फिर से एक्शन मोड़ में नजर आएंगे सलमान, इतने देशों में शूट होगी ये फिल्म, इस एक्ट्रेस के साथ करेंगे रोमांस

Published : Sep 17, 2020, 06:50 PM IST
फिर से एक्शन मोड़ में नजर आएंगे सलमान, इतने देशों में शूट होगी ये फिल्म, इस एक्ट्रेस के साथ करेंगे रोमांस

सार

सलमान खान (salman khan) एक बार फिर जबरदस्त एक्शन मोड़ में नजर आने वाले हैं। दरअसल, उनकी टाइगर सीरिज की तीसरी फिल्म जल्दी ही फ्लोर पर आने वाली है। एक रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग 7 देशों में की जाएगी। इस बार भी सलमान, कैटरीना कैफ (katrina kaif) के साथ ही रोमांस करते नजर आएंगे। खबरों के मुताबिक फिल्म का बजट 250 करोड़ तक का बताया जा रहा है। वहीं, सलमान की फीस को लेकर भी अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। फिल्म को अगले साल क्रिसमस पर रिलीज करने की तैयारी है।  

मुंबई. दुनियाभर में कोरोना (cororna) की दहशत फैली हुई है। रोज इस वायरस की चपेट में हजारों लोग आ रहे है और कई लोग मौत के मुंह में जा चुके हैं। हालांकि, भारत में पूरी तरह से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे में आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए है। इसी बीच खबर है कि सलमान खान (salman khan) एक बार फिर जबरदस्त एक्शन मोड़ में नजर आने वाले हैं। दरअसल, उनकी टाइगर सीरिज की तीसरी फिल्म जल्दी ही फ्लोर पर आने वाली है। एक रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग 7 देशों में की जाएगी। इस बार भी सलमान, कैटरीना कैफ (katrina kaif) के साथ ही रोमांस करते नजर आएंगे।


बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म
सलमान की फिल्म एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इन फिल्मों की बदौलत सिल्वर स्क्रीन पर सलमान को भी जबरदस्त एक्शन करते देखा गया था। अब इसी फ्रेंचाइस के तीसरे पार्ट की तैयारी जोरों पर चल रही है। उनकी टाइगर 3 को बड़े स्केल पर बनाने की तैयारी है। फिल्म को बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म बताया जा रहा है। 


इन देशों में होगी शूट
रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म को सात देशों में शूट करने की तैयारी है। फिल्म को इंस्तांबुल, यूएई और अमेरिका में शूट किया जाएगा। इसके अलावा और भी कई दूसरे देशों में फिल्म की शूटिंग की जाएगी। पहले मेकर्स हर जगह की रेकी करेंगे और ये समझने की कोशिश करेंगे कि वहां पर शूटिंग संभव हो पाएगी या नहीं।


विलेन के लिए नए चेहरे की तलाश
ऐसा कहा जा रहा था कि इसकी घोषणा यश चोपड़ा के जन्मदिन पर की जाएगी। फिल्म से जुड़ा पोस्टर या फिर उसकी रिलीज डेट बताने की तैयारी थी लेकिन कोरोना को देखते हुए फिलहाल फिल्म की घोषणा को पोस्टपोन कर दिया गया। फिल्म सलमन और कैटरीना के अलावा विलेन के लिए एक नए चेहरे की तलाश भी की जा रही है।


250 करोड़ का बजट
टाइगर 3 का निर्देशन मनीष शर्मा कर रहे हैं और बतौर निर्माता आदित्य चोपड़ा फिल्म से जुड़े हुए हैं। आदित्य ने फिल्म की स्टोरीलाइन पर काफी काम किया है और उन्हें पूरा भरोसा है कि ये एक बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित होगी। खबरों के मुताबिक फिल्म का बजट 250 करोड़ तक का बताया जा रहा है। वहीं, सलमान की फीस को लेकर भी अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। फिल्म को अगले साल क्रिसमस पर रिलीज करने की तैयारी है।  

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Farhan Akhtar की इकलौती सुपरहिट फिल्म, जो 4 सुपरस्टार ने कर दी थी रिजेक्ट
Ikkis Box Office Day 8: धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ने पहले हफ्ते में कितना बजट निकाला?