
मुंबई। नागरिकता संशोधन बिल (CAB) को लेकर बंगाल, असम समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों मे हिंसा जारी है। इस पर बॉलीवुड एक्टर्स भी रिएक्शन दे रहे हैं। एक्टर और फिल्म क्रिटिक केआरके (कमाल राशिद खान) ने भी इस मामले पर ट्वीट किया है। केआरके ने लिखा- "हमारे गृह मंत्री अमित शाह जी ने साफ कहा है कि मुसलमानों को भारत में डरने की कोई जरूरत नहीं। वो इस देश के नागरिक हैं और सरकार उन्हें बाहर नहीं कर रही है। यह बिल उन लोगों को नागरिकता देने के लिए है, जो जरूरतमंद हैं। इसलिए मुझे समझ नहीं आ रहा कि लोग इन नेताओं की बातों में आकर हिंसा, विरोध और आगजनी क्यों कर रहे हैं।"
कई लोगों ने किया केआरके के ट्वीट का सपोर्ट :
केआरके के इस ट्वीट पर यूजर्स के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। कई लोग तो उनके सपोर्ट में भी आ गए हैं। एक शख्स ने लिखा- ''भाई जी, कई नेताओं की राजनीति खत्म होने वाली है, तो झुंझलाहट में लोगो को भड़का कर अपने ही देश की संपत्ति का नुकसान करवा रहे हैं।'' वहीं एक और शख्स ने कहा- अब गुलाम लोग आपको भी भक्त बना देंगे।
वहीं मशहूर फिल्मकार अपर्णा सेन ने कहा, "हम केंद्र के कुछ फैसलों से सहमत नहीं हैं तो इसका विरोध करें लेकिन अपनी ही प्रॉपर्टी जलाकर हमें क्या मिलेगा। विरोध-प्रदर्शन करने की जरूरत तो है, लेकिन इस तरह नहीं।"
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।