77 साल की उम्र में एक्टर विजू खोटे का हुआ निधन, 'शोले' में 'कालिया' के रोल से मिली थी पहचान

विजू खोटे साल 1964 से फिल्मी दुनिया से जुड़े थे। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई मराठी और हिंदी फिल्मों में काम किया। 'शोले' फिल्म के अलावा उन्हें 'अंदाज अपना अपना' में उनके कैरेक्टर के लिए भी जाना जाता है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 30, 2019 5:40 AM IST / Updated: Sep 30 2019, 11:26 AM IST

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर विजू खोटे का सोमवार 30 सितंबर को 77 साल की उम्र में निधन हो गया। विजू लंबे समय से बीमार चल रहे थे उन्होंने अपने मुंबई के घर में आखिरी सांसें लीं। विजू खोटे के निधन की खबर से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है। फिल्मी जगत के लोगों के साथ उनके तमाम फैन्स काफी दुखी हैं। विजू खोटे ने फिल्म 'शोले' में 'कालिया' का आइकॉनिक कैरेक्टर प्ले किया था। उनके इस किरदार को काफी सराहा गया था। उनका वो किरदार आज भी लोगों के जहन में जीवित है। 

1964 में की थी करियर की शुरूआत

Latest Videos

विजू खोटे साल 1964 से फिल्मी दुनिया से जुड़े थे। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई मराठी और हिंदी फिल्मों में काम किया। 'शोले' फिल्म के अलावा उन्हें 'अंदाज अपना अपना' में उनके कैरेक्टर के लिए भी जाना जाता है। विजू खोटे को 'गब्बर 'के साथ करीब 7 मिनट का सीन मिला था, जिससे उन्होंने तहलका मचा दिया था। 

 

विजू खोटे की आखिरी फिल्म कौन सी थी?

विजू खोटे की आखिरी फिल्म 'जाने क्यों दे यारो' थी, जो कि साल 2018 में रिलीज हुई थी। विजू ने हिंदी और मराठी सिनेमा की तकरीबन 300 फिल्मों में काम किया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography