखकर करण खुसी से झूम उठे। अपने जन्मदिन के मौके पर करण ने केक काटे और मेहमानों और दोस्तों के साथ जमकर मजा किया। बिपाशा ने करण की पार्टी की ढेर सारी फोटोज अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है। वहीं उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें सरप्राइज पार्टी में पहुंचे करण यकीन नहीं कर पाए थे और अपने दोनों हाथों से चेहरा छुपाने लगे थे। बिपाशा ने वीडियो शेयर कर लिखा- प्यार भरे चेहरों को देखने की खुशी और गले मिलने की ताकत मतलब खुशियां। #happybirthdaymonkeyprince #grateful #Blessed. उनकी पोस्ट पर फैन्स के साथ सेलेब्स भी करण को बधाईयां दे रहे हैं।
लाइमलाइट से दूर है कपल
आपको बता दें कि करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आए है। दोनों लाइमलाइट से दूर अपनी पर्सनल लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं। आपको बता दें कि बिपाशा, करण की तीसरी पत्नी है। इससे पहले उन्होंने श्रद्धा निगम और जेनिफर विंगेट से शादी की थी। बिपाशा-करण की पहली मुलाकात फिल्म अलोन के सेट पर हुई थी। कुछ महीने एक-दूसरे को डेट करने के बाद बिपाशा दोनों ने शादी कर ली थी। बिपाशा, करण से चार साल बड़ी हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि करण से शादी करने के लिए उन्हें अपने परिवार को मनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी, क्योंकि करण की दो शादियां टूट चुकी थीं। इस कारण उनके घरवाले इस शादी के खिलाफ थे।
पेरेंट्स नहीं बनाना चाहते थे करण को दामाद
बिपाशा बसु ने बताया था- मैंने अपने माता-पिता से कहा कि मेरा जिस तरह का रिश्ता था वो काफी लंबा चला था। वो उसकी शादी से बहुत बड़ा था। मैंने सिर्फ कागज के टुकड़े पर साइन नहीं किया है। ऐसे में ये मुझे उससे अलग कैसे बनाता है। रिश्ता खत्म होने के बाद दिल टूट जाता है लेकिन वक्त के साथ-साथ चीजें बेहतर होने लगती है। सबकी अपनी जर्नी होती है और किसी के लिए भी ये कहना बहुत आसान होता है कि ओह.. ये तीसरी शादी है। नहीं चलेगा.. तलाक हो जाएगा। हालांकि, बाद में उनके पेरेंट्स मान गए थे और कपल ने 2016 में शादी की थी।
- करण सिंह ग्रोवर ने टीवी सीरियल सोलह श्रृंगार, दिल मिल गए, परिवार, जरा नचके दिखा और कुबूल है में काम किया है। इसके अलावा वो अलोन, हेट स्टोरी 3 जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। करण को पहचान सीरियल कुबूल है से मिली थी। 2018 में करण ने कसौटी जिंदगी की 2 से वापसी की थी। इसमें उन्होंने ऋषभ बजाज का किरदार निभाया था। हालांकि, ये शो भी कुछ दिनों बाद बंद हो गया था।
ये भी पढ़ें
आधी रात को बिना मेकअप बहन के घर कर पार्टी करने पहुंची Kareena Kapoor, नीतू सिंह सहित ये भी दिखे
ससुर Anil Ambani का हाथ थाम नई बहू ने रिसेप्शन में ली ग्रैंड एंट्री, लाल जोड़े में छा गई Tina Ambani
Bhagyashree ने जब पति को घुटनों पर बैठने को कर दिया मजबूर, फोटो शेयर करते हुए कही थी ये बात
Gangubai Kathiawadi : फीस के मामले में Alia Bhatt ने पछाड़ा इस सुपरस्टार को, इसको मिली सबसे कम रकम
शादी के बीच में ही Shibani Dandekar को Kiss कर बैठे Farhan Akhtar, सामने आईं वेडिंग की नई PHOTOS
आखिर ऐसा क्या हुआ कि Bhagyashree ने शादी के बाद तोड़ लिया था पति से रिश्ता, जानें फिर कैसे हुए पैचअप
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।