नागरिकता संशोधन बिल पर बोला एक्टर, जब गृह मंत्री ने भरोसा दिलाया है तो हिंसा क्यों कर रहे लोग

नागरिकता संशोधन बिल (CAB) को लेकर बंगाल, असम समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों मे हिंसा जारी है। इस पर बॉलीवुड एक्टर्स भी रिएक्शन दे रहे हैं। एक्टर और फिल्म क्रिटिक केआरके (कमाल राशिद खान) ने भी इस मामले पर ट्वीट किया है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 15, 2019 11:40 AM IST / Updated: Dec 15 2019, 05:34 PM IST

मुंबई। नागरिकता संशोधन बिल (CAB) को लेकर बंगाल, असम समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों मे हिंसा जारी है। इस पर बॉलीवुड एक्टर्स भी रिएक्शन दे रहे हैं। एक्टर और फिल्म क्रिटिक केआरके (कमाल राशिद खान) ने भी इस मामले पर ट्वीट किया है। केआरके ने लिखा- "हमारे गृह मंत्री अमित शाह  जी ने साफ कहा है कि मुसलमानों को भारत में डरने की कोई जरूरत नहीं। वो इस देश के नागरिक हैं और सरकार उन्हें बाहर नहीं कर रही है। यह बिल उन लोगों को नागरिकता देने के लिए है, जो जरूरतमंद हैं। इसलिए मुझे समझ नहीं आ रहा कि लोग इन नेताओं की बातों में आकर हिंसा, विरोध और आगजनी क्यों कर रहे हैं।"

कई लोगों ने किया केआरके के ट्वीट का सपोर्ट : 
केआरके के इस ट्वीट पर यूजर्स के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। कई लोग तो उनके सपोर्ट में भी आ गए हैं। एक शख्स ने लिखा- ''भाई जी, कई नेताओं की राजनीति खत्म होने वाली है, तो झुंझलाहट में लोगो को भड़का कर अपने ही देश की संपत्ति का नुकसान करवा रहे हैं।'' वहीं एक और शख्स ने कहा- अब गुलाम लोग आपको भी भक्त बना देंगे। 

वहीं मशहूर फिल्मकार अपर्णा सेन ने कहा, "हम केंद्र के कुछ फैसलों से सहमत नहीं हैं तो इसका विरोध करें लेकिन अपनी ही प्रॉपर्टी जलाकर हमें क्या मिलेगा। विरोध-प्रदर्शन करने की जरूरत तो है, लेकिन इस तरह नहीं।"

Share this article
click me!

Latest Videos

ईरान युद्ध में उतरा तो दुनिया में मचेगा हाहाकार! आ जाएगा Oil और Gas का संकट
ईरान इजराइल के बीच अगर छिड़ी जंग तो क्या पड़ेगा भारत पर असर? Israel-Iran Conflict
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।